Hema Malini जिस रूप को धारण कर लेती है, उसमें समा जाती है...

एक प्रेस कॉन्फरेंस के ज़रिये श्रीकृष्ण को समर्पित ‘मैं कृष्ण के गुण गाऊं’  भक्ति एल्बम का अनावरण हुआ. इस एल्बम में 4 भक्ति गाने हैं. जिसमें से दो गाने हेमा मालिनी ने जोड़ी में गए है और एक गाना अकेले गाया है...

New Update
Hema Malini जिस रूप को धारण कर लेती है, उसमें समा जाती है...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक प्रेस कॉन्फरेंस के ज़रिये श्रीकृष्ण को समर्पित ‘मैं कृष्ण के गुण गाऊं’ भक्ति एल्बम का अनावरण हुआ. इस एल्बम में 4 भक्ति गाने हैं. जिसमें से दो गाने हेमा मालिनी ने जोड़ी में गए है और एक गाना अकेले गाया है. ये एल्बम श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन है. भक्तों के लिए हैं. इस में बतौर सिंगर नितिन मुकेश और पर 150 से भी जायदा फिल्मों में काम करने वाली हेमा मालिनी ने अपनी गायकी का जादू श्रोताओं के सामने बिखेरा है. वही अपने भक्ति गानों के लिए लोकप्रिय गीतकार अनूप जलोटा भी इस एल्बम का हिस्सा रहे. अगर बात करे इस एल्बम की तो इसके प्रोडयूसर विवेक प्रकाशन है. कवि नारायण अग्रवाल भी इस एल्बम से जुड़े हुए है. उन्होंने ही इन गानों को अपने शब्दों से पिरोया है. भारत सरकार द्वारा पदमभूषण प्राप्त बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने भी इससें अपना योगदान दिया. गाने में उनकी बांसुरी आपका मन मोह लेगी.  

j

अनूप जलोटा ने पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बारे मैं कहा कि जैसे वो बांसुरी बजाते हैं वैसी कोई और नहीं बजा सकता. जब वो बांसुरी बजाते हैं तो ऐसा लगता है मानो श्रीकृष्ण खुद बांसुरी बजा रहे हो. वही उन्होंने आगे कहा कि नितिन मुकेश अपने पिता का नाम रोशन कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि वो पहले भी हेमा मालिनी के साथ गाना गा चुके हैं. इसलिए वह उनकी गायकी के बारे में अच्छे से जानते हैं. वह एक उम्दा अभिनेत्री है. वही विवेक प्रकाशन ने हेमा मालिनी के बारे में कहा कि वह जो भी काम करती है उसे पूरे मन से करती है. 

उज

इसके बाद नितिन मुकेश ने हेमा मालिनी के बारे में कहा कि वह एक अभिनेत्री से बढ़कर है. उनको देखते ही राधा, दुर्गा, सरस्वती की याद आती है. उनके साथ गाना गाना मेरे जीवन के सौभाग्य की बात है. उन्होंने आगे कहा कि वो जिस रूप को धारण कर लेती है उसमें समा जाती है. साथ ही वो एक बेहतरीन नृत्यांगना भी है और वो देशभक्ति से भी जुड़ी हुई है. उनकी आत्मा बेहद कोमल है.

यझ
 
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपनी ज़िन्दगी में हर भूमिका अच्छे से निभा रही है.इन्होने इतना कुछ कर लिया है कि इनके जीवन में और कुछ करने को नहीं रहा है. मैं उनके साथ काम करके बहुत खुश हूँ. 

उइक

कवि नारायण ने कहा कि हेमा मालिनी के बारे में कहा कि उनके चित्र घर-घर में मौजूद है. घर-घर में  उनके भजन सुने जाते हैं. कवि नारायण अग्रवाल ने इसी मौके पर अपना एक अलग से एल्बम भी लांच किया. जो उनके यूट्यूब  चैनल ‘भट सागर’ और भागती सागर टीवी पर उपलब्ध है.

ह्यत

जब एक पत्रकार ने हेमा मालिनी से कोलकाता केस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे अपनी सरकार और मोदी पर पूरा भरोसा है. लेकिन ऐसी दुखद घटना सुनकर बहुत बुर लगता है. ऐसी घटनाएँ नहीं होनी चाहिए. ‘मैं कृष्ण के गुण गाऊं’ भक्ति एल्बम की लांचिंग के मौके पर हेमा मालिनी ने इस एल्बम की कुछ लाइने भी गाकर सबको सुनाई. अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद अदा किया.  

य्ह्जं

WRITTEN BY PRIYANKA YADAV

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Latest Stories