/mayapuri/media/media_files/2025/03/28/j54CzXz0J1uHTb6niBI4.jpg)
बुधवार, 26 मार्च को मुंबई के आलीशान सहारा स्टार होटल में चौथे रेडियो सिटी आइकन अवार्ड्स 2025 (Radio City Mumbai Icon Awards) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस भव्य आयोजन में कई फ़िल्मी और ओटीटी सितारों ने अपने ग्लेमर का जलवा बिखेरा. आइये जाने कि इस इवेंट में कौन किस लुक में नज़र आया.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha)
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी वाइफ पत्रलेखा (Patralekha Paul) के साथ नजर आए. इस इवेंट में पत्रलेखा इंडियन आउटफिट में नज़र आई. इसके साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स भी पहने थे. वहीँ राजकुमार कोट-सूट में देखे गए.
अदा शर्मा (Adah Sharma)
इस कार्यक्रम में फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा ब्लैक शोर्ट ड्रेस में नज़र आई. अपनेलुक के साथ उन्होंने ब्लू कलर का मिक्स मैच ब्लेजर और और ब्लैक लॉन्ग बूट्स कैरी किए थे.
रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra)
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ‘रेडियो सिटी आइकन अवार्ड्स 2025’ में हॉट पिंक एंड गोल्डन डिज़ाइनर आउटफिट में देखी गयी. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
चुम दरांग (Chum Darang)
बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग भी इस इवेंट में ब्लैक ऑउटफिट में कहर बरपाती नजर आई. इस लुक में वे काफी ग्लेमरस लग रही थी. उन्हें बेस्ट आईकोनिक टीवी एक्टर का अवार्ड दिया गया.
एली अवराम (Elli AvrRam)
खूबसूरत एक्ट्रेस एली अवराम इस कार्यक्रम में रेड साड़ी में नज़र आई. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रीन चोकर भी पहना था. साथ ही बालों में बन बनाया हुआ था. एली का यह लुक बेहद शानदार था.
न्यारा बनर्जी (Nyra Banerjee)
इस दौरान टीवी एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी को ओरेंज डिज़ाइनर ड्रेस में देखा गया. उनका यह लुक काफी ग्लेमरस था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोल्डन ब्रेसलेट कैरी किया था.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
इस मौके पर बिग बॉस 18 में दिखाई देने वाली सारा अरफीन खान डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आई. उनका यह लुक काफी अलग था.
पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan)
खूबसूरत पश्मीना रोशन इस कार्यकम में वाइट डीप नेक गाउन में नज़र आई.
विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh)
‘छावा’ (Chhaava) फिल्म से चर्चा में आए विनीत कुमार सिंह भी इस इवेंट में स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए.
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar)
इस कार्यक्रम में नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ भी शामिल हुए.
वरुण सूद (Varun Sood)
इस इवेंट में वरुण सूद सफ़ेद शर्ट में दिखाई दिए.
इस फ़िल्मी सितारों के अलावा इस कार्यक्रम में मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) और ताहा शाह (Taha Shah) और गजराज राव (Gajraj Rao) सहित कई अन्य सेलेब्रिटीज़ भी नज़र आए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh
Tags : MANY CELEBS ATTEND RADIO CITY MUMBAI ICON AWARDS 2025 | radio city mumbai icon awards 2025 full video | radio city mumbai icon awards 2025 - uncut