Advertisment

डॉ. कृष्णा चौहान दादा साहेब फाल्के भारत गौरव अवार्ड से हुए सम्मानित

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डॉ. कृष्णा चौहान मुम्बई में 29 अगस्त को दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किए गए. दिलीप सेन, पूर्व ए सी पी संजय पाटिल के हाथों उन्हें अवार्ड मिला...

New Update
डॉ. कृष्णा चौहान दादा साहेब फाल्के भारत गौरव अवार्ड से हुए सम्मानित
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डॉ. कृष्णा चौहान मुम्बई में 29 अगस्त को दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किए गए. दिलीप सेन, पूर्व ए सी पी संजय पाटिल के हाथों उन्हें अवार्ड मिला. इसकी आयोजक राजश्री वर्मा थीं. मुम्बई के अंधेरी स्थित मेयर हॉल में 29 अगस्त 2024 की शाम को इसका आयोजन सफलतापूर्वक हुआ. दादासाहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड्स 2024 का आयोजन भारतीय मानव सेवा संगठन की पहल है. यहां सेलिब्रिटी के रूप में दिलीप सेन, बी एन तिवारी, एसीपी संजय पाटिल,सुनील पाल, अभिजीत राणे मौजूद थे.

Advertisment

ui

oi

oi

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Advertisment
Latest Stories