Advertisment

The Kashmir Files से The Bengal Files तक: Vivek Agnihotri की फिल्म यात्रा और Pallavi Joshi का साथ

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में विवेक अग्निहोत्री एक ऐसे फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और लेखक के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को अपनी फ़िल्मों का केंद्र बनाया...

New Update
From The Kashmir Files to The Bengal Files Vivek Agnihotri film journey and Pallavi Joshi company
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) एक ऐसे फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और लेखक के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को अपनी फ़िल्मों का केंद्र बनाया. वहीं उनकी पत्नी पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) भारतीय टेलीविज़न और सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 1980 और 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी.

Advertisment

विवेक अग्निहोत्री : निर्देशन का सफ़र (Vivek Agnihotri: The journey of direction)

Vivek-Agnihotri-2025-03-705b728e474c0dd2e70ff7cb5bf9aac7

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने 2005 में फ़िल्म ‘चॉकलेट’ (Chocolate) से निर्देशन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘धन धना धन गोल’ (Dhan Dhana Dhan Goal, 2007), ‘हेट स्टोरी’ (Hate Story, 2012), और ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ (Buddha in a Traffic Jam, 2016) जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया.

उनकी फ़िल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ (The Tashkent Files, 2019) ने उन्हें पहचान दिलाई, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु से जुड़े सवालों को उठाया गया था. इसके बाद 2022 में आई ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files, 2022) ने बड़ी चर्चा बटोरी. लगभग 20 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालाँकि इसने कई सवाल भी खड़े किये और इसकी वजह से कई दिनों तक देश का माहौल गरम बना रहा.

vivek agnihotri movies

इसके बाद 2023 में उनकी फ़िल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) आई, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय वैज्ञानिकों के प्रयासों की कहानी दिखाई गई. हालाँकि उनकी यह फिल्म कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी.

हाल ही में उनकी बंगाल पर आधारित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) रिलीज़ हुई है, जो लगातार विवादों में बनी हुई है. बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द बंगाल फाइल्स' (vivek agnihotri new movie) ने रिलीज के पांचवें दिन 1.29 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.19 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 2.15 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस फिल्म ने चौथे दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

b4vsc4vstbfday2main-1757227050

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के करियर की बात करें तो वे बतौर निर्देशक ज़्यादातर असफल ही रहे हैं. उनकी शुरुआती फ़िल्में ‘चॉकलेट’, ‘धन धना धन गोल’ और ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास असर नहीं छोड़ सकीं. यहाँ तक कि कई मौकों पर उन्होंने अपनी फिल्मों की लगातार असफलता के बाद खुद को दिवालिया घोषित करने की बात भी स्वीकार की है. 2019 में ‘द ताशकंद फाइल्स’ ने उन्हें थोड़ी पहचान दी, और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने उम्मीद से कहीं ज़्यादा सफलता दिलाई, लेकिन उसके बाद आई ‘द वैक्सीन वॉर’ और अब ‘द बंगाल फाइल्स’ एक बार फिर उनके करियर को कठिन दौर में ले जाती दिख रही हैं.

‘द बंगाल फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट साफ़ दिखाती है कि फ़िल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. रिलीज़ के पहले ही दिन से फ़िल्म संघर्ष कर रही है और कलेक्शन बेहद औसत रहा है. मौजूदा हालात देखकर यही लगता है कि विवेक इस बार भी अपने निर्देशन करियर को लेकर भारी दबाव और चुनौतियों से जूझ रहे हैं.

1930110-2

लेखन और विचारधारा (Vivek Agnihotri: Writing and Ideology)

फ़िल्मों के अलावा विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने लेखन के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने 2018 में किताब ‘अर्बन नक्सल्स: द मेकिंग ऑफ बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ (Urban Naxals: The Making of Buddha in a Traffic Jam) लिखी, जिसमें उन्होंने भारतीय समाज और बुद्धिजीवियों पर अपनी दृष्टि रखी.

पल्लवी जोशी : छोटे पर्दे से लोकप्रियता तक (Pallavi Joshi: From the small screen to popularity)

पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) भारतीय टेलीविज़न का एक जाना-माना चेहरा रही हैं. उन्होंने ‘मृगनयनी’ (Mrignayani), ‘तलाश’ (Talash), ‘मिस्टर योगी’ (Mr. Yogi), ‘अल्पविराम’ (Alpviram) और ‘आरोहण’ (Aarohan) जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया. उनका अभिनय ‘भारत एक खोज’ (Bharat Ek Khoj) में विशेष रूप से याद किया जाता है, जहां उन्होंने विभिन्न एपिसोड्स में कन्नगी, रत्ना, शकुंतला, मल्लिका और सीता जैसे किरदार निभाए.

फ़िल्मों की बात करें तो पल्लवी ने ‘दादा’ (Dada, 1979), ‘रुक्मावती की हवेली’ (Rukmavati Ki Haveli), ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ (Suraj Ka Satvan Ghoda), ‘त्रिशग्नि’ (Trishagni, 1988), ‘वंचित’ (Vanchit), ‘रिहाई’ (Rihai) जैसी आर्ट फ़िल्मों में काम किया. वहीं व्यावसायिक सिनेमा में उन्होंने ‘सौदागर’ (Saudagar), ‘पाना’ (Pana), ‘तहलका’ (Tehelka), ‘मुजरिम’ (Mujrim) और ‘अंध युद्ध’ (Andh Yudh, 1988) जैसी फ़िल्मों में भी अभिनय किया.

pallavi joshi movies (2)

pallavi joshi movies (1)

विवेक और पल्लवी का वैवाहिक जीवन (Married life of Vivek and Pallavi)

विवेक और पल्लवी की पहली मुलाकात एक कॉन्सर्ट में हुई थी. शुरुआत में पल्लवी को विवेक थोड़े घमंडी लगे, लेकिन बाद में तीन साल की डेटिंग के बाद उन्होंने 1997 में शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं—मल्लिका और मनन. वे साथ में 'बुद्ध फाउंडेशन' भी चलाते हैं, जो युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देता है.

पल्लवी और विवेक : एक साथ

pallavi joshi

पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की जोड़ी निजी जीवन के साथ-साथ पेशेवर जीवन में भी एक-दूसरे का साथ निभाती रही है. पल्लवी ने विवेक (vivek agnihotri films) की कई फ़िल्मों में अहम भूमिकाएँ निभाई हैं. विशेष रूप से ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में उनके किरदार की काफी सराहना हुई. वहीं हालिया रिलीज फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में भी वह अहम भूमिका में देखी गयी है.

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) दोनों ने ही भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न में अपनी-अपनी राह बनाई है. जहाँ पल्लवी अपने सशक्त अभिनय और विविध किरदारों के लिए जानी जाती हैं, वहीं विवेक ने हमेशा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को केंद्र में रखकर फ़िल्में बनाने की कोशिश की है. हालाँकि उनके निर्देशन को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएँ मिलती रही हैं, लेकिन वे लगातार नए प्रयोग करते रहते हैं.

Read More

Do You Wanna Partner Review: दोस्ती, सपने और स्ट्रगल की कहानी, जानें कैसी है डू यू वन्ना पार्टनर वेब सीरीज़

Sunjay Kapur Property Controversy : ₹30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद गहराया, करिश्मा कपूर के वकील ने प्रिया सचदेव को किया बेनकाब

Puneet Issar Birthday: बॉलीवुड और टीवी के महायोद्धा की कहानी

Prachi Desai Birthday : टीवी से बॉलीवुड तक की चमकदार जर्नी

Tags : the kashmir files | film The Kashmir Files | The Bengal Files | The Bengal Files cast | The Bengal Files controversy | Vivek Agnihotri | Director Vivek Agnihotri | filmmaker vivek agnihotri | filmmakers Anurag Kashyap and Vivek Agnihotri | fans react as vivek agnihotri praises shah rukh khan | Dadasaheb Phalke Awards Vivek Agnihotri | The Kerala Vivek Agnihotri | The Kashmir Files director Vivek Agnihotri | the vaccine war vivek agnihotri | Vivek Agnihotri 370 Act | vivek agnihotri boycott gang | Vivek Agnihotri film

Advertisment
Latest Stories