Advertisment

Hyundai Filmfare Awards 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में Tamannaah और Rajkummar ने कहा..

11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद के Eka Arena में होने वाले 70वें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स से पहले एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस इवेंट में अवॉर्ड नाइट की तैयारियों और खास झलकियों को साझा किया गया।

New Update
70th Filmfare Awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

11, अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद के Eka Arena  में होने जा रहे 70वें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2025 (Hyundai Filmfare Awards)  से पहले 4  अक्टूबर को एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस मौके पर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao)  ने अपनी यादें साझा कीं,  अनुभवों को खोला और आने वाले शो को लेकर अपने उत्साह को बयान किया. उनके साथ मंच पर फिल्मफेयर के प्रधान संपादक जितेश पिल्लई (Jitesh Pillai),  हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग (Tarun Garg), वर्ल्डवाइड मीडिया के निदेशक रोहित गोपाकुमार (Rohit Gopakumar)  और गुजरात पर्यटन विभाग के सचिव राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) भी मौजूद थे. आइए जानते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितारों ने क्या कहा…  (70th Filmfare Awards 2025 Ahmedabad press conference highlights)

Advertisment

70th Hyundai Filmfare Awards 2025 With Gujarat Tourism: Rajkummar Rao 'Dreamt Of Holding Black Lady'

राजकुमार राव का सपनों का सफर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकुमार राव ने बताया कि बचपन से ही उनका लक्ष्य फिल्मफेयर स्टेज पर खड़े होने का था. वे कहते हैं, “मैंने जो दूसरा सपना देखा था, वह था कि एक दिन मैं इस फिल्मफेयर स्टेज पर खड़ा रहूं और ब्लैक लेडी अपने हाथों में थामूं.” अब तक उन्हें छह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं, जो उनके लिए भावना और सम्मान का प्रतीक हैं. उन्होंने गुजरात से जुड़ी शूटिंग की यादें साझा करते हुए कहा, “हमने 60-70 दिन गुजरात में शूटिंग की. जून की गर्मी में भी टीम ने शानदार माहौल बनाया. जब ‘श्रीकांत’ (Srikanth) फिल्म आई, तो लोगों ने इतना प्यार दिया कि कई दिग्गज कलाकारों ने मुझे फोन करके बधाई दी.  मेर लिए वही सबसे बड़ा अवॉर्ड है.” (Hyundai Filmfare Awards 2025 press conference Tamannaah Bhatia Rajkummar Rao)

Tamannaah Bhatia, Rajkummar Rao, And Other Celebs At The 70th Hyundai  Filmfare Awards Press Conference With Gujarat Tourism

किंग खान के बारे में तमन्ना-राजकुमार ने बताया 

इस इवेंट में तमन्ना ने बताया कि “जब मैं साउथ में फिल्मफेयर के लिए शाहरुख खान के सामने ‘छम्मक छल्लो’ पर परफॉर्म कर रही थी. मैं डर गई थी फिर भी मैंने परफॉर्म किया, वह मेरे जीवन का सबसे यादगार फिल्मफेयर है.” उन्होंने एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में प्रभु देवा (Prabhu Deva) को श्रद्धांजलि देने को भी याद किया. वहीं राजकुमार ने कहा कि, “वह लंबे समय बाद शाहरुख खान को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं.” (Tamannaah Bhatia speech Filmfare Awards 2025 press event)

इस दौरान तमन्ना ने फिल्मफेयर एडिटर जितेश पिल्लई (Jitesh Pillai) के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में मीडिया और कलाकारों का रिश्ता व्यक्तिगत और भरोसेमंद होता था. वे कहती हैं, “जब मैं अपने अनुभव बताती थी, मुझे भरोसा था कि मेरी बात जैसे कही जाएगी, वैसे ही वो सामने आएगी.”

अवॉर्ड शो में क्या बदले,  क्या रहे

सवालों के दौर में जब पूछा गया कि अवॉर्ड शो में क्या बदलाव हो और क्या बरकरार रहे, तो राजकुमार राव ने कहा, “ब्लैक लेडी ट्रॉफी का डिज़ाइन कभी नहीं बदलना चाहिए—क्योंकि यह प्रतीक है, इतिहास है” इसमें तमन्ना ने जोड़ा कि यह रात पूरे फिल्म उद्योग का उत्सव है, जो कलाकारों, तकनीशियनों और दर्शकों सबके लिए खास होती है. (Rajkummar Rao Filmfare Awards 2025 memories and experiences)

Tamannaah Bhatia, Rajkummar Rao, And Other Celebs At The 70th Hyundai  Filmfare Awards Press Conference With Gujarat Tourism

सोशल मीडिया युग में अवॉर्ड्स का रोमांच

सोशल मीडिया और OTT के दौर पर चर्चा में दोनों स्टार्स ने माना कि पहले टीवी पर लाइव देखने का रोमांच अलग था, क्योंकि विजेता का सरप्राइज एलिमेंट होता था.  अब सब पहले ही लीक हो जाता है.  फिर भी, राजकुमार राव ने कहा, “नेशनल अवॉर्ड (National Award) और फिल्मफेयर की पहचान, उनका वह एहसास—जो दूसरे अवॉर्ड्स में नहीं मिलता—वो अनमोल है. ” तमन्ना ने सहमति जताते हुए बोलीं कि यह प्रतिष्ठा मेहनत और सम्मान का प्रतीक है. कार्यक्रम में जब पूछा गया कि कितने अवॉर्ड्स चाहिए,  तो दोनों बोले, “जब तक काम कर रहे हैं, हर साल मिलते रहें. अब तो OTT के फिल्मफेयर भी हैं, वो भी घर सजाएंगे. ” (Bollywood stars press conference Filmfare Awards 2025)

Tamannaah Bhatia Looks Graceful As She Attends The Press Conference of Filmfare  Awards 2025

वर्ल्डवाइड मीडिया डायरेक्टर ने बताया

वर्ल्डवाइड मीडिया के डायरेक्टर और ZENL, BCCL टीवी और डिजिटल नेटवर्क के सीईओ रोहित गोपाकुमार ने बताया कि शो में शाहरुख खान( Shahrukh Khan) मौजूद रहेंगे. उनके साथ करण जौहर( Karan Johar) और मनीष पॉल( Manish Paul) स्टेज पर कॉमेडी और मस्ती का तड़का लगाएंगे.  इसके अलावा अक्षय कुमार, कृति सेनन, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी परफॉर्मेंस देंगे. 

वहीं जितेश पिल्लई ने फिल्मफेयर में अभिनेत्रियों का महत्त्व बताते हुए कहा, “मीना कुमारी (Meena Kumari) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तक—महिलाओं ने इस इंडस्ट्री को आत्मा दी है. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सिर्फ ग्लैमर नहीं दिखाते, बल्कि असली कला और मेहनत को सलाम करते हैं.  और याद रखिए—ब्लैक लेडी भी एक महिला है, ब्लैक जेंटलमैन नहीं.” उन्होंने शाहरुख खान के होस्टिंग सफर को याद करते हुए कहा, मैं जब 17 साल का था तब मैंने उन्हें बाजीगर के गाने ये काली काली आँखें में देखा गया 

Meena Kumari: The last song of melancholy – Madraswallah

हुंडई मोटर्स के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा 

हुंडई मोटर्स इंडिया के डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि फिल्मफेयर के साथ साझेदारी सिर्फ़ तीन साल की नहीं लगती, बल्कि इससे भी कहीं पुरानी लगती है.  उन्होंने इसे गर्व का मौका बताया. 

आपको बता दे कि  इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे एक मंच पर नजर आएंगे.  यहाँ शानदार परफॉर्मेंस 11 अक्टूबर 2025 को होगी, स्टार्स को सम्मान मिलेगा और दर्शकों के लिए ढेर सारा एंटरटेनमेंट होगा. 

FAQ

Q1. फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस कब और कहाँ हुई?

प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद के Eka Arena में आयोजित की गई, जबकि मुख्य अवॉर्ड्स समारोह 11 अक्टूबर को होगा।

Q2. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन शामिल हुए?

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, अभिनेता राजकुमार राव, फ़िल्मफ़ेयर के प्रधान संपादक जितेश पिल्लई, हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग, वर्ल्डवाइड मीडिया के निदेशक रोहित गोपाकुमार और गुजरात पर्यटन विभाग के सचिव राजेंद्र कुमार मौजूद थे।

Q3. सितारों ने इस मौके पर क्या साझा किया?

तमन्ना भाटिया और राजकुमार राव ने अपनी यादें और अनुभव साझा किए और आने वाले फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2025 को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

Q4. फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2025 का मुख्य आयोजन कब होगा?

मुख्य अवॉर्ड्स समारोह 11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद के Eka Arena में आयोजित किया जाएगा।

Q5. प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य क्या था?

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2025 के कार्यक्रम, तैयारियों और सितारों की झलकियों को मीडिया और दर्शकों के साथ साझा करना था।

Q6. किस कंपनी ने फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2025 को स्पॉन्सर किया है?

हुंडई मोटर इंडिया इस इवेंट की प्रमुख स्पॉन्सर है

Read More

Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी

Priya Sachdev की वजह से हुआ करिश्मा- संजय का रिश्ता खत्म!

Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक तीसरी बार लेंगे तलाक

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna की हुई सगाई, 2026 में लेंगे सात फेरे

: 65th Amazon Filmfare Awards | 65th filmfare awards guwahati | 70th Hyundai Filmfare Awards 2025 | FILMFARE AWARDS 2025 | Tamannah Bhatia & Rajkumar Rao At The PC Of 70th Hyundai Filmfare Awards 2025 | PC OF 70TH HYUNDAI FILMFARE AWARDS | Tamannah Bhatia & Rajkumar Rao At The PC Of 70th Hyundai Filmfare Awards 2025 | Ahmedabad Filmfare event | Jitesh Pillai and actor Subodh Bhave not present in content

Advertisment
Latest Stories