/mayapuri/media/media_files/2025/09/02/ankita-lokhande-and-vicky-jain-gauri-ganpati-celebration-2025-09-02-16-47-37.jpg)
Ankita Lokhande And Vicky Jain Gauri Ganpati Celebration: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने हाल ही में अपने घर पर धूमधाम से गौरी गणपति सेलिब्रेशन (Gauri Ganpati Celebration) आयोजित किया. इस खास मौके पर मनोरंजन जगत से जुड़े कई सितारे पहुंचकर इस खुशी का हिस्सा बने (Ankita Lokhande Ganpati celebration 2025).
अंकिता और विक्की का ट्रेडिशनल लुक (Ankita and Vicky's traditional look at Gauri Ganpati Celebration)
अंकिता लोखंडे सफेद रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं विक्की जैन पीले रंग के कुर्ते में स्टाइलिश लगे. दोनों का पारंपरिक अंदाज़ फैंस को खूब भाया.
सेलिब्रेशन में दिखे ये सितारे (TV stars at Gauri Ganpati celebration)
जैस्मिन भसीन और अली गोनी
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पिंक कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं. उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) नीले रंग के कुर्ते में नजर आए.
अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक
रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे पॉपुलर कपल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी इस मौके पर पहुंचे. रूबीना डिजाइनर ड्रेस में खूबसूरत लगीं, वहीं अभिनव सफेद कुर्ते में नजर आए.
अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी
टीवी का पॉपुलर कपल अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और उनकी पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) पीले रंग की आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए.
ईशा मालवीय
टीवी की उभरती एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Isha Malviya) लाल रंग की साड़ी में स्टनिंग लगीं.
निया शर्मा
टीवी की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. उन्होंने सफेद रंग का डिजाइनर सूट पहना था.
समर्थ जुरेल
टीवी एक्टर समर्थ जुरेल (samarth jurel) भी कुर्ता-पजामा पहनकर इस मौके पर पहुंचे.
रागिनी खन्ना
'ससुराल गेंदा फूल ' फेम एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) भी अंकिता और विक्की की खुशी में शामिल हुईं. उन्होंने इस मौके पर खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट पहना था.
सेलिब्रेशन की रौनक (Gauri Ganpati celebration at celebrity house)
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का यह सेलिब्रेशन पूरी तरह से सितारों से सजा रहा. हर किसी ने पारंपरिक परिधान में एंट्री ली और इस मौके को खास बनाया (Ganpati festival with TV celebrities).
Gauri Ganpati Celebration Video
FAQ About Gauri Ganpati Celebration at Ankita Lokhande and Vicky Jain house
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर कौन-सा पर्व मनाया गया? (Which festival was celebrated at Ankita Lokhande and Vicky Jain's house?)
उनके घर भव्य गौरी गणपति उत्सव मनाया गया, जिसमें ढेरों टीवी सेलेब्रिटी और करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
इस सेलिब्रेशन में टीवी इंडस्ट्री से कौन-कौन पहुंचे? (Who all attended this celebration from the TV industry?)
टीवी इंडस्ट्री के कई नामी सितारे, अंकिता के को-स्टार्स और फैमिली फ्रेंड्स ने पूजा और उत्सव में हिस्सा लिया.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने इस अवसर पर क्या किया? (What did Ankita Lokhande and Vicky Jain do on this occasion?)
दोनों ने मिलकर गणपति और गौरी की पूजा की, मेहमानों का स्वागत किया और साथ में पारंपरिक रीति-रिवाज निभाए.
फैंस ने इस सेलिब्रेशन को कैसे रिसीव किया? (How did the fans receive this celebration?)
फैंस ने सोशल मीडिया पर फोटोज़ और वीडियोज़ को खूब पसंद किया और कपल की खूबसूरत परंपरा निभाने की तारीफ की.
गौरी गणपति उत्सव का महत्व क्या है? (What is the significance of Gauri Ganpati Utsav?)
गौरी गणपति उत्सव समृद्धि, सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक है, जिसे बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया जाता है.
Read More
Tags : Ankita Lokhande And Vicky Jain Gauri Ganpati Celebration | ANKITA LOKHANDE & VICKY JAIN GAURI GANPATI CELEBRATIONS | Celebrities Arrive At Ankita Lokhande And Vicky Jain's Gauri Ganpati Celebration | Ankita Lokhande | about Ankita Lokhande | actress Ankita Lokhande | Ankita Lokhande and Vicky Jain | ankita lokhande bigg boss | Ankita Lokhande Bigg Boss 17 | Ankita Lokhande Film | ankita lokhande news | Vicky Jain | Vicky Jain interview | vicky jain latest news | vicky jain latest updates | Ganpati Celebration | Ankita Lokhande Ganpati Celebration | Bollywood Ganpati Celebration | Ganpati | Ankita Lokhande Takes Ganpati Bappa | Ankita Lokhande shares glimpses of Gauri pooja during Ganpati Festival | Ankita Lokhande Takes Ganpati Bappa Home from the Mandap | Ankita Lokhande welcomes Ganpati Bappa home with a grand celebration