Advertisment

Sandhya Suri की फिल्म Santosh की रिलीज पर CBFC ने लगाई रोक, कहा...

ब्रिटिश-इंडियन फिल्म निर्माता संध्या सूरी (Sandhya Suri) की फिल्म 'संतोष' (Santosh) को लेकर एक निरशाजनक खबर सामने आई है. दरअसल संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष'...

New Update
CBFC banned the release of Sandhya Suri film Santosh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ब्रिटिश-इंडियन फिल्म निर्माता संध्या सूरी (Sandhya Suri) की फिल्म 'संतोष' (Santosh) को लेकर एक निरशाजनक खबर सामने आई है. दरअसल संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष', जो ऑस्कर अवॉर्ड में UK की तरफ से भेजी गई थी और वहां शॉर्टलिस्ट भी हुई थी, उसे अब इंडिया में रिलीज होना था. लेकिन केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड The Central Board of Film Certification (CBFC) ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है. सीबीएफसी का कहना है कि इस फिल्म में महिलाओं के प्रति गलत भावना, इस्लामोफोबिया और इंडिया पुलिस फोर्स में हिंसा दिखाई गई है, जिसका असर समाज पर पड़ेगा. मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार,  CBFC ने 'संतोष' की  रिलीज करने से पहले उसमें कई कट लगाने को कहे हैं, जो पुलिस फोर्स और कई सामाजिक मुद्दों से संबंधित हैं.  

फिल्म की डायरेक्टर संध्या सूरी ने कहा 

Director Sandhya Suri Reacts

CBFC की रोक पर फिल्म की राइटर और डायरेक्टर संध्या सूरी (Sandhya Suri)  ने सेंसर बोर्ड के फैसले को 'निराशाजनक' और 'दिल तोड़ने' वाला बताया है.  उन्होंने अपने बयान में  कहा, “ये हम सभी के लिए हैरानी वाला फैसला था क्योंकि मुझे नहीं लगा था कि फिल्म में दिखाए गए मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए हैं या दूसरी फिल्मों में पहले नहीं उठाए गए हैं.” उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने कटौती के लिए जो लिस्ट दी है, उन्हें मानना असंभव होगा.  “मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि फिल्म भारत में रिलीज हो.  मुझे नहीं लगता कि मेरी फिल्म में हिसा का महिमामंडन किया गया है.  इसमें सनसनीखेज कुछ भी नहीं.  यह फिल्म देश का दूसरा चेहरा दिखाती है. लेकिन इस फिल्म में हर किसी में मानवता है.”

फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने बताया

shahana gasawami

फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी (Shahana Goswami) ने बताया, “ सेंसर ने फिल्म को रिलीज करने के लिए कुछ जरूरी बदलावों की एक लिस्ट दी है और हमारी पूरी टीम उससे सहमत नहीं हैं  क्योंकि वो फिल्म में ज्यादा बदलाव करना चाह रहे हैं और इसलिए ये शायद भारत के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, ये बहुत दुख की बात है कि जिस फिल्म को स्क्रिप्ट लेवल पर सेंसर की मंजूरी मिल गई, उसे भारत में रिलीज करने के लिए इतने सारे कट और बदलाव की जरूरत पड़ रही है.”

क्या है कहानी

उत्तर भारत में बनाई गई इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जिसे उसके पति की मौत के बाद उसकी जगह पर पुलिस में नौकरी मिलती है और फिर उस महिला को एक दलित लड़की की हत्या का केस सौंपा जाता है. जांच- पड़ताल में क्या कुछ होता है, क्या ये केस कभी सोल्व होता है, या नहीं. इसे हल करते हुए परत दर परत क्या कुछ खुलता है, यहीं फिल्म की कहानी है. संध्या सूरी की ये फिल्म  जातिगत भेदभाव और यौन हिंसा जैसे मुद्दों को दिखाती है.

ग्रामीण उत्तर भारत के प्‍लॉट पर बनी इस फिल्‍म में शहाना गोस्वामी लीड रोल (संतोष सैनी) में हैं.  उनके अलावा फिल्‍म में सुनिता राजवार (Sunita Rajwar),  संजय बिश्‍नोई (Sanjay Bishnoi),  कुशल दुबे (Kushal Dubey),  नवल शुक्‍ला (Naval Shukla) और प्रतिभा अवस्‍थी (Pratibha Awasthi) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

santosh film

आपको बता दें कि फिल्म 'संतोष' (Santosh) का सबसे पहले Cannes फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था, जहाँ  इसकी खूब तारीफ हुई थी.  इसके बाद ये ‘बाफ्टा’ में  बेस्ट डेब्यू फीचर के लिए नॉमिनेट हुई थी.  एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी (Shahana Goswami) को इस फिल्म के लिए एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी दिया गया था.

CBFC banned the release of Sandhya Suri film Santosh

By PRIYANKA YADAV

Read More

Ground Zero Release Date: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' की रिलीज डेट का हुआ एलान, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट आउट

Salman Khan on Nepotism: बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस पर बोले Salman Khan, कहा- 'कभी Kangana Ranaut की बेटी आएंगी, उनको भी...'

Peddi First Look: Ram Charan और Janhvi Kapoor की फिल्म का नाम आया सामने, मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक पोस्टर

Salman Khan ने की Sanjay Dutt संग फिल्म करने की पुष्टि, बोले- 'फिल्म देहाती और अगले लेवल की होगी'

Advertisment
Latest Stories