Advertisment

लाल साड़ी में Divya Khosla का अनोखा अंदाज़, ‘Ek Chatur Naar’ Screening में बनीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

मुंबई में गुरुवार, 11 सितम्बर को दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की कॉमेडी फिल्म ‘एक चतुर नार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस मौके पर छाया कदम, सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा और रजनीश दुग्गल मौजूद रहें...

New Update
‘Ek Chatur Naar Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई में गुरुवार, 11 सितम्बर को दिव्या खोसला (Divya Khosla) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की कॉमेडी फिल्म (Comedy Film) ‘एक चतुर नार’ (Ek Chatur Naar) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) आयोजित की गई. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट (Starcast) और मेकर्स (Makers) के अलावा फिल्म जगत के कई जाने-माने चेहरे जैसे- इनमें छाया कदम, सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा और रजनीश दुग्गल मौजूद रहें.

दिव्या खोसला का यूनिक रेड साड़ी लुक

Advertisment

‘एक चतुर नार’ (Ek Chatur Naar) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) में दिव्या खोसला के लुक ने सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिस पर उनकी फिल्म का नाम “एक चतुर नार” बड़े अक्षरों में लिखा हुआ था. यह पारंपरिक और ग्लैमरस दोनों तरह का लुक था, जो उनकी पर्सनालिटी को और निखार रहा था. फिल्म के प्रचार के लिए उनका यह स्टाइल बेहद क्रिएटिव (Creative) और यूनिक (Unique) नजर आया. सिंपल मेकअप और खुले बालों ने उनके चेहरे की चमक को और बढ़ा दिया. 

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)

फिल्म के लीड एक्टर नील नितिन मुकेश भी इस प्रीमियर में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने काली शर्ट और पैंट पहनी थी. 

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma)

Yashpal Sharma was grace The Red Carpet For The Screening Of ‘Ek Chatur Naar’

Posted by Indian Television Academy on Thursday, September 11, 2025

यशपाल शर्मा, जिन्हें दर्शक फिल्मों लगान (2001), गंगाजल (2003), अब तक छप्पन (2004), अपहरण (2005) जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाओं के लिए जानते हैं, भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.

रजनीश दुग्गल का हैंडसम लुक

फिल्म ‘1920’ से पहचान बनाने वाले रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) भी ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे. उनका हैंडसम लुक फैंस को काफी पसंद आया. 

जाकिर हुसैन (Zakir Hussain)  

जाकिर हुसैन ने भी कॉमेडी फिल्म ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

इन सितारों के अलावा दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की ‘एक चतुर नार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में छाया कदम (Chhaya Kadam), हेली दारूवाला (Heli Daruwala) और सुशांत सिंह (Sushant Singh) कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए. 

फिल्म के बारे में

Ek Chatur Naar trailer 

‘एक चतुर नार’ एक कॉमेडी फिल्म (Comedy Film) है, जिसमें नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला बिल्कुल अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को टी-सीरीज (T-Series) ने प्रोड्यूस और  निर्देशन उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) ने किया है. फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों  में रिलीज़ हो चुकी है. 

Ek Chatur Naar Screening Video

Read More

Do You Wanna Partner Review: दोस्ती, सपने और स्ट्रगल की कहानी, जानें कैसी है डू यू वन्ना पार्टनर वेब सीरीज़

Sunjay Kapur Property Controversy : ₹30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद गहराया, करिश्मा कपूर के वकील ने प्रिया सचदेव को किया बेनकाब

Puneet Issar Birthday: बॉलीवुड और टीवी के महायोद्धा की कहानी

Prachi Desai Birthday : टीवी से बॉलीवुड तक की चमकदार जर्नी

Tags : Ek chatur naar | Ek Chatur Naar cast | Ek Chatur Naar cast and story | Ek Chatur Naar release date | Ek Chatur Naar tagline | Ek Chatur Naar teaser | Ek Chatur Naar trailer | Ek Chatur Naar small-town setting | Ek Chatur Naar Screening 

Advertisment
Latest Stories