Advertisment

सम्राट शंकर के बेमिसाल जादू से फिर दिल्ली हुई सम्मोहित

करीब 20 बरस पहले दिल्ली में लगातार 100 शो करने का रिकॉर्ड बना चुके जादूगर सम्राट शंकर ने एक बार फिर राजधानी को अपने मोहपास में ऐसे बांधा कि सभी दंग रह गए...

New Update
k
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

करीब 20 बरस पहले दिल्ली में लगातार 100 शो करने का रिकॉर्ड बना चुके जादूगर सम्राट शंकर ने एक बार फिर राजधानी को अपने मोहपास में ऐसे बांधा कि सभी दंग रह गए. पिछले 50 वर्षों में करीब 30 हज़ार शो कर चुके सम्राट शंकर यूं तो देश-दुनिया में कहीं न कहीं अपने जादुई खेलों से सभी को सम्मोहित करते रहते हैं. लेकिन एक अंतराल के बाद वह अपने 5 मेगा शो के साथ दिल्ली लौटे तो उनके जादू को देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े.

हालांकि दिल्ली जिन दिनों गंभीर प्रदूषण की गिरफ्त में है, लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. साथ ही शादियों के मौसम के कारण भी अनेक व्यक्ति समारोह आदि में व्यस्त हैं. लेकिन इस सबके बावजूद सम्राट शंकर के दिल्ली के एनसीयूआई सभागार में आयोजित जादुई शो के प्रति दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती थी. बड़ी बात यह भी कि अपनी 75 की उम्र में सम्राट शंकर ने कई ऐसे हैरत अंगेज़ कारनामे दिखाये कि दर्शकों की आँखें खुली की खुली रह गईं.

g

जादू एक ऐसी कला है, जिसका उल्लेख प्राचीन भारत में भी होता रहा है. भारत से ही यह कला दुनिया भर में पहुंची. लेकिन अब प्राचीन जादू कला भारत से लुप्त होने के कगार पर दिखती है. गनीमत यह है कि कुछ गिने चुने जादूगर इस कला को जीवित रखने के साथ नए रंग भी दे रहे हैं. जिसमें  सम्राट शंकर अग्रणी हैं. जो पिछले कई बरसों से भारत के नंबर वन जादूगर बने हुए हैं. अपनी इसी जादुई कला की बदौलत उन्हें देश-विदेश में जैसी ख्याति मिली है, वैसी आधुनिक काल में किसी और भारतीय जादूगर को नहीं मिली.

सम्राट शंकर के जादुई जीवन की एक बड़ी बात यह भी है कि उनके जादुई शो को देश की कई गणमान्य व्यक्ति भी देख चुके हैं. जिनमें ज्ञानी जैलसिंह, रामनाथ कोविन्द, भैरों सिंह शेखावत, अटल बिहारी वाजपेयी, नरेन्द्र मोदी, राजीव गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी, देवी लाल, अमित शाह, जेपी नड़ड़ा, राजनाथ सिंह, प्रेम कुमार धूमल, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अर्जुन राम मेघवाल, मनोहर लाल खट्टर और लालू यादव सहित और भी अनेक राजनैतिक हस्तियाँ शामिल हैं.

 j

साथ ही फिल्म संसार से धर्मेंद्र, मनोज कुमार, हेमामालिनी, विनोद खन्ना, अनिल कपूर, जूही चावला और कटरीना कैफ जैसे कितने ही सितारों को भी शंकर अपने जादू से मोहित कर चुके हैं. यहाँ तक विश्व के जाने माने जादूगर फ्रांस हरारे भी सम्राट शंकर के जादू की प्रशंसा करने से स्वयं को नहीं रोक सके, यूं दिल्ली में सम्राट शंकर अब तक असंख्य जादुई शो कर चुके हैं. 

कुछ समय पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में हुए उनके शो को देख, विद्यार्थी ही नहीं शिक्षक भी अभिभूत हो गए. फिर प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  पर भी उनका एक शो पश्चिमी दिल्ली में होता है. लेकिन अब दिल्ली में उनके लगातार 5 भव्य शो एक लंबे अंतराल के बाद हुए. हालांकि दिल्ली में सन 2003 में सम्राट शंकर लगातार 100 जादुई शो करने का ऐसा कीर्तिमान बना चुके हैं, जिसे अभी तक कोई जादूगर क्या किसी भी विधा का कोई बड़े से बड़ा कलाकार भी नहीं तोड़ सका है.

j

Read More

कार्तिक आर्यन की नजर 'कॉकटेल 2' पर, 'लुका छुपी 2' की चर्चा तेज

अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप के बीच एक्स को भेजे थे लेट नाइट मैसेज?

जावेद अख्तर का बयान: 'एनिमल' बनाने वाले 12-15 लोग 'विकृत'

सामंथा का खुलासा एक्स के लिए उड़ाए थे बेतहाशा पैसे

Advertisment
Latest Stories