/mayapuri/media/media_files/2025/11/27/de-de-pyar-de-2-2025-11-27-14-44-03.jpg)
‘मलाल’ (Malaal) से बॉलीवुड में कदम रखने वाले मीज़ान जाफरी (Meezaan Jafri) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), आर. माधवन (R. Madhavan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जावेद जाफरी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब सराहा. हाल ही में मीज़ान ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार, को-स्टार्स के साथ अनुभव और फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातों पर खुलकर बातचीत की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा....
/mayapuri/media/post_attachments/iedb/movies/images/mobile/listing/medium/de-de-pyaar-de-2-et00391156-1763350315-627148.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/30191446/meezan-154407.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200)
आपकी पहली कदम से लेकर पर्दे तक की यात्रा कैसी रही? वह कौन-सा मोड़ था जब आपने तय किया कि आपको एक्टर ही बनना है?
बचपन में कभी नहीं सोचा था कि एक्टिंग मेरा करियर बनेगी. तब तो पूरा ध्यान स्पोर्ट्स में रहता था. आगे चलकर अमेरिका बिज़नेस पढ़ने गया, लेकिन कुछ ही समय में महसूस हुआ कि यह मेरी राह नहीं है. तभी हिम्मत करके पिता से कहा कि मुझे फिल्मों में आना है। उन्होंने साफ कहा—“एक्टिंग सीखी नहीं जाती, इसे महसूस किया जाता है. प्रैक्टिस और ऑब्ज़र्वेशन ही सबसे बड़े गुरु हैं. इसके बाद मैंने डायरेक्शन और एडिटिंग की पढ़ाई की, जिसने मुझे कैमरे के पीछे की समझ दी. धीरे-धीरे रास्ते खुलते गए और आखिरकार संजय लीला भंसाली सर ने मुझे मेरे ड्रीम डेब्यू का मौका दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BODQ2NTRjMjUtYTNhNC00YzIyLTg4YzgtOGM4ZTAyYjAxODRlXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-998225.jpg)
फिल्म साइन करने के बाद आपके लुक टेस्ट कैसे हुए? किस तरह आपने अपने किरदार का लुक फाइनल किया?
मुझे लव सर का एक दिन अचानक कॉल आया. मैं उस वक्त लंदन में था. उन्होंने सीधे कहा ‘दे दे प्यार दे 2’ तेरी फिल्म है. फ्रंट फुट पर खेलना. लंदन से लौटकर आया तो तीन लुक टेस्ट हुए लंबे बाल हों या छोटे, दाढ़ी कितनी हो ये सब फाइनल किया गया. उसके बाद हम सीधे शूट पर चले गए.
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/oct/meezaanjddpd2-1760166778656_d-340075.png)
Bigg Boss 19: अशनूर कौर और मालती चाहर में भयंकर झगड़ा, ‘बच्चा’ कहने पर भड़की एक्ट्रेस
सेट पर अपने पिता जावेद जाफरी के साथ काम करते समय आपको किस तरह का अनुभव मिला? क्या पिता–पुत्र और को–एक्टर दोनों भूमिकाओं को संभालना कभी मुश्किल हुआ?
मेरे लिए तो कंट्रोल करना आसान था लेकिन डैड कंट्रोल नहीं कर पाते थे. फादर की इंस्टिंक्ट होती है वो हर वक्त आकर पॉइंट बताते रहते थे. कई बार डायरेक्टर एक ब्रीफ देते और डैड कुछ और बोल देते. पर इसका फायदा भी हुआ उन्होंने मेरी परफॉर्मेंस को उठाया, छोटी-छोटी बारीकियों का ध्यान दिलाया. उनके होने से हमेशा एक सपोर्ट सिस्टम था.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20211233711030339783000-260678.jpg)
क्या ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग में ऐसे मज़ेदार इम्प्रोवाइजेशन हुए जिन्हें स्क्रिप्ट में नहीं लिखा गया था?
बहुत इम्प्रोवाइजेशन होते थे जैसे क्लाइमैक्स में डैड (जावेद जाफरी) ने अचानक ‘साड्डा हक़ एथे रख’ जोड़ दिया. अजय सर ने तुरंत उसे पकड़ा और सीन और मजेदार बन गया. ऐसे मोमेंट्स सेट को जीवंत बना देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2013/11/m_id_436635_javed_jaffrey-810328.jpg)
सेट पर अजय देवगन और माधवन से मिली कौन-सी सीखें आपको हमेशा याद रहेंगी?
अजय सर का एक छोटा- सा एक्शन गाड़ी से मार्क हिट करना इतना प्रिसाइस था कि दंग रह गया. यह सालों के अनुभव की निशानी है. माधवन सर के साथ मेरा एक इमोशनल सीन था जिसे बहुत रियल टोन में करना था. वह मेरे पास आए और कहा तुझे इस सीन में तोड़ना पड़ेगा. फिर 15 मिनट तक वो मेरे साथ रिहर्स करते रहे कहां पॉज लेना है, कहां स्माइल, कहां रुकना है सब समझाया. उन्होंने पूरी परफॉर्मेंस को नया रूप दे दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2021/07/1627207126_meezaan-jaffrey-115587.jpg)
इंडस्ट्री में आपके साथ काम कर रही नई पीढ़ी में से कौन-सा एक्टर आपको मोटिवेट करता है?
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) उन्होंने सिस्टम समझा, ऑडियंस को समझा और बिल्कुल अकेले अपनी जगह बनाई. बिना बैकिंग के इतनी ग्रोथ मुश्किल है पर उन्होंने कमाल किया है. मैंने भी काम किया है कभी खाली नहीं बैठा और डटा रहा क्योंकि जब तक मैं काम करता रहूंगा तो मेरी ऑडियंस मुझे जानेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/filmy-charcha/Movies/Meezaan%20Jafri%20Reunites%20with%20Ganesh%20Acharya%20for%203%20Shaukk%20Song%20from%20De%20De%20Pyaar%20De%202,%20Calls%20It%20a%20%E2%80%9CFull-Circle%20Moment%E2%80%9D_1762856491985-799030.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202406/kartik-aaryan-243026331-16x9_0-800901.jpg?VersionId=Yx04oQd9ZPV8mT2_W4v.Zf7M3Cpj6hlR)
Tere Ishk Mein: वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए धनुष और कृति सेनन
आने वाले समय में आपको किन नए प्रोजेक्ट्स में देखने का मौका मिलेगा?
मैं ओटीटी पर एक वेब शो कर रहा हूं. इसके अलावा दो फीचर फिल्में भी आने वाली हैं. अभी ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन बहुत एक्साइटिंग चीजें आ रही हैं.
FAQ
Q1. मीज़ान जाफरी किस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं?
A1. मीज़ान जाफरी अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
Q2. उन्होंने हाल ही में किस बारे में इंटरव्यू दिया?
A2. मीज़ान ने अपने किरदार, को-स्टार्स के साथ अनुभव और फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातों पर खुलकर बातचीत की।
Q3. मीज़ान जाफरी ने बॉलीवुड में डेब्यू कब किया?
A3. मीज़ान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म ‘मलाल’ से किया था।
Q4. इंटरव्यू में उन्होंने अपने किरदार को कैसे बताया?
A4. उन्होंने अपने किरदार को चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बताते हुए कहा कि इस फिल्म में उन्हें नया अनुभव मिला।
Q5. क्या उन्होंने को-स्टार्स के साथ अनुभव साझा किया?
A5. हां, मीज़ान ने बताया कि को-स्टार्स के साथ काम करना बेहद मजेदार और सीखने वाला अनुभव रहा।
Ajay Devgn Film De De Pyaar De 2 Kaantha Movie Haq And The Girlfriend Box Office Report | De De Pyaar De 2 (2024) First Trailer | De De Pyaar De 2' First | De De Pyaar De 2 official Trailer | bollywood interview | bollywood interviews | bollywood actor not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)