/mayapuri/media/media_files/2025/07/05/entertainment-world-2025-07-05-18-16-36.jpeg)
देश में मनोरंजन और पर्यटन को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने गुरुग्राम के मानेसर में भारत के पहले डिज्नीलैंड-स्टाइल (Disneyland-style) थीम पार्क की स्थापना की योजना का ऐलान किया है. यह मेगा प्रोजेक्ट लगभग 500 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसे राज्य की अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन को नया आयाम देने वाला माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/05/nayab-singh-saini-2025-07-05-17-34-41.webp)
इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “यह एंटरटेनमेंट हब न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से लाभ पहुंचाएगा.”
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम को पार्क की साइट के तौर पर चुनने के पीछे की रणनीति भी बताई. उन्होंने कहा, “गुरुग्राम एनसीआर का प्रमुख कारोबारी केंद्र है, जहां कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों के दफ्तर हैं और जो राज्य को सबसे अधिक राजस्व देता है. ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट और शानदार कनेक्टिविटी के चलते यह स्थान थीम पार्क के लिए सबसे बैस्ट है.”
कहाँ बनेगा डिज्नीलैंड
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/05/disney-friends-e1668095843971-2025-07-05-17-35-09.jpg)
इस थीम पार्क को कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) के पास विकसित किया जाएगा, जिससे इसकी कनेक्टिविटी पूरे एनसीआर क्षेत्र से सहज बनी रहेगी. यह स्थान गुरुग्राम के कॉरपोरेट हब और 1,000 एकड़ में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के भी पास होगा.
भारत का पहला असली डिज्नीलैंड अनुभव
अगर यह प्रोजेक्ट साकार होता है, तो यह भारत में एनिमेशन उद्योग की वैश्विक दिग्गज कंपनी के सहयोग से विकसित होने वाला पहला डिज्नीलैंड-स्टाइल थीम पार्क होगा. इससे पहले, फरवरी 2025 में महाराष्ट्र सरकार ने नवी मुंबई में डिज्नीलैंड थीम पर आधारित एक पार्क विकसित करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन अब हरियाणा इसे हकीकत में बदलने की दिशा में ठोस कदम उठाता दिखाई दे रहा है.”
आने वाले दिनों में यह पार्क न सिर्फ मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा, बल्कि हरियाणा को पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर भी स्थापित करेगा.
Read More
Film Coolie: Aamir Khan की 'कूली' पर छिड़ा नया विवाद, पोस्टर पर IMAX का इस्तेमाल कर फंसे मेकर्स?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)