Advertisment

Filmfare OTT Awards 2024 में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे सेलेब्स

बीती रात रविवार को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के पांचवें एडिशन का जश्न मनाया गया. जहाँ सितारों ने अपने बेहतरीन लुक्स से रेड कार्पेट पर तबाही मचा दी...

New Update
 Filmfare OTT Awards 2024 में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे सेलेब्स
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीती रात रविवार को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के पांचवें एडिशन का जश्न मनाया गया. जहाँ सितारों ने अपने बेहतरीन लुक्स से रेड कार्पेट पर तबाही मचा दी. इस अवार्ड इवेंट में करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे, नितांशी गोयल, हुमा कुरैशी, मनीषा कोइराला, स्पर्श श्रीवास्तव और विजय वर्मा समेत कई फेमस सेलिब्रेटीज ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इनके लुक्स में ग्लैमर का तड़का था. जिसने सबको इनका दीवाना बना दिया.  

Celebs arrived in one better look than the other at  Filmfare OTT Awards 2024

करीना कपूर

K

करीना कपूर खान इस अवॉर्ड नाइट में सब्यसाची की सिल्वर साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने साड़ी को बेज स्कूप-नेक, बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, था. जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. इस लुक में करीना ने अपनी एसेसरीज को मिनिमल रखा था और डायमंड की स्टड इयररिंग की एक पेयर और एक स्टेटमेंट रिंग के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था. करीना इस लुक में बेहद सेक्सी लग रही थीं.

अनन्या पांडे

DRF

कॉल मी बे एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस अवॉर्ड नाइट के लिए एक ऑफ-शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले सिल्वर शिमर डिटेलिंग वाला गाउन कैरी किया था. अनन्या इस फिगर-हगिंग बॉडीकॉन फिट गाउन में सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

करिश्मा तन्ना

y

करिश्मा तन्ना इस इवेंट में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो वेस्ट लाइन पर ट्रांसपेरेंट थी. एक्ट्रेस के आउटफिट में थाई हाई स्लिट उनके स्टाइल को और ज्यादा ग्लैमरस बना रही थी. करिश्मा इस ड्रेस में काफी हॉट भी लग रही थी.

संजीदा शेख

y

हीरामंडी की एक्ट्रेस संजीदा शेख भी इवेंट में पहुँची. उन्होंने वन शोल्डर शिमरी क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था. वह इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

डेजी शाह

hi

इस इवेंट में एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर डेजी शाह ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस में वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने अपने हेयर को ओपन छोड़ा हुआ था. वहीँ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी कैरी की थी. इसके साथ ही उनके हाथ में एक बटरफ्लाई रिंग भी थी.

सोनाक्षी सिन्हा

l

सोनाक्षी सिन्हा इस इवेंट में बोल्ड पावर शोल्डर और टाई-ऑन डिटेलिंग के साथ ब्लैक टॉप में पहुँची थी. वह इस ड्रेस में काफी जंच रही थी. उन्होंने इसे मैचिंग पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर किया था. इस आउटफिट में वह काफी स्टाइलिश भी लग रही थीं.

राजकुमार राव और पत्रलेखा

h

राजकुमार राव भी अपनी पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल के साथ इस इवेंट में पहुंचे. दोनों की जोड़ी उनके फैंस को बेहद पसंद आई. साथ ही दोनों ने अपने लुक से फैंस और पैप्स का दिल ही जीत लिया.  

मनीषा कोइराला

;

मल्लिकाजान उर्फ मनीषा कोइराला भी इस अवॉर्ड फंक्शन में काफी खूबसूरत लुक में पहुंची थीं. उन्होंने इवेंट के लिए गोल्डन डिटेलिंग के साथ लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता, पलाज़ो पैंट और एक ऑर्गेंजा दुपट्टा को चुना था. अपने इस लुक से वह सभी को मात दे रही थी.

प्रियामणि

k

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियामणि ने भी फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में अपने शानदार लुक से फैंस को खूब इंप्रेस किया. इस खास मौके पर प्रियामणि ने भी ब्लैक आउटफिट को चुना. साथ ही हल्के मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था.

अलाया फर्नीचरवाला

k

बॉलीवुड एक्टर अलाया एफ हमेशा अपने स्टाइल से फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं. इस इवेंट के लिए उन्होंने ब्लैक आउटफिट चुना, जिसमें उनके ग्लैमरस लुक ने एक बार फिर से फैंस को अपना दीवाना बना दिया.

प्रियंका चहर चौधरी और श्रिया पिलगांवकर

u

ओटीटी की मशहूर एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर (ताजा खबर) और प्रियंका चहर चौधरी (बिग बॉस प्रतियोगी) ने इस इवेंट में खूबसूरती के जलवे बिखेरे. इस दौरान श्रिया को पिंक कलर के गाउन में स्पॉट किया गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वही, प्रियंका ने खुद को शोल्डरलेस ब्लैक आउफिट में स्टाइल किया था. इसमें प्रियंका की खूबसूरती देखते बन रही थी. 

फरदीन खान

हीरामंडी एक्टर फरदीन खान इस इवेंट में काफी डैपर लुक में पहुंचे थे. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक पेंट पेयर की थी. फरदीन ने रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए जमकर पोस दिए.

अभिषेक बनर्जी

u

‘स्त्री 2’ के  एक्टर अभिषेक बनर्जी इस अवॉर्ड फंक्शन में ऑल व्हाइट लुक में पहुंचे थे. वे काफी डैशिंग लग रहे थे.

श्वेता बसु

अभिनेत्री श्वेता बसु रेड कार्पेट पर डीप नेक ब्लैक आउफिट में नजर आईं. इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती देख लोगों की आंखें उनपर टिक  गईं.

नितांशी गोयल

hu

‘लापता लेडीज’ अभिनेत्री नितांशी गोयल फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में शामिल होने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने एक खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था.

मनीष मल्होत्रा

fg

इवेंट में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी ब्लैक ब्लेजर के साथ ब्लैक पैंट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे.

दिव्या दत्ता और  हुमा कुरैशी

jk

y

दिव्या दत्ता अवॉर्ड फंक्शन में ब्लैक साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पेयर कर पहुंची थीं. वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान हुमा कुरैशी ने भी गोल्डन ड्रेस में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा.

मिनाक्षी शेषाद्री

h

90 के दशक की एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्री भी इस इवेंट में पहुँची थी. वह में गोल्डन साड़ी में अपना जलवा बिखेर रही थी.

वेदांग रैना

yu

‘जिगरा’  स्टार अभिनेता वेदांग रैना ने भी फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में भाग लिया.  इस दौरान ने खुद वेदांग को ब्लैक पैंट-कोट में स्टाइल किया.

आर माधवन

शैतान फिल्म के एक्टर आर माधवन ने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई.

लक्ष्य और स्पर्श श्रीवास्तव

df

रेड कार्पेट पर ओटीटी के सितारे दिखाई दिए. एक्टर लक्ष्य क्लासिक ब्लैक सूट में नजर आएं. वहीँ  स्पर्श श्रीवास्तव अपने बोल्ड लेदर लेटेक्स आउटफिट और ट्रेंडी चश्मे के साथ अलग ही लुक में छाए हुए थे.  

h

‘दंगल’ और ‘बधाई हो’ की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी इवेंट में पहुँची थी. उनके अलावाइस इवेंट में कई और सितारे जैसे मोना सिंह, विजय वर्मा, गुलशन देवैया, जयदीप अहलावत, रसिका दुग्गल, इशिता राज शर्मा, मायरा खान और रवि किशन  नज़र आए.

आपको बता दें कि यह अवार्ड कार्यक्रम ओटीटी की दुनिया में किए गए बेहतर कार्यों और कलाकारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है.

written by PRIYANKA YADAV

Advertisment
Latest Stories