Advertisment

EKAKI Screening:  Ashish Chanchlani  को मिला Carryminati, Samay Raina और Ranveer Allahbadia, का सपोर्ट

यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी अपनी आने वाली फिल्म ‘एकाकी’ को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई।

New Update
ekaki
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इन दिनों यूट्यूबर, अभिनेता और कॉमेडियन आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) अपनी सीरीज ‘एकाकी’ (Ekaki) को लेकर सुर्खियों में हैं.  हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जो  एक स्टार-स्टडेड शाम में बदल गई, जहाँ बॉलीवुड सितारों, टीवी सेलेब्स और डिजिटल क्रिएटर्स ने अपनी चमक बिखेरी.  रेड कार्पेट पर फैशन, फ्रेंडशिप और फिल्म के प्रति उत्साह का शानदार संगम देखने को मिला.  हर्ष बेनीवाल, प्रज्ञा कपूर, एली एवराम से लेकर नील नितिन मुकेश तक—हर किसी ने अपने ग्लैमरस और यूनिक स्टाइल से इस शाम को खास बना दिया.  आइए देखते हैं, किस सितारे ने रेड कार्पेट पर कैसा अंदाज़ दिखाया…

Advertisment

आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)

सीरीज के लीड आर्टिस्ट आशीष क्रीम कलर के कोट-पैंट में नजर आए.  उनका यह सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक स्क्रीनिंग की थीम को पूरी तरह मैच कर रहा था. 

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन कपूर ने हमेशा की तरह क्लासी स्टाइल दिखाया और ऑल-ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लगे.  उनका ब्लैक-ऑन-ब्लैक कॉम्बिनेशन रेड कार्पेट का हाइलाइट रहा. 

हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal)

लोकप्रिय यूट्यूबर और कॉमेडियन हर्ष बेनीवाल इस इवेंट में कैजुअल लुक में दिखे.  उनका कूल और कम्फर्टेबल स्टाइल यूथफुल वाइब दे रहा था. 

प्रज्ञा कपूर (Pragyaa Kapoor)

स्वीडिश मॉडल और निर्माता प्रज्ञा कपूर अपने ट्रेडमार्क ग्रेस के साथ नजर आईं.  उनका लुक सिंपल, एलीगेंट और बेहद रिफाइंड था. 

एली एवराम (Elli AvrRam)

बॉलीवुड अभिनेत्री एली एवराम ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका ध्यान खींचा.  वह ऑल-ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट में गॉर्जियस लगीं. 

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)

नील नितिन मुकेश भी इस रेड कार्पेट पर ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए.  उनका फॉर्मल और पॉलिश्ड स्टाइल बहुत ही डैपर लग रहा था. 

कैरी मिनाटी (CarryMinati)

कैरी मिनाटी अपने कूल और डैशिंग लुक में नजर आए.  उनके स्टाइल ने यंग फैंस का ध्यान खास तौर पर खींचा. 

समय रैना (Samay Raina)

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना भी कैजुअल अवतार में पहुंचे.  उनका रिलैक्स्ड स्टाइल बिलकुल उनके फन-लविंग पर्सनालिटी जैसा ही था. 

रणवीर अल्लाबदिया (Ranveer Allahbadia)

रणवीर का ऑल-ब्लैक लुक बेहद शार्प लगा और उन्होंने अपने फिटनेस-फोकस्ड, कंफिडेंट स्टाइल को अच्छी तरह कैरी किया. 

Also Read: Deepika Padukone's का नया मरु-ग्लैमर लुक, बॉलीवुड की सुपर स्टार से लेकर ग्लोबल फैशन क्वीन तक का सफर

आरजे महवश (Rj Mahvash)

महवश ने इस शाम में इंडियन ट्रेडिशनल लुक चुना.  उनका इंडियन अवतार बेहद खूबसूरत और सबका ध्यान आकर्षित करने वाला था. 

अरहान खान (Arhaan Khan)

अरहान खान वाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और क्रीम जैकेट में दिखे.  उनका यह मॉडर्न-कैजुअल कॉम्बो इस इवेंट की वाइब के लिए परफेक्ट था.

आवेज़ दरबार (Awez Darbar) और नगमा मीराजकर (Nagma Mirajkar) 

इस स्क्रीनिंग में आवेज़ दरबार और नगमा मीराजकर स्टाइलिश लुक्स में नजर आए.  जहाँ आवेज़ दरबार कैजुअल, कूल और मॉडर्न लुक में पहुंचे, वहीं नगमा मीराजकर वाइट पोल्का डॉट आउटफिट में बेहद सुंदर  लगीं.  नगमा का यह रेट्रो-चिक स्टाइल और आवेज़ का कंफर्टेबल मॉडर्न लुक—दोनों ने मिलकर रेड कार्पेट पर एक ट्रेंडी, ग्लैमरस कपल-वाइब क्रिएट की.

Also ReadKavya Madhavan: जेल से बरी होने के बाद Dileep ने काव्या माधवन को लगाया गले

प्रीत कमानी (Prit Kamani)

एक्टर प्रीत कमानी का स्टाइलिंग सेंस इस इवेंट में भी झलका और उनका स्मार्ट-कैजुअल लुक काफी आकर्षक रहा. 

राजेश खट्टर (Rajesh Khattar)

सीनियर एक्टर और ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर अपने परफेक्ट फॉर्मल लुक में नजर आए.  उनका स्टाइल सिंपल, एलीगेंट और पूरी तरह टाइमलेस था—क्लासिक स्टार वाइब के साथ. 

अन्य सितारे भी हुए शामिल 

इन सितारों के अलावा करण वीर शर्मा (Karan Veer Mehra) और Beyounick डैशिंग लुक में नजर आए, जबकि यूट्यूब क्रिएटर्स आकाश डोडेजा (Akash Dodeja) और सिमरन धनवानी (Simran Dhanwani) अपने ट्रेंडी, कैमरा-रेडी स्टाइल में स्पॉट हुए.  सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने मिनिमल और स्टाइलिश आउटफिट चुना, वहीं आरजे करिश्मा गंगवाल (Karishma Gangwal) क्लासिक और एलीगेंट अंदाज़ में इस शाम की शोभा बढ़ाती दिखीं. 

YouTuber | bollywood upcoming film | Ekaki Film Updates not present in content

Advertisment
Latest Stories