CITADEL Honey Bunny के प्रीमियर में लगा सितारों तांता, गायब रहे साकिब ब्यूटीफुल एंड टेलेंटटिड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और बॉलीवुड के डैशिंग हीरो वरुण धवन की आगामी एक्शन वेब शो 'सिटाडेल: हनी बनी' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है... By Mayapuri Desk 07 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ब्यूटीफुल एंड टेलेंटटिड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और बॉलीवुड के डैशिंग हीरो वरुण धवन की आगामी एक्शन वेब शो 'सिटाडेल: हनी बनी' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. सीरीज के रिलीज से पहले सेलेब्रिटिज के लिए मुंबई में मंगलवार को इसका प्रीमियर लॉन्च रखा गया. इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे नजर आए. ‘सिटाडेल- हनी बनी’ के प्रीमियर लॉन्च इवेंट में कौन- कौन आया, आइए जानते हैं. 'सिटाडेल: हनी बनी' के प्रीमियर लॉन्च में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सिल्वर ऑफ शोल्डर बॉडीकोन गाउन में अपनी अदा दिखाती नज़र आई. वही इस शो के हीरो वरुण धवन इवेंट में ब्लैक सूट में पहुंचे. सिटाडेल की बाल कलाकार काश्वी मजमुंदर ब्लू प्रिंसेस गाउन में इवेंट में पहुँची. उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज़ भी दिए. वही बिग बॉस 13 में नज़र आने वाली एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ब्लैक लेदर पैंट और टॉप में सिटाडेल- हनी बनी के प्रीमियर में पहुँची. वहीँ अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर की अफवाह में शामिल एक्ट्रेस निमरत कौर ने रेड बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी. जिसके गले पर एक फ्लावर चोकर बना था. इस मौके एक्ट्रेस कृतिका कामरा भी एक रेड बो-स्टाइल गाउन में पोनिटेल बनाए प्रीमियर में नजर आई. उनके इस गाउन में एक साइड कट भी था. इसके अलावा ‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज की एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी भी इस इवेंट में एक फ्लोरल ड्रेस में नज़र आई. फिल्म रॉकस्टार की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी भी इस मौके पर मौजूद थी. उन्होंने एक लाइट ब्लू कलर का जंपसूट पहना था. उनका यह लुक काफी कूल था. ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन भी इस प्रीमियर में पहुँची थी. अंजनी ने ब्लैक एंड वाइट बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी. मिर्जापुर फेम रसिका दुग्गल भी एक ब्लैक बैकलेस आउटफिट में नज़र आई. वहीँ नेहा धूपिया ब्लैक टॉप और बैगी पैंट पहने हुए कूल लुक में दिखी. ‘गुटर गूँ,’ में वेब सीरीज की एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर भी इस इवेंट में मौजूद थी. उन्होंने फ्लोरल ड्रेस पहनी थी. वहीँ बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाशन रेड शोर्ट ड्रेस में पहुँची. वहीँ एक्ट्रेस अवनीत कौर को भी इस इवेंट में स्पोर्ट किया गया. उन्होंने रेड टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी, जिसमें वह काफी हॉट लग रही थी. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर प्रीमियर में ब्लैक टीशर्ट एंड ब्लैक जीन्स में पहुंचें थे. वहीँ सिंघम अगेन के विलेन अर्जुन कपूर भी ब्लैक टीशर्ट और ग्रे पैंट पहने इस इवेंट में नज़र आए. इस मौके पर आदित्य रॉय कपूर भी कैजुअल लुक में देखे गए. इसके अलावा निमित दास, शिवांकित सिंह परिहार, मुकुल चड्डा, मनीष पॉल, एजाज़ खान, सन्नी हिंदुजा, नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, आदित्य रॉय, आदर्श गौरव और नितेश तिवारी और डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी भी ‘सिटाडेल- हनी बनी’ प्रीमियर में शामिल हुए. इस शो को देखने के बाद एक्ट्रेस निमरत ने इस पर रिव्यू भी दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'टीम #CitadelHoneyBunny को इस शानदार, जबरदस्त सफर के लिए बधाई… हर पल को बेहद एन्जॉय किया!! यह धारदार, हटके, दमदार और बेहतरीन है!!!' प्रीमियर पर क्यों नहीं शामिल हुए साकिब? रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेलर में नजर न आने की वजह से साकिब सलीम नाखुश है. इसी वजह से वह सिटाडेल- हनी बनी प्रीमियर में नहीं दिखे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साकिब फिलहाल गोवा में हैं. आपको बता दें कि 'सिटाडेल: हनी बनी' स्पाई एक्शन वेब शो है. इसे सीता आर मेनन और राज एंड डीके ने लिखा है. वहीँ राज एंड डीके ने ही इसका भी डायरेक्शन किया है. राज एंड डीके इससे पहले सुपरहिट फिल्म स्त्री में अपना कमाल दिखा चुके है. इसके अलावा वह फैमिली मैन, गन्स एंड गुलाब्स, मोनिका ओह माई डार्लिंग और रक्तबीज जैसी हिट सीरीज और फिल्में भी बना चुके हैं. 'सिटाडेल हनी बनी' को हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर रूसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है, जो इससे पहले फैमिली मैन, गन्स एंड गुलाब्स, मोनिका ओह माई डार्लिंग और रक्तबीज जैसी हिट सीरीज और फिल्में बना चुके हैं. ‘सिटाडेल- हनी बनी’ शो में वरुण और सामंथा के अलावा के के मेनन, सिमरन बग्गा, सिकंदर खेर, साकिब सलीम और Emma Canning हैं. ये 7 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. by PRIYANKA YADAV Read More: विक्रांत मैसी स्टारर 'The Sabarmati Report' का ट्रेलर आउट करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार Ranbir Kapoor की 'Ramayana' पार्ट 1 और 2 का हुआ एलान हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article