/mayapuri/media/media_files/h2qYULDFwU6IelQM4r3p.jpg)
गणेश चतुर्थी 2024: शहर भर में कई गणपति प्रतिमाओं के लिए विसर्जन का समय था! शिल्पा शेट्टी ने इस अवसर का जश्न अपने परिवार के साथ नृत्य करके मनाया और भगवान को अगले साल जल्दी लौटने का वादा करते हुए विदा किया। इसी तरह, सलमान खान और उनके परिवार ने भी घर पर अपने बप्पा को विदाई दी
शिल्पा शेट्टी का बप्पा के लिए क्रेजी डांस
शिल्पा शेट्टी गणपति उत्सव को लेकर कितनी उत्साहित रहती है, यह किसी से छिपा नहीं है. हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा ने बड़े ही धूम-धाम से गणपति विसर्जन का उत्सव मनाया. इस बार शिल्पा ने अपने घर पर डेढ़ दिन के गणपति बप्पा की स्थापना की थी. उन्होंने रविवार को अपने घर पर गणपति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न किया. इस मौके पर वह अपने पति राज कुंद्रा के साथ ढोल की थाप पर खूब नाचती दिखी. वह अपने दोनों बच्चों वियान और समीशा के साथ भी डांस करती देखी गई. इस मौके पर उनकी बहन शमिता और माँ सुनंदा भी मौजूद थी. शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए, अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और भगवान से सबको सुख-समृद्धि और सफलता देने की कामना की.
/mayapuri/media/media_files/tRSdLJri7ZSTzrWyWkWm.webp)
/mayapuri/media/media_files/AmCzUUtVuEvgzTfVXPmg.webp)
/mayapuri/media/media_files/aCVs6wZwaeiBP4nQAeTE.webp)
/mayapuri/media/media_files/5BtLLkZrxqC1jIslaie8.webp)
/mayapuri/media/media_files/ZPnXiNZ2SgR61VMhDCTe.webp)
/mayapuri/media/media_files/ENBdFNCgk0kfcByMrG4t.webp)
/mayapuri/media/media_files/veYbNOGEAAXeMb93DTHc.webp)
/mayapuri/media/media_files/V0s9Z3lEiH0dp2r0HVfX.webp)
/mayapuri/media/media_files/HzOklmdNxDDA8LwqyInr.webp)
बात करें अगर शिल्पा शेट्टी की पर्सनल लाइफ की, तो इन्होंने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शिल्पा ने आखिरी बार रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्मित और निर्देशित 'इंडियन पुलिस फोर्स' में तारा की भूमिका निभाई थी.
बॉलीवुड के भाईजान ने किया गणपति विसर्जन
चारों तरफ बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी की धूम है. इस मौके पर बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान भी कहाँ पीछे रहने वाले थे. हर बार की तरह इस बार भी भाईजान ने परिवार के साथ मिलकर ग्रैंड अंदाज में गणेश विसर्जन का आयोजन किया. इस मौके पर वह ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट में कैप लगाए नज़र आए. सोशल मीडिया पर इसी विसर्जन का एक वीडियो धूम मचा रहा है, इस वीडियो में सलमान खान की बहन अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अरबाज खान, अरहान, निरवान और अजीजेह और उनके भाई खूब डांस करते नजर आए. इनके अलावा सलमान खान भी बप्पा के विसर्जन पर भांजे और भांजी के साथ मिलकर जमकर डांस कर रहे हैं. इस सेलिब्रेशन में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और हिमेश रेशमिया अपनी वाइफ सोनिया कपूर के साथ शामिल हुए. इससे पहले अर्पिता और आयुष के बप्पा की स्थापित करने के वीडियो सामने आए थे. जिसमें सलमान खान के पिता सलीम खान, भाई सोहेल खान और यूलिया वंतूर नजर आए थे. इस सेलिब्रेशन में भी कई सेलेब्स देखे गए थे जो ने अर्पिता के घर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
/mayapuri/media/media_files/oqySlsFoYmgyZXEGRLvl.webp)
इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान
आपको बता दें कि आखिरी बार सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आए थे. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब जल्द ही सलमान खान 'सिकंदर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और फिल्म सिकंदर को गजनी फेम डायरेक्ट एआर मुरुगदास बना रहे हैं. यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
by Priyanka Yadav
Read More
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/YOgL29dxhVzvlKoafhF5.webp)
/mayapuri/media/media_files/XVakJMPH4frSlOpOZ4uS.webp)
/mayapuri/media/media_files/qThMv782ClPKrPrceVVw.webp)
/mayapuri/media/media_files/htTZEPqgZSiJHexmofKg.webp)
/mayapuri/media/media_files/f9ENJ6BJBHwr26PppfGg.webp)
/mayapuri/media/media_files/z9hG0ZrI61WPQwogU1yg.webp)
/mayapuri/media/media_files/SuoslVoz4jCACTvwzxkQ.webp)
/mayapuri/media/media_files/AlTqPOT1cs81h5eCj1v8.webp)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)