Advertisment

IFP Festival Season 15 में Ananya, Shahid से लेकर Abhishek Bachchan तक ने बांधा माहौल

बीते दिन, 29–30 नवंबर को मुंबई में आयोजित IFP Festival Season 15, जिसे World's Leading Fest for Everything Creative × Culture कहा जाता है, इस बार पूरी तरह सेलिब्रिटीज़ और क्रिएटर्स की चमक से जगमगाता दिखा...

New Update
From Ananya Shahid to Abhishek Bachchan everyone set the stage on fire at IFP Festival Season 15
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीते दिन, 29–30 नवंबर को मुंबई में आयोजित IFP Festival Season 15, जिसे World's Leading Fest for Everything Creative × Culture कहा जाता है, इस बार पूरी तरह सेलिब्रिटीज़ और क्रिएटर्स की चमक से जगमगाता दिखा. फिल्म, म्यूज़िक, डिज़ाइन, फ़ोटोग्राफ़ी, पॉडकास्टिंग, टेक, राइटिंग और डिजिटल स्टोरीटेलिंग जैसे कई क्षेत्रों से जुड़े सितारों ने इसमें शिरकत की और अपनी कला, क्रिएटिविटी और अनुभवों पर खुलकर बातचीत की.  इस फेस्टिवल में अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी,  शेफाली शाह और  ऋचा चड्ढा सहित कई बड़े नाम एक मंच पर नजर आए. इस दौरान सेलेब्स ने अपनी पहली फीचर फिल्म की क्रिएशन जर्नी से लेकर इंडियन सिनेमा के भविष्य, पर्दे के पीछे की क्रिएटिव केमिस्ट्री और कहानी कहने की बदलती परंपराओं तक—कई अहम मुद्दों पर विचार साझा किए. आइये जानते हैं उनके लुक के बारे में...

Advertisment

अनन्या पांडे (Ananya Panday)

IFP Festival Season 15 में अनन्या पांडे  ने अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने सफेद बॉडी-हगिंग स्टाइलिश आउटफिट पहना, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और एलीगेंट दिखीं. 

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

फिल्म स्टार शाहिद कपूर इवेंट में ग्रे कोट पैंट  में नजर आए, जिसे उन्होंने सफेद शर्ट के साथ स्टाइल किया था. उनका यह डैपर और क्लासिक लुक फैंस को खूब पसंद आया. शाहिद की स्माइल और कॉन्फिडेंस ने उनके लुक को और दमदार बना दिया.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

अभिषेक बच्चन इस फेस्टिवल में ब्लू जींस, जैकेट और कैप में दिखाई दिए.  वहीं फेस्टिवल का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा— “‘Becoming Arjun’ एक ऐसा सेशन है जिसे लेकर मैं सच में बहुत उत्साहित हूं. ‘I Want to Talk’ का अर्जुन ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. शूजीत सरकार के साथ बैठकर यह साझा करना कि हमने इस किरदार को कैसे गढ़ा—यह बेहद दिलचस्प होने वाला है.

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा IFP में व्हाइट पैंट और लाइट ब्लू शर्ट में नजर आईं. उन्होंने अपने आउटफिट को स्पोर्ट्स शूज के साथ स्टाइल किया, जोकि कंफर्ट और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था. 

पार्वती तिरुवोथु (Parvathy Thiruvothu)

एक्ट्रेस पार्वती तिरुवोथु ने इस इवेंट में ऑल-ब्लैक लुक कैरी किया. उनका सादगी भरा लेकिन दमदार लुक सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा.

शेफाली शाह (Shefali Shah)

हाल ही में ‘दिल्ली क्राइम’ में नजर आई शेफाली शाह ने इस इवेंट में अपने अनोखे स्टाइल से सबका ध्यान खींचा. वह डेनिम शर्ट और पिंक लॉन्ग स्कर्ट में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को ब्राउन बेल्ट स्टाइलिश बूट्स ब्लैक गॉग्लस से पूरा किया—जो उन्हें काफी कंफर्टेबल और ट्रेंडी लुक दे रहा था.

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi)

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी IFP 15 में सिंपल और क्लीन लुक में दिखाई दिए. मिनिमल स्टाइल में भी उनकी पर्सनैलिटी साफ झलक रही थी.

शिल्पा राव (Shilpa Rao)

इस इवेंट में सिंगर शिल्पा राव अपने स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में स्पॉटलाइट बटोरती दिखीं.

सिंगर्स और क्रिएटर्स की मौजूदगी

IFP Festival Season 15 का माहौल उस वक्त और भी ज़्यादा जीवंत हो उठा, जब अलग-अलग क्रिएटिव फील्ड्स से जुड़े कई कलाकार, सिंगर्स और क्रिएटर्स इसमें शामिल हुए. उनकी उपस्थिति ने पूरे फेस्टिवल को एक अनोखी क्रिएटिव एनर्जी से भर दिया. फेस्टिवल में हरिहरन (Hariharan), आदर्श गौरव (Adarsh Gourav), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa), अक्षथ आचार्य (Akshath Acharya), अंजलि शिवरमन (Anjali Sivaraman) और अंकुर पाठक (Ankur Pathak) जैसे टैलेंटेड यंग आर्टिस्ट नज़र आए. वहीं, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स विनीत वोहरा (Vineet Vohra), मेहुल तक, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui), श्रेयांस डूंगरवाल (Shreyans Dungarwal) के साथ हंसल मेहता (Hansal Mehta) और राघव राय रल्हान (Raghav Rai Ralhan) जैसे दिग्गज भी फेस्टिवल की शोभा बढ़ाते नज़र आए.

इन सभी कलाकारों की मौजूदगी ने इवेंट को न सिर्फ विविधता से भर दिया, बल्कि इसे और ज़्यादा प्रेरणादायक, रचनात्मक और यादगार बना दिया. 

Read More

Parth Samthaan–ऋषिता कोठारी की नई शो ‘सेहर होने को है’ जल्द आ रहा है OTT पर, देखें कब और कहाँ

रोमांटिक गीतों के राजा उदित नारायण, जिनकी आवाज़ आज भी दिलों की धड़कन है

Tags : Celebs At IFP Festival Season 15 | Many Celebs At IFP Festival Season 15

Advertisment
Latest Stories