/mayapuri/media/media_files/2025/01/24/zXrOGp4ZMu4vyECQEFIw.jpg)
कोई भी फिल्म अपनी रिलीज से पहले प्रोमो, लुक, ट्रेलर और पोस्टर से अगर दर्शकों को प्रभावित कर लेती है तो समझा जाता है फिल्म बाजी मार ले जाएगी. आगामी 14 फरवरी 2025 को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'छावा' के लिए पॉजिटिव स्मेल आनी शुरू हो गयी है. मडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा का लुक व पोस्टर मेकर ने रिलीज किया है जो ऐसा ही संकेत दे रहा है, जिसे देखकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गयी है.
'छावा' के सितारे हैं विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह और अक्षय खन्ना. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे मराठा शासक छत्रपति शंभाजी महाराज की पीरियोडिक कहानी है. फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास 'छावा' पर आधारित है. जिसको हिंदी में लिखा है ऋषि विरमानी और लक्ष्मण उतेकर ने.
'छावा' का मतलब मराठी भाषा में होता है शेर का जबड़ा- जो शंभाजी महाराज के लिए कहा जाता था. फिल्म में शंभाजी महाराज को रोल किया है विक्की कौशल ने. रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में हैं और फिल्म के खल पात्र हैं अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में. फिल्म कम्पनी ने तीनों मुख्य कलाकारों का लुक पोस्टर जारी किया है जो बहुत खिंचाव भरा है.
विक्की कौशल के चार पोस्टर बारी बारी आते हैं जिनपर कैप्शन है - "अग्नि भी वह, पानी भी वह, तूफान भी वह, शेर शिवा का छावा है." इन पोस्टरों में विक्की कौशल शंभाजी महाराज के गेटअप में ह. एक मे वह दो तलवार पकड़े हैं, एक मे वह गर्जना की मुद्रा में तलवार और ढाल के साथ हैं और एक पोस्टर में वह सफ़्रान पोषक मे धनुष और तीर को इंगित हैं. इसीतरह रश्मिका मंदाना भी रानी के रूप में भारी सारी और भारी गहनों से भरी शाही रूप में हैं और एक पोस्टर में गम्भीर मुद्रा में हैं गहरे भावनात्मक हालात में, आंखों में आंसू भरे हैं,वह लाल सारी में हैं. रश्मिका के पोस्टर पर कैप्शन है behind every great king, there stands a queen of unmatched strength (हर बड़े राजा के पीछे एक शक्तिशाली रानी खड़ी होती है.)
और, सबसे ज्यादा चर्चा है अक्षय खन्ना के औरंगजेब रूप की. उनके दोनो लुक में एक मे सिर पर क्राउन है दूसरा खुले बालों का है. अक्षय खन्ना इस लुक में लोगों को अमिताभ बच्चन की याद दिला रहे हैं. अधिकतर लोगों को अक्षय खन्ना के यह लुक इतना पसंद आरहा है कि इस फिल्म से उनके दुबारा चमकने की बात कही जा रही है. फिल्म रिलीज होने तक दर्शकों के दिमाग मे अपनी तस्वीर बना ले तो समझा जाता है कि फिल्म कमाई करेगी. 'छावा' वैसा ही संकेत दे रही है.
Read More
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह
'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील
हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Priyanka Chopra
Akshay Kumar ने कॉमेडी फिल्म Hera Pheri 3 पर दिया बड़ा अपडेट