Advertisment

GIRLS WILL BE GIRLS फिल्म Richa Chadha और Ali Fazal के लिए है बेहद खास

बुधवार 5 दिसंबर को ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का ऑफिशल ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अली फजल और पत्नी एंड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पहुँची....

New Update
GIRLS WILL BE GIRLS  Official Trailer Launch  Richa Chadha and Ali Fazal Production Debut Movie
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बुधवार 5 दिसंबर को ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का ऑफिशल ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अली फजल और पत्नी एंड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पहुँची. ऋचा इस फिल्म की सह-निर्माता है और अली इस फिल्म से प्रोडक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. 

क

कैसा था लुक

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ऋचा ने एक डिजाइनर ड्रेस पहनी हुई थी. वहीँ अली कैजुअल लुक में देखे गए. इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही भी नज़र आई. उन्होंने एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी.

इकं

फिल्म में प्रीति पाणिग्रही और केशव बिनॉय किरण मुख्य भूमिकाओं में हैं,  साथ ही फिल्म में कनी कुसरुति भी हैं. इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन शुचि तलाटी ने किया है.

वहीँ इस फिल्म को पुशिंग बटन्स स्टूडियो, डोल्से वीटा फ़िल्म्स और क्रॉलिंग एंजेल फ़िल्म्स ने तैयार किया है. 

कक

क्या है फिल्म की कहानी

यह फ़िल्म 18 वर्षीय मीरा की कहानी है, जो अपने विद्रोही जागरण और भावनात्मक उथल-पुथल से गुज़रती है, जो उसकी माँ के अपने अधूरे युवावस्था के अनुभवों से जुड़ी हुई है.

वाहवाही लूट चुकी है फिल्म

उय

गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर काफी प्रशंसा प्राप्त की है. सनडांस फिल्म फेस्टिवल में इसका विश्व प्रीमियर भी किया गया.  जहाँ इसने दो पुरस्कार जीते, जिनमें से एक शीर्ष सम्मान था, वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक श्रेणी में ऑडियंस अवार्ड.

इतना ही नहीं इस फिल्म को MAMI में भी 4 पुरस्कार भी मिले है. इसके अलावा इसे कान्स, टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) और बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सहित दुनिया भर के अन्य प्रसिद्ध समारोहों में दिखाया गया है. 

आपको बता दें कि गर्ल्स विल बी गर्ल्स का प्रीमियर 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर होगा.

Written by PRIYANKA YADAV

Read More

Shah Rukh Khan ने खुद को क्यों बताया 'आधा-अनाथ'

भूमि पेडनेकर ने बैंड बाजा बारात के लिए रणवीर सिंह के ऑडिशन को किया याद

Allu Arjun ने की पीड़ित परिवार की मदद, दान किए 25 लाख!

Vikrant Massey ने करियर में मिली सफलता और असफलता के बारे में की बात

Advertisment
Latest Stories