/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/xz-2026-01-16-17-42-37.jpg)
टीवी और रियलिटी शो की दुनिया के सबसे चर्चित कपल गौरव खन्ना (Gaurav Khanna),जिन्होंने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) की ट्रॉफी जीती, और आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. गुरुवार, 15 जनवरी की रात गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री आकांक्षा चमोला के लिए एक खास प्री-बर्थडे पार्टी होस्ट की. मुंबई के एक पॉश वेन्यू पर आयोजित इस स्टार-स्टडेड सेलिब्रेशन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. आकांक्षा 18 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाली हैं और इससे पहले आयोजित यह ग्रैंड पार्टी उनके लिए यादगार बन गई, जहां ‘बिग बॉस 19’ के कई कंटेस्टेंट्स भी डांस और मस्ती करते नजर आए.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251234020101372613000-959464.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1763479158580/assets/images/1763479759394-Gaurav%20Khanna%20and%20Akanksha%20Chamola-850890.png)
रेड आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखे
इस पार्टी में गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला रेड आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आए. आकांक्षा शिमरी शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखीं, जबकि गौरव ने मैचिंग रेड सूट में स्टाइलिश और स्मार्ट लुक कैरी किया. दोनों की कैमिस्ट्री और कॉन्फिडेंस ने पैपराजी का पूरा ध्यान खींच लिया.
केक कटिंग बना सबसे मजेदार मोमेंट
केक कटिंग के दौरान गौरव खन्ना ने अपने मजाकिया अंदाज़ से सभी को हंसा दिया. जैसे ही पैपराजी ने बर्थडे सॉन्ग गाना शुरू किया, गौरव ने हंसते हुए कहा,“हममें से कोई भी सिंगिंग शो में नहीं जा सकता,”यह कहते हुए उन्होंने फोटोग्राफर्स की सिंगिंग पर हल्की-सी चुटकी ली. गौरव के इस मजाक पर वहां मौजूद सभी पैपराजी ठहाके लगाने लगे. इसके बाद आकांक्षा ने पैपराजी को केक खिलाने के लिए आगे कदम बढ़ाया, लेकिन गौरव ने शरारती अंदाज़ में उन्हें रोकते हुए कहा कि पहले उन्हें केक का एक बाइट चाहिए. मुस्कुराते हुए आकांक्षा ने गौरव को केक खिलाया.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2026/01/Untitled-design-2026-01-16T115059.309-2026-01-7ea3e36b4d7bad8c744bb435c304f481-16x9-533674.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
बिग बॉस 19 का मिनी रीयूनियन
यह पार्टी सिर्फ बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 19’ का मिनी रीयूनियन बन गई. पार्टी में अशनुर कौर (Ashnoor Kaur), अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj), आवेज़ दरबार (Awez Darbar) और प्रणीत मोरे (Pranit More) ने जमकर धमाल मचाया. वहीं मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) भी अपने ‘बड़े भाई’ गौरव खन्ना की खुशी में शामिल होने पहुंचे.
इन सितारों के अलावा आकांक्षा चमोला की जन्मदिन पार्टी में ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra), शाइनी दोशी (Shiny Doshi) और आवेज दरबार की माँ सहित कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए.
/mayapuri/media/post_attachments/7ecd3ec6-3b8.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/617027861_18435608446111583_372924787703463954_n-2026-01-16-17-38-15.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/617473634_18435608473111583_8732454269249717248_n-2026-01-16-17-38-30.webp)
Also Read: Tiger Shroff जहां प्लेन-फोबिया का सामना करते हैं, वहीं बिना बॉडी डबल स्टंट करते हैं
डांस वीडियो ने मचाया धमाल
पार्टी से जुड़े डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में गौरव खन्ना अपनी पत्नी के सामने सलमान खान (Salman Khan) के सुपरहिट गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ पर दिल खोलकर डांस करते नजर आए. दोनों के इस क्यूट मोमेंट को दोस्त कैमरे में कैद करते दिखे. वहीं एक अन्य वीडियो में आकांक्षा चमोला, अशनुर कौर और आवेज़ दरबार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाने ‘चिकनी चमेली’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/mixcollage-16-jan-2026-09-26-am-7408-1768535850-146459.webp)
आपको बता दें कि गौरव खन्ना को ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए जाना जाता हैं, वहीं आकांक्षा चमोला के करियर की बात करें तो वह सीरियल 'स्वरागिनी' और 'भूतू' में देखा गया है.
गौरव- आकांक्षा की लव स्टोरी
जानकारी के लिए बता दें कि गौरव और आकांक्षा की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि उस समय आकांक्षा को यह नहीं पता था कि गौरव पहले से ही एक सफल अभिनेता हैं और वे उन्हें एक्टिंग के टिप्स देने लगी थीं. उनकी यही सादगी गौरव को पसंद आ गई और 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251132118282566505000-757507.webp)
Bb Winner Gaurav Khanna | Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola | Bigg Boss 19 winner | celebrity couple | Mumbai Party | TV Celebrities | sony reality show news in hindi not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)