/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/movie-13-2025-12-16-16-26-30.jpg)
थाईलैंड में आयोजित साउथ एशिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 के निर्णायक मंडल में बतौर जूरी सदस्य फिल्मकार अमोल भगत को शामिल किया गया है। इस फिल्म महोत्सव में विभिन्न देशों की फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा फिल्म विधा से जुड़ी पैनल चर्चाएं, नेटवर्किंग सत्र संचालन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी समावेश किया गया है। हॉलिडे इन नॉर्थ पटाया, थाईलैंड में आयोजित यह फिल्म महोत्सव साउथ एशिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल साउथ एशिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (थाईलैंड) का तीसरा संस्करण है, जो दक्षिण एशिया सहित विश्वभर की उत्कृष्ट फिल्मों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मीडिया प्रोफेशनल एवं अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संवर्धक अमोल भगत को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में जूरी सदस्य के रूप में व्यापक अनुभव प्राप्त है। वे अब तक 26 देशों में आयोजित 74 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में जूरी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वैश्विक सिनेमा की गहरी समझ और फिल्म कला के प्रति उनके योगदान के कारण उनकी उपस्थिति इस महोत्सव की जूरी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बकौल अमोल भगत यह फिल्म महोत्सव फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और फिल्म उद्योग से जुड़े पेशेवरों को एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। साउथ एशिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल थाईलैंड से जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है और वे स्वतंत्र एवं उभरते हुए फिल्म निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/sf-2025-12-16-16-21-53.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/bvbc-2025-12-16-16-22-10.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/bgg-2025-12-16-16-22-27.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/hj-2025-12-16-16-22-44.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/dc-2025-12-16-16-23-07.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)