Advertisment

HIT 3 Press Conference: Nani And Srinidhi Shetty की फिल्म ‘HIT 3’ बाकी 2 फिल्मों से है बिल्कुल अलग

हाल ही में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नानी (Nani) और केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हिट 3’ (HIT 3) का ट्रेलर लॉन्च कर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया...

New Update
HIT 3 Press Conference Nani And Srinidhi Shetty की  फिल्म ‘HIT 3’ बाकी 2 फिल्मों से है बिल्कुल अलग
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नानी (Nani) और केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हिट 3’ (HIT 3) का ट्रेलर लॉन्च कर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस इवेंट में नानी और श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए मीडिया के सवालों के जवाब दिए. ‘हिट 3’ की प्रेस मीट में नानी और श्रीनिधि ने क्या कहा आइये जानते हैं.

दर्शकों का मिल रहा है अच्छा रिस्पांस

एक्टर नानी (Nani) ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि हमारी फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. उन्होंने कहा कि अगर आज के समय में फिल्म के टीजर, ट्रेलर को बढ़िया रिस्पांस मिलता है तो आधा काम हो चुका होता है. बाकी काम रिलीज के समय होता है.

sa

हर भाषा में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है

इस बारे में अपने विचार साझा करते हुए श्रीनिधि ने कहा कि हमारी फिल्म के टीजर और ट्रेलर दोनों को हर भाषा में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. साथ ही कहा कि हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म ज़रूर पसंद आयेगी.

प्रेस मीट में जब मीडिया ने श्रीनिधि से इस फिल्म के जुड़ने के बारे में पूछा तो श्रीनिधि ने बताया कि वो एक दूसरी तेलुगु फिल्म से जुड़ी एक पूजा में शामिल होने पहुंची थी, वहीँ इस फिल्म के मेकर ने मुझे देखा और उन्हें मेरा फेस फ्रेश लगा और फिर फिल्म से जुड़े लोग मुझसे मिले और इस तरह मुझे यह फिल्म मिल गयी.

कांसेप्ट के बारे में नानी ने कहा

फिल्म के कांसेप्ट के बारे में बात करते हुए नानी ने कहा, “पहले और दूसरे भाग की तुलना में यह फिल्म बिल्कुल अलग है. भाग 1 और 2 की कहानी एक सीधी रेखा में चलती है—एक हत्या हुई है और यह पता लगाना है कि हत्यारा कौन है. क्लाइमैक्स में एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ यह खुलासा होता है कि असली हत्यारा कौन है. लेकिन तीसरे भाग की कहानी ‘कौन’ पर नहीं, बल्कि ‘कैसे’ पर आधारित है. यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जो थिएटर में देखने के लिए एक जबरदस्त अनुभव देने वाली है. हालांकि यह एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ही है, लेकिन इसकी प्रस्तुति, विज़ुअल्स, लेखन शैली और संवाद सब कुछ पहले दो भागों से बिल्कुल अलग और नया होगा.

फिल्म में एक डायलॉग है—"मैं लोगों के बीच हूँ, जानवरों के बीच हूँ, मैं ही सरकार हूँ." यह डायलॉग पहले से ही काफी चर्चित है. इस किरदार को निभाने के लिए आपने क्या तैयारियां कीं? आपने ऐसा क्या किया, जो इस भूमिका को इतना प्रभावशाली बना देता है?

इसके जवाब में नानी ने कहा, “अर्जुन सरकार के किरदार को निभाने के लिए मुझे ज़्यादा सोचने, रिसर्च करने या गहराई से प्रोसेस करने की ज़रूरत नहीं पड़ी, क्योंकि जिस तरह से यह किरदार स्क्रिप्ट में लिखा गया था, वह अपने आप में इतना स्पष्ट और प्रभावशाली था कि जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी मुझे महसूस हो गया था कि अर्जुन सरकार कौन है. सब कुछ कागज़ पर ही इतना अच्छे से मौजूद था कि मेरे लिए चीज़ें काफी आसान हो गईं. जो कुछ भी मैंने स्क्रिप्ट में पढ़ा या अपनी कल्पना में देखा, बस वही सब मुझे लोकेशन पर जाकर दोहराना था. ट्रेलर और टीज़र में अर्जुन सरकार के बॉडी लैंग्वेज और किरदार को देखकर दर्शकों से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं. मुझे उम्मीद है कि फिल्म रिलीज़ के बाद भी यही प्यार और उत्साह बना रहेगा.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Who is Misha Agarwal: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 25वें जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले हुआ निधन, सदमे में हैं फैंस

Sitaare Zameen Par New Update: Aamir Khan की फिल्म 'Sitaare Zameen Par' के ट्रेलर को CBFC की मिली मंजूरी

Ground Zero Box Office Collection Day 1: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' का पहले ही निकला दम, दर्शकों के लिए तरसी मेकर्स की आंखें

Zeenat Aman shares pics from hospital: Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने बताई हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह!

Tags : film Hit 3 | Nani film Hit 3 | HIT 3 Trailer

Advertisment
Latest Stories