/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/89-age-2025-11-24-17-30-47.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का आज, सोमवार, 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके जाने की खबर ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में उपचार ले रहे थे. ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर यह महान कलाकार न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी सादगी, विनम्रता और बड़े दिल के लिए भी जाने जाते थे. (Dharmendra passes away at 89)
/mayapuri/media/post_attachments/originals/a5/c0/46/a5c0466484f79f41883cf827c499f798-300243.png)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/breaking_news/202511/dharmendra-24335060-16x9_0-141765.jpg?VersionId=KEi92.JIyv_xGiMQX4Cz.MrAjWTcWdV6&size=686:385)
सनी देओल ने दी मुखाग्नि
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में हुआ, जहाँ उनके बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दुखद मौके पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini), बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) और बेटियाँ ईशा देओल तथा अहाना देओल सहित पूरा परिवार मौजूद रहा. (Bollywood legend Dharmendra death news)
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/355_-/2025/11/dharmendra-1763981039-597556.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-11-24/0zk9goys/FotoJet-617838.jpg)
इस दौराम फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियाँ भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुँचीं. श्मशान घाट पर मौजूद प्रमुख सितारों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करण देओल, फ़िल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर और अभिषेक बच्चन सहित कई जानी-मानी शख्सियतें शामिल हुईं , जिन्होंने इस महान कलाकार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके साथ ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), राजवीर देओल (Rajveer Deol), सलीम खान (Salim Khan), गोविंदा (Govinda), मिका सिंह (Mika Singh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अहमद खान (Ahmed Khan), पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अगस्त्य नंदा (Augustya Nanda), शबाना आजमी (Shabana Azmi), सायरा बानो (Saira Banu), अनिल कपूर (Anil Kapoor), अनुपम खेर (Anupam Kher), रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), रजत बेदी (Rajat Bedi), जायद खान (Zayed Khan), और ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badusha) समेत कई बड़े स्टार्स भी श्मशान घाट पहुंचे थे.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. वे एक प्रतिष्ठित फिल्मी हस्ती और अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी. उनकी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी ने अनगिनत दिलों को छुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.' (Dharmendra health issues before passing)
The passing of Dharmendra Ji marks the end of an era in Indian cinema. He was an iconic film personality, a phenomenal actor who brought charm and depth to every role he played. The manner in which he played diverse roles struck a chord with countless people. Dharmendra Ji was…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी (Droupadi Murmu) मुर्मू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार धर्मेंद्र ने अपने दशकों लंबे शानदार करियर के दौरान कई यादगार फिल्में दीं. भारतीय सिनेमा की एक महान हस्ती के रूप में वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की युवा पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ’’
The demise of veteran actor and former Member of Parliament Shri Dharmendra Ji is a great loss to Indian cinema. One of the most popular actors, he delivered numerous memorable performances during his decades-long illustrious career. As a towering figure of Indian cinema, he…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 24, 2025
करण जौहर ने किया पोस्ट
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Film Director Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के निधन को लेकर पोस्ट किया, "यह एक युग का अंत है... एक बहुत बड़ा मेगा स्टार सिनेमा में एक HERO का रूप... बहुत हैंडसम और सबसे रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस... वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे. सिनेमा के इतिहास के पन्नों में खास और शानदार तरीके से मौजूद हैं...
सुनील शेट्टी ने जाहिर किया दुःख
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘शालीनता में लिपटी शक्ति. गर्मजोशी में लिपटा स्टारडम…यही धरम पाजी की विरासत है. दुनिया के लिए वे ही-मैन थे. जो लोग उन्हें जानते थे, उनके लिए वे परम स्नेह थे. रेस्ट इन पावर धरम पाजी. शांति’. (Dharmendra famous for acting and humility)
Prabhas Spirit movie: प्रभास की 'वन बैड हैबिट' 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू
करीना कपूर ने धर्मेंद्र को किया याद
करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर और धर्मेंद्र की गले लगते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के साथ एक दिल वाला इमोजी लगाया. साथ ही लिखा — ‘Forever in Power’ और Chardi Kala’
/mayapuri/media/post_attachments/09179e52-583.png)
काजोल ने जाहिर किया दुख
काजोल ने धर्मेंद्र के निधन पर अपना दर्द बयां करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘एक अच्छा और महान इंसान चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज़्यादा गरीब हो गई है…ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे. RIP धरमजी… हमेशा प्यार के साथ.’
साउथ एक्टर जूनियर NTR ने दी श्रद्धांजलि
साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR ने भी हिंदी सिनेमा के शो मैन धर्मेंद् को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘धर्मेंद्र जी के गुजर जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने जो दौर बनाया, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता और भारतीय सिनेमा में जो अपनापन उन्होंने लाया, वह हमेशा हमारे साथ रहेगा. पूरे देओल परिवार के लिए मेरी दिल से संवेदनाएं और दुआएं.’
Deeply saddened to hear about the passing of Dharmendra ji…
— Jr NTR (@tarak9999) November 24, 2025
An era he defined can never be replaced and the warmth he brought to Indian cinema will stay with us forever.
My heartfelt condolences and prayers to the entire family.
इनके अलावा मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) एक्ट्रेस आशा पारेख, अमित शाह, नितिन गडकरी और कैलाश खेर सहित कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
करियर
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपने 65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और वह हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड रखते हैं. धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था और 60 के दशक में पॉपुलर हो गए. उन्हें ऐ मिलन की बेला, फूल और पत्थर और आए दिन बहार के ने उन्हें इस दशक में रातोंरात पॉपुलैरिटी दिलाई. वहीं उनकी फिल्में शोले से लेकर यमला पगला दीवाना और अपने तक सभी फिल्में फैंस की फेवरेट रही हैं. धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे थे. उन्हें आखिरी बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. इसके अलावा वे जल्द ही 'इक्कीस' में नजर आने वाले है. इस फिल्म में वो अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Dharmendra contributions to Indian cinema)
/mayapuri/media/post_attachments/newindianexpress/2025-11-24/b0ef778p/WhatsApp-Image-2025-11-24-at-1.56.26-PM-1-518031.jpeg?rect=0%2C0%2C1200%2C675&w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
![]()
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/10/dharmendra-movie-2-2025-11-10-15-58-46.png)
/mayapuri/media/post_attachments/acc66b3a-782.png)
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं. पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं. वहीं दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हुई. हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/24/article/image/Dharmendra-health-update-1763971110855_v-618825.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/2021/05/Dharmendra--423415.png?w=374)
/mayapuri/media/post_attachments/4481d55f25c52a369378357ae014d81ffcf2334412fc4a7c5b38012115798571.jpg)
धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री, उनके चाहने वालों और देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्मी दुनिया के इस अमर सितारे ने अपने 65 साल लंबे करियर में अनगिनत यादगार किरदार निभाए और हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दीं. उनका जाना भारतीय फिल्म इतिहास के एक स्वर्णिम युग के समाप्त होने जैसा है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2020/oct/hemadharmendramovies121602817832-155458.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9bqjrlezrnub1-294008.png)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/dharmendra-245405262-1x1-794347.png?VersionId=619V9i.W0FvvXTc2TouQ_dpJPabxjDot)
Neha Sharma Birthday Bash ऑल-ब्लैक लुक में एक्ट्रेस ने बिखेरा जादू
FAQ
1. धर्मेंद्र कब और किस उम्र में निधन हुए?
धर्मेंद्र का निधन सोमवार, 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में हुआ।
2. धर्मेंद्र पिछले समय में किन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे?
वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और पिछले कुछ समय से घर पर डॉक्टरों की निगरानी में उपचार ले रहे थे।
3. धर्मेंद्र को बॉलीवुड में किस नाम से जाना जाता था?
धर्मेंद्र को बॉलीवुड में ‘ही-मैन’ के नाम से जाना जाता था।
4. धर्मेंद्र को लोग किन गुणों के लिए याद करते हैं?
धर्मेंद्र को उनकी दमदार एक्टिंग, सादगी, विनम्रता और बड़े दिल के लिए याद किया जाता है।
5. धर्मेंद्र के निधन पर इंडस्ट्री और फैंस का क्या रिएक्शन रहा?
फिल्म इंडस्ट्री और पूरे देश में उनके जाने की खबर से गम का माहौल बन गया और लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
6. धर्मेंद्र का बॉलीवुड में योगदान क्या रहा?
धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में दशकों तक काम किया, कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता और भारतीय सिनेमा में अमिट योगदान दिया।
Angry Sunny Deol snaps at paparazzi outside his home amid father Dharmendra's health scare | birthday actor dharmendra | Apne 2 Dharmendra Sunny Deol Bobby Deol movie | about Dharmendra | Apne 2 | Sunny Deol | Bobby Deol | Dharmendra | Karan Deol | Director Anil Sharma Confirms Apne 2 not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)