फेमस फोटोग्राफर वरिंदर चावला India's Best Dancer 4 के सेट पर आए नज़र हाल ही में इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन-4 के सेट पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर और अनुभवी पपाराजी वरिंदर चावला गेस्ट बनकर आए. वरिंदर ने बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेस की फोटो क्लिक की है... By Mayapuri Desk 28 Aug 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर हाल ही में इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन-4 के सेट पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर और अनुभवी पपाराजी वरिंदर चावला गेस्ट बनकर आए. वरिंदर ने बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेस की फोटो क्लिक की है. जिनमें देवान्द, धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान, सलमान खान, करीना कपूर जॉन अब्राहम तक शामिल हैं. उन्होंने सभी के साथ अपने फोटोग्राफरी से जुड़े अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि पहले हमें पता नहीं रहता था कि एयरपोर्ट पर कौन-सा सेलिब्रिटी आने वाला है इसलिए हम एयरपोर्ट से हिलते तक नहीं थे. हम घंटों- घंटों वहीं बैठे रहते थे.हमें तो उनकी गाड़ियों के नंबर तक याद हो गए थे. उन्होंने अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं 15 साल का था तब मेरा मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था. तब मेरे पिता जी ने मुझे पंजाब से मुंबई अपने पास बुला लिया और 2 सालों के अन्दर मुझे फोटोग्राफी सिखा दी. फिर वह मुझे अपने साथ शूटिंग पर ले जाने लगे. मैं उनके स्कूटर के पीछे बैठकर अलग-अलग फिल्म स्टूडियो जाने लगा जैसे- फिल्मिस्तान और फिल्म सिटी. साथ ही वरिंदर ने अपने पिता यानि लेजेंडरी फोटोग्राफर आर. टी. चावला के अनुभव भी जनता के साथ साझा किए. उन्होंने बताया कि इन लोगों की एक पूरी गैंग होती थी और वह अपने स्कूटर से ही हर जगह जाया करते थे. उस इन लोगों को पपाराजी नहीं बुलाते थे उस वक़्त इन्हें फ्रीलांसर फोटोग्राफर कहा जाता था. उस वक़्त खुद ही इन लोगों को फिल्म की शूटिंग और मुहुर्त पर बुलाया जाता था, जबकि आज-कल सेलिब्रिटी पपाराजी से दूर भागते हैं. आपको बता दे कि आर. टी. चावला ‘मायापुरी’ से भी जुड़े हुए थे, उन्होंने हम्हारे लिए बहुत सारी फोटो क्लिक की है. साथ ही उन्होंने हम्हारे लिए बहुत-सी वीडियो भी बनाई है. शो की जज बनी करिश्मा कपूर ने बताया कि फोटोग्राफर आर. टी. चावला के साथ उनकी एक खास बोन्डिंग थी. उन्होंने उनकी बहुत-सी फोटोज क्लिक की है. इंडियाज़ बेस्ट डांसर के सेट पर उनकी दोस्ती से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की गई जो ‘निश्चय’ फिल्म की थी शूटिंग के दौरान की थी. इस फोटो में करिश्मा केक काटते करते हुए नज़र आ रही है. वहीँ उनके पास आर. टी. चावला बैठे हुए है. इस फोटो के बारे में वरिंदर ने बताया कि करिश्मा ने अपने बर्थडे पर उनके पिता को खासतौर पर इनवाइट किया था और उन्हें एक अलग से केक देते हुए कहा कि वह इस केक को सभी फोटोग्राफर्स के बीच बाँट दें. अंत में करिश्मा ने सभी को कहा कि इन फोटोग्राफर और मीडियाकर्मी की वजह से ही हम लोगों तक पहुँच पाते हैं इसलिए इनका बहुत-बहुत धन्यवाद. by PRIYANKA YADAV Read More क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article