/mayapuri/media/media_files/2025/09/08/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-ganpati-visarjan-2025-2025-09-08-18-28-37.jpg)
लोकप्रिय टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) न केवल अपनी कहानियों और किरदारों की वजह से दर्शकों के बीच प्रिय है, बल्कि यह शो भारतीय परंपराओं और उत्सवों को भी बड़े ही सुंदर तरीके से पेश करता है. इसी कड़ी में शो की टीम ने इस साल गणेशोत्सव 2025 का समापन बेहद भव्य और भावनात्मक गणपति विसर्जन के साथ किया.
शो के सेट पर आयोजित इस खास अवसर पर कलाकारों और पूरी यूनिट ने मिलकर गणपति बाप्पा को विदाई दी. इस मौके पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), अनीता राज (Anita Raj), रोहित पुरोहित (Rohit Purohit), समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla), निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi) और अन्य कलाकार मौजूद रहे. सभी ने भक्तिपूर्ण अंदाज में बप्पा को प्रणाम किया और अगले वर्ष फिर मिलने की कामना की.
उत्सव और पूजा का माहौल
विसर्जन कार्यक्रम की शुरुआत सिद्ध विनायक मंत्रों और पारंपरिक आरती से हुई. वातावरण में ढोल-ताशों की गूंज, भजनों और "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों ने सभी के मन में उत्साह और भक्ति का भाव भर दिया. कलाकारों ने एक साथ मिलकर गणपति की पूजा की और प्रसाद वितरण किया. पूरे आयोजन में सकारात्मकता और एकजुटता की झलक साफ दिखाई दी.
सितारों का पारंपरिक लुक
इस मौके पर सभी कलाकारों ने पारंपरिक परिधान पहनकर अपनी संस्कृति और परंपरा का सम्मान किया.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)– शिवांगी पिंक सूट में नजर आईं. उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया.
अनीता राज (Anita Raj)– अनीता राज भी पारंपरिक ड्रेस में नज़र आई. उनका ग्रेस और व्यक्तित्व सभी के बीच अलग ही निखरा.
राजन शाही (Rajan Shahi)– शो के निर्माता राजन शाही ब्लैक कुर्ता-पायजामा में बेहद गरिमामयी अंदाज में दिखाई दिए.
रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)– रोहित पुरोहित इस दौरान शर्ट- पैंट में नज़र आए.
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla)– समृद्धि भी खूबसूरत सूट में नजर आईं. उनकी सरलता और पारंपरिक लुक ने उन्हें सभी से अलग और खास बना दिया.
गार्विता साधवानी (Garvita Sadhwani)- इस मौके पर शो की एक्ट्रेस गार्विता साधवानी भी सिंपल लुक में दिखाई दी.
लता सभरवाल (Lata Sabharwal)- इस मौके पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lata Sabharwal) भी मौजूद रही. उन्होंने इन्डियन लुक लिया था.
कलाकारों के भाव और संदेश
गणपति विसर्जन हमेशा भावुक पल होता है. इस दौरान कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए. शिवांगी जोशी ने कहा कि, “गणपति विसर्जन के समय दिल भारी हो जाता है, लेकिन असली खुशी इसी में है कि हम पूरे परिवार और टीम के साथ यह उत्सव मनाते हैं. यही एहसास हमें जोड़ता है.”
निर्माता राजन शाही ने टीम, कलाकारों और दर्शकों का आभार जताया और कहा कि, “बप्पा हर साल हमें एक साथ लाते हैं. मेरी यही प्रार्थना है कि आने वाले सालों में भी यह एकजुटता और परिवार जैसा माहौल बना रहे.”
इस दौरान अनीता राज ने बताया कि वे पिछले साल गणपति विसर्जन में शामिल नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश है. अन्य कलाकार भी इस अवसर पर भावुक नजर आए और उन्होंने इसे टीम की एकजुटता और भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया.
पूरे आयोजन में सबसे खास बात यह रही कि शो की पूरी टीम ने मिलकर बप्पा का विसर्जन किया. सभी कलाकारों और यूनिट के सदस्यों ने हाथ जोड़कर एक साथ प्रार्थना की और गणपति को विदाई दी. इस दौरान ग्रुप फोटोज भी क्लिक की गईं, जिनमें सभी के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ नजर आया.
Read More
Tags : Ganpati Visarjan 2025 | AMAR UPADHYAY GANPATI VISARJAN 2025 | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Ganpati Visarjan 2025