/mayapuri/media/media_files/2024/12/16/Ol7JwE72SWlFRQyRw4sJ.jpg)
15 दिसंबर की शाम को मुंबई के इस्टिटूटो मारंगोनी में ELLE ग्रेजुएट्स इवेंट 2024 का आयोजन किया गया. इस इवेंट में एंटरटेनमेंट और फैशन इंडस्ट्री के जाने-माने सेलिब्रेटीज नज़र आए... इस इवेंट में कौन- कौन से सेलिब्रेटीज शामिल हुए और उन्होंने कैसा लुक लिया हुआ था, आइए जानते हैं.
शनाया कपूर
ELLE ग्रेजुएट्स 2024 में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ग्रीन एंड पिंक शोर्ट ड्रेस में नज़र आई. अपने लुक में उन्होंने मिनिमम ज्वेलरी रखी. इस लुक में शनाया काफी ग्लैमरस लग रही थी.
प्रियंका चाहर चौधरी
इस दौरान खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी वाइट क्रॉप टॉप एंड ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट में नज़र आई. उनकी यह ड्रेस उनपर खूब जच रही थी. उनका लुक कमाल का था.
मधुरिमा तुली
इस दौरान टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली काफी सिंपल लुक में नज़र आई. उन्होंने वाइट टॉप और सिंपल लुक पैंट पहनी हुई थी. वहीँ ज्वेलरी की बात करे तो उन्होंने गले में 2 पेंडेट पहने हुए थे. साथ ही बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
उर्फी जावेद
अपने अजब- गजब फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस इवेंट में शिमरिंग शोर्ट ड्रेस में पहुँची. इस दौरान उन्होंने ओपन हेयर और बोल्ड लिपस्टिक लगाई हुई थी.
शेफाली शाह
फिल्म और ओटीटी की बेहतरीन एक्टर्स शेफाली शाह इवेंट में ब्लू एंड ग्रे आउटफिट में पहुँची.
तान्या मानिकतला
‘किल’ फिल्म की एक्ट्रेस तान्या मानिकतला ELLE ग्रेजुएट्स 2024 इवेंट में ब्लैक टॉप एंड ब्राउन लेदर जैकेट में पहुँची. इस दौरान उनका लुक सिंपल ही रहा.
अनुष्का सेन
‘दिल दोस्ती दुविधा’ और ‘क्रैश’ वेब सीरीज में नज़र आने वाली एक्ट्रेस अनुष्का सेन इस इवेंट में एक सेक्सी गाउन में पहुँची. इस दौरान उनका लुक किसी मॉडल से कम नहीं लग रहा था.
अहसास चन्ना
‘गलियापा’ की एक्ट्रेस अहसास चन्ना भी इस इवेंट का हिस्सा रही. इस दौरान वह इवेंट में ब्लू ड्रेस में नज़र आई.
श्रिया पिलगांवकर
‘ताज़ा खबर’ की एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने भी ‘ELLE ग्रेजुएट्स इवेंट 2024’ में शिरकत ली.
कार्तिक आर्यन
भूलभूलैया 3 के एक्टर के कार्तिक आर्यन ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वह इवेंट में लाइट ब्लू सूट- पैंट और वाइट शर्ट पहने पहुंचे थे.
फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया, वह इवेंट में वाइट सूट- पैंट पहनकर आए थे.
सिंगर सिस्टर
सिंगर सिस्टर आकृति कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ भी इस इवेंट में शामिल हुई.
सरगुन और रवि
इस इवेंट में पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता लहंगे और एक्टर रवि दुबे कुरते में नजर आए.
ELLE ग्रेजुएट्स फैशन इंडस्ट्री के लोगों को प्रेरणा देने की एक अनोखी पहन है, जो उभरते हुए डिज़ाइनरों को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है.
by PRIYANKA YADAV
ReadMore
Allu Arjun ने 8 वर्षीय पीड़िता के लिए व्यक्त की चिंता
बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र संग धरमवीर में काम करने का अनुभव किया शेयर
Amitabh Bachchan समेत कई स्टार्स ने Zakir Hussain को दी श्रद्धांजलि
जब ऋषि कपूर ने रणबीर कपूर को उनके दादा राज कपूर की विरासत की दिलाई याद