/mayapuri/media/media_files/SQXvczOkJsG48A8TEY0S.jpg)
एंटरटेनमेंट:बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा, जो अपने हास्य और अद्भुत नृत्य के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए, इसमें उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के पहनावे और व्यवहार को लेकर कई तरह की आलोचनाएं की थीं, खासकर, स्कर्ट पहनने को लेकर उन्होंने सुनीता को जज किया और उनसे अपने जीवन और लहज़े को सुधारने की बातें कहीं, आइये आज इस बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं
गोविंदा और सुनीता का रिश्ता
गोविंदा और सुनीता की शादी को 35 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन उनके रिश्ते की शुरुआत भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी, 1987 में शादी करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे, गोविंदा ने इस दौरान अपने करियर को संवारने के साथ ही अपने पारिवारिक जीवन को भी संभालने की कोशिश की हालांकि, इस इंटरव्यू में गोविंदा ने यह स्वीकार किया कि उनके व्यवहार में कुछ कठोरता थी, जो उन्होंने सुनीता पर थोप दी थी खासकर, सुनीता के पहनावे और उनके जीने के तरीके को लेकर उन्होंने कई बार नाराजगी जताई थी, गोविंदा ने कहा, "मैंने सुनीता से कहा था कि तुम्हारा लहज़ा और ज़िंदगी ठीक करो उस समय मुझे लगता था कि मैं सही कर रहा हूँ, लेकिन अब मैं समझता हूँ कि मैंने उसे जज किया"
स्कर्ट पहनने पर सवाल उठाया
गोविंदा ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सुनीता का स्कर्ट पहनना पसंद नहीं था और उन्होंने इसको लेकर उसे सलाह दी थी, उस समय गोविंदा के विचार अधिक पारंपरिक थे, और उन्होंने सोचा कि एक पत्नी को किस तरह से कपड़े पहनने चाहिए उन्होंने कहा, "मुझे सुनीता का स्कर्ट पहनना पसंद नहीं आता था मैंने उससे कहा था कि तुम इस तरह के कपड़े मत पहनो मुझे उस समय समझ में नहीं आया कि मैं उसके पहनावे पर सवाल उठा रहा हूँ, जबकि कपड़े पहनने का चुनाव हर व्यक्ति का व्यक्तिगत अधिकार है"
अपने व्यवहार पर पछतावा
गोविंदा ने यह भी माना कि समय के साथ उन्होंने महसूस किया कि उनका यह रवैया गलत था उन्होंने कहा, "वक्त के साथ मुझे यह समझ आया कि कपड़े पहनने या जीवन जीने का तरीका हर व्यक्ति का अपना होता है मैं आज इस बात का पछतावा करता हूँ कि मैंने उस समय सुनीता पर दबाव डाला" उन्होंने यह भी कहा कि आज वह सुनीता के सभी फैसलों का सम्मान करते हैं और समझते हैं कि किसी के पहनावे से उसकी काबिलियत या उसकी भावनाओं को जज नहीं किया जा सकता गोविंदा ने अपने अनुभवों से सीखा और आज वह सुनीता के साथ एक अधिक समझदारी और सम्मानपूर्ण रिश्ता साझा करते हैं
Read More
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म