/mayapuri/media/media_files/2024/11/07/wrSOyzDQVcFlsBbkFXS5.jpg)
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एशोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ एक सार्थक बैठक की. बैठक के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि राज्यपाल जी के साथ बैठक करके मैं खुशी महसूस कर रहा हूँ. पिछले महीने बिहार फिल्म नीति के सफल शुभारंभ के बाद, अब मैं झारखंड में भी इसी तरह का दृष्टिकोण लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ. हमने झारखंड फिल्म नीति के निर्माण और कार्यान्वयन के साथ-साथ राज्य और फिल्म उद्योग दोनों को प्रभावित करने वाले विभिन्न अन्य विषयों पर गहन चर्चा की. माना जारहा है कि इंपा प्रेसिडेंट की राज्यपाल के साथ हुई इस बैठक के बाद भारतीय फिल्म उद्योग के लिए नए अवसरों और विकास का मार्ग खुलेगा...
ReadMore:
Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
Ranbir Kapoor की 'Ramayana' पार्ट 1 और 2 का हुआ एलान
शाहरुख खान और गौरी की डेटिंग लाइफ को लेकर शूजित सिरकार ने किया खुलासा