Advertisment

Exclusive:  ‘The 50’ की कंटेस्टेंट  Dimpal Singh ने बताया अपना game Plan और Strategy

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार डिंपल सिंह जल्द ही रियलिटी शो ‘द 50’ में दिखाई देंगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी तैयारी, गेम स्ट्रैटेजी, दोस्ती-दुश्मनी और पर्सनैलिटी पर बेबाक राय दी।

New Update
Exclusive the 50.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जल्द ही रियलिटी शो ‘द 50’ (The 50) में नजर आ रही भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर स्टार एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimpal Singh) शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात की, जहाँ उन्होंने अपनी तैयारी, गेम स्ट्रैटेजी, दोस्ती-दुश्मनी, पर्सनैलिटी और शो को लेकर अपनी बेबाक राय खुलकर रखी. शो में आने से पहले डिंपल ने साफ किया कि वह किसी तरह का दिखावा नहीं करेंगी और 110 प्रतिशत देकर दिल से खेलेंगी.

Advertisment

JioStar announces 'The 50,' a high-stakes reality show featuring 50  contestants and no rules – Banijay Asia

तैयारी के बारे में कहा

शो की तैयारी को लेकर डिंपल ने  कहा कि कोई भी अपना गेम बाहर आकर नहीं बताता. उन्होंने कहा कि वह बस इतना वादा कर सकती हैं कि शो के अंदर वह 110 प्रतिशत देंगी और दिल से खेलेंगी. डिंपल ने यह भी माना कि उनके अलावा शो में कई ऐसे सेलिब्रिटीज़ हैं, जिन्हें रियलिटी शोज़ का अच्छा अनुभव है. उन्होंने कहा कि शो में दोस्ती भी होगी और दुश्मनी भी, और यही चीज़ इसे और ज्यादा मज़ेदार बनाएगी. (Dimpal Singh game strategy and preparation)

Interaction With Actress Dimpal Singh For Her Upcoming Reality Show The 50  | MS shorts

वहीं शो के पहले सीज़न का हिस्सा बनने को लेकर डिंपल ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास है. उन्होंने बताया कि किसी भी शो की पहचान उसके पहले सीज़न से बनती है और ऐसे में उन्हें इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला, इसे वह अपनी किस्मत मानती हैं. डिंपल ने उस पल को भी याद किया जब उन्हें ‘द 50’ से ऑफर मिला था. उन्होंने कहा कि वह उस वक्त बहुत खुश हुई थीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए अपनी कई फिल्मों को छोड़ दिया, क्योंकि वह हमेशा से एक अच्छा रियलिटी शो करना चाहती थीं. डिंपल का मानना है कि एक्टर होने के बावजूद जब तक कोई रियलिटी शो नहीं करता, तब तक वह पहचान नहीं मिलती जो इस प्लेटफॉर्म से मिलती है.

Also Read: क्या Hema Malini का सोसाइटी अचीवर्स कवर रमेश सिप्पी के लिए खास बर्थडे गिफ्ट है?

अर्चना गौतम है दोस्ती 

इसके बाद डिंपल ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह अर्चना गौतम (Archana Gautam) को पहले से जानती हैं और अर्चना उनकी दोस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कई और लोग ऐसे हैं जिन्हें वह जानती तो हैं, लेकिन फिलहाल किसी से ज्यादा बातचीत नहीं हुई है. दूसरी ओर अर्चना गौतम से हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर डिंपल ने बताया कि दोनों के बीच बस यही बात हुई कि वे अच्छा खेलेंगी और आगे देखते हैं क्या होता है. उन्होंने साफ किया कि किसी तरह की रणनीति या प्लानिंग पर कोई खास चर्चा नहीं हुई. (Dimpal Singh The 50 reality show)

The 50: Urvashi Dholakia To Ridhi Dogra, Full & Confirmed List Of  Contestants Participating In Reality Series

अपनी पर्सनैलिटी  के बारे में कहा

शो में अपनी पर्सनैलिटी को लेकर डिंपल ने कहा कि वह जैसी बाहर हैं, वैसी ही शो के अंदर भी रहेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें दिखावे की दोस्ती करना पसंद नहीं है. डिंपल के मुताबिक, वह पीठ पीछे कुछ और और सामने कुछ और बोलने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनका दोस्त भी गलत होगा, तो वह उसके सामने सच बोलेंगी. अपनी पहचान को लेकर डिंपल ने कहा कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें वैसे ही जानें जैसे वह अभी हैं — धाकड़ और बेबाक. उन्होंने साफ किया कि वह किसी के साथ गेम खेलने या चालें चलने नहीं आई हैं और शो के बाद भी उनकी पहचान वही रहेगी.

Bhojpuri Actress Dimple Singh Shared Photos In Yellow Saree Said It Is  Important To Remain Silent | Dimple Singh: पीली साड़ी में डिंपल सिंह ने  इंटरनेट पर लगाई आग, बोलीं- चुप रहना
डिंपल ने आगे कहा कि वह ग्रुप बनाकर गेम खेलने में यकीन नहीं रखतीं. वह अकेले चलना पसंद करती हैं और वही उनकी पहचान है. उन्होंने यह भी माना कि शो में बहस और लड़ाइयां होंगी, लेकिन वह हमेशा अपने स्टैंड पर खड़ी रहेंगी.

Also Read:27 फरवरी को ग्रैंड कॉन्सर्ट के ज़रिए Bappi Da को श्रद्धांजलि देंगी रीमा लाहिड़ी-बंसल

शो  के कॉन्सेप्ट पर कहा

इसके  अलावा शो के कॉन्सेप्ट को लेकर डिंपल ने कहा कि उन्हें यह काफी अच्छा, मज़ेदार और दिलचस्प लगा. उन्होंने बताया कि यह भारत में पहली बार हो रहा है और यही बात इसे खास बनाती है. डिंपल  ने कहा कि यह उनका पहला रियलिटी शो है, इसलिए उनके लिए यह एक नया अनुभव है. वहीं 24x7 कैमरे को लेकर डर के सवाल पर डिंपल ने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं है. उन्होंने बताया कि वह घर पर जैसी होती हैं, कैमरे के सामने भी वैसी ही रहती हैं. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें कैमरे के लिए अलग बनने की जरूरत नहीं है.
होस्ट को लेकर बात करते हुए डिंपल ने कहा कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) बहुत पसंद हैं, हालांकि वे इस शो से नहीं जुड़े.  (Dimpal Singh personality in The 50)

अंत में डिंपल ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि जब शो के अंदर वोटिंग शुरू हो, तो उन्हें भरपूर प्यार और सपोर्ट मिले. उन्होंने खास तौर पर UP-बिहार की जनता का जिक्र करते हुए कहा कि वहां का सपोर्ट बहुत मजबूत होता है और वह चाहती हैं कि लोग उन्हें वोट करें, ताकि वह शो में अच्छा खेल सकें.

'द 50' के कंटेस्टेंट्स की लिस्‍ट

इस शो में कुल 50 हस्तियां भाग ले रही हैं. इनमें बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स, रियलिटी शो के स्टार्स, टीवी एक्टर्स और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं. इनमें करण पटेल (Karan Patel), मिस्टर फैजू (Mr. Faisu), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), मोनालिसा (Monalisa), विक्रांत सिंह (Vikrant Singh), शाइनी दोशी (Shiny Doshi), दुष्यंत कुकरेजा (Dushyant Kukreja), रिद्धी डोगरा (Riddhi Dogra), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), नीलम गिरी (Neelam Giri), चाहत पांडे (Chahat Pandey), हामिद बार्कजी (Hamid Barkzi), मैक्स्टर्न (Maxtern), सुमायरा शेख (Sumaira Shaikh), लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria), सीवेट तोमर (Ceevet Tomar), नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), सपना चौधरी (Sapna Choudhary), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), अरबाज पटेल (Arbaaz Patel), वंशज सिंह (Vanshaj Singh), प्रिंस नरूला (Prince Narula), युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary), अर्चना गौतम (Archana Gautam), बेबिका ध्रुवे (Bebika Dhruve), रजत दलाल (Rajat Dalal), जान्हवी किल्लेकर (Jahnavi Killekar), युंग सैमी (Young Sammy), अदनान शेख (Adnan Shaikh), लक्ष्य कौशिक (Lakshya Kaushik), अर्चित कौशिक (Archit Kaushik), दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi), नतालिया (Natalia Janoszek), खानजादी (Khanzaadi), फैज बलोच (Faiz Baloch), रचित रोझा (Rachit Rojha), सिद्धार्थ भारद्वाज (Siddharth Bhardwaj), डिनो जेम्स (Dino James), आर्या जाधो (Arya Jadhao), सौरभ घड़गे (Saurabh Ghadge), मनीषा रानी (Manisha Rani), आरूष चावला (Aarush Chawla), रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) कन्फर्म नाम हैं. (Dimpal Singh open interview The 50)

The 50' reality show India: Release date, host, contestants & where to watch

कब और कहां देखें The 50

'द 50' की शुरुआत 1 फरवरी से होगी और यह सोमवार से रविवार तक रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. (Dimpal Singh 110 percent effort reality show)

Reality Show The 50 | Bhojpuri Superstar | TV Reality Show 2026 | celebrity interview not present in content

Advertisment
Latest Stories