/mayapuri/media/media_files/pbU7V9IGJ36vzlfxGUus.png)
एंटरटेनमेंट:कान्स फिल्म फेस्टिवल आधिकारिक तौर पर मंगलवार रात को फ्रेंच रिवेरा में शुरू हो चुका है, जिसका हर साल बेसब्री से इंतज़ार किया जाता हैं, उत्सव में रेड कार्पेट पर हर साल बहुत से सितारें आते हैं जहाँ सभी अपने आउटफिट से एक्सपेरिमेंट करते हुए नज़र आते हैं ऐसे में रेड कार्पेट पर दुनियाभर के सितारे अपना जलवा बिखेर रहे हैं हर कोई अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर यहां पहुंच रहा है, वहीं, इस सबके बीच भारतीय अभिनेत्रियां भी इस साल जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इस साल, नई नवेली कियारा आडवाणी और शोभिता धूलिपाला के अलावा मृणाल ठाकुर और उर्वशी रौटेला फिल्म महोत्सव में शामिल हो रही हैं वहीँ अदिति राव हैदरी भी फेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
ऐश्वर्या राय बच्चन
/mayapuri/media/post_attachments/091b897aeebb48106f600e03bd9640e5b8268e248d2ca20173edf27bede4c7b2.jpg?VersionId=OBWK1rwa6wIOr3g3.odITyCh7sjM_Da2&size=750:*)
77वें कान्स फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या राय बच्चन की रेड कार्पेट अपीरियंस हमेशा से ही चर्चा का विषय बानी रहती हैं. हालाँकि इस बार कांस में पहुँचने से पहले एक्ट्रेस के हाथों में चोट देखी गयी जिसके बाद उनके फैंस परेशान हो रहे थे कि ऐश्वर्या राय किस तरह फेस्टिवल में अपीयर होंगी, लेकिन कांस से आये एक्ट्रेस के पहले लुक को देख कर फैंस काफी इम्प्रेस हुए बता दें एक्ट्रेस ने ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन के साथ आउटफिट कैरी किया हुआ है. इसके गोल्डन कलर के बड़े से लूप्स भी पहने हुए थे.दाहिने हाथ पर सफेद कास्ट पहने हुए भी ग्लैमर का तड़का लगाने में पीछे नहीं रहीं
कियारा आडवाणी
/mayapuri/media/post_attachments/cbcbed452c903fbe77c41a91e1c33f131256c79308dd4110327e20de03fa2c4b.jpg)
बॉलीवुड में लगातार हिट फिल्में देने के बाद कियारा आडवाणी अब इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए तैयार हो चुकी हैं. बता दें यह पहली बार होगा जब एक्ट्रेस इंडिया के लिए रेड कार्पेट पर नज़र आएँगी, एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं,कियारा आडवाणी फेस्टिवल में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली हैं, जो ग्लोबल सिनेमा में भारत के बढ़ते प्रभाव पर जोर देगी इसकी मेजबानी कान्स में वैनिटी फेयर द्वारा की जाएगी
अदिति राव हैदरी
/mayapuri/media/post_attachments/65efaf68d594662c35d96839934499790edea98c8ab5362343c12a03b5cc67a7.jpg?VersionId=wnhOM.GXeNdQhae9QIjA_8deBE3wTrUx&size=686:*)
अदिति भी पिछले कुछ समय से महोत्सव का हिस्सा रही है इस बार भी वह फ्रेंच रिवेरा में शिरकत करने वाली हैं, बता दें एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कांस में हिस्सा होने ऊपर अपनी एक्साइटमेंट शेयर किया था जहाँ उन्होंने बताया था कि वह बेहद एक्साईटेड हैं फिलहाल वह अभी तैयारी में बीजी हैं , यह तीसरी बार होगा जब वह इसका हिस्सा बनेंगी, अदिति लॉरिअल के लिए रेड कार्पेट पर नज़र आएंगी
दीप्ति साधवानी
/mayapuri/media/post_attachments/896fdd23c456334eef31a1f5ef3f6e384d632a36c1181ae5c33108b9d747589a.jpg)
कांस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ अभी तक बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों को ही देखा गया है लेकिन क्या कभी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी भी कांस में शामिल होंगी, एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि कांस का हिस्सा बनना किसी सपने से कम नहीं है टीवी से कांस तक का सफर जरूर उनके लिए उपलब्धि जैसा ही है.बता दें एक्ट्रेस ने पहले ही दिन रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर का गाउन पहनकर अपना जलवा बिखेरा और महफिल लूट ली,अब वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं
रश्मिका मंदाना
/mayapuri/media/post_attachments/500b84d8a3086063185b1eaf00344915c1e03c6500516e1babe38fe8693d3188.jpg)
बता दें सुनने में यह भी आ रहा है कि रश्मिका मंदाना इस बार 77वें कान्स फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने जा रही हैं, हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आयी है कि एक्ट्रेस किस ब्रांड को रिप्रेजेंट करने वाली हैं लेकिन जैसे ही उनके फैंस को इस बात की जानकारी मिली हैं वह रश्मिका के लुक को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना का कांस में डेब्यू इस साल होगा, हालाँकि अभी तक यह ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है फिलहाल रयूमर्स यही हैं कि वह इस साल कांस का हिस्सा बनेंगी
उर्वशी रौटेला
/mayapuri/media/post_attachments/8c374c26b203cfe1a5481d46a72b51c276c3821adcc93bf88a69ecc5316b7be0.jpg)
77वां कान्स फिल्म महोत्सव चल रहा है,रेड कार्पेट पर ग्लैमर लुक के साथ बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला सबसे पहले आने वालों में से थीं अपने पहले लुक के लिए, उन्होंने रफ़ल और ट्रेल के साथ एक कस्टम खालिद और मारवान हॉट गुलाबी आउटफिट पहना हुआ था,एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को स्टाइल किया, जिसमें एक जांघ-ऊँची स्लिट और एक ट्यूब चोली थी, जिसमें गुलाबी वर्क चांदी के डैंगलर्स और कलाई कफ के साथ जड़ा हुआ एक बेजल वाला हेडबैंड था. बता दें एक्ट्रेस ने अपने लुक को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है जहाँ उनके फैंस उनके लुक को देखकर वाहवाही कर रहे हैं. कई तरह के पोज़ के साथ एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर की है
जैकलीन फर्नांडीज
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Jacqueline-Fernandez-9.jpg)
जैकलीन फर्नांडीज फ्रांस में होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने एएनआई से कहा कि वह बीएमडब्ल्यू का प्रतिनिधित्व करते हुए रेड कार्पेट पर चलने के लिए उत्साहित हैं, अब देखने लायक होगा कि वह रेड कार्पेट पर किस तरह अपने आउटफिट से फैंस और फ्रेंच रिवेरा में पहुंचे लोगों को इम्प्रेस कर पाती है या नहीं
शोभिता धूलिपाला
/mayapuri/media/post_attachments/c138c86db68e58f6ba78d0dbc18ed67ad240b97a189c32088482b64ae9d13e8c.jpg)
कियारा की तरह, शोभिता भी इस साल कान्स में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, शोभिता धूलिपाला आइसक्रीम ब्रांड मैग्नम इंडिया को रिप्रजेंट करते हुए फ्रेंच रिवेरा पर कान्स फिल्म महोत्सव में भाग लेंगी,वहीँ रिपोर्ट्स की अगर मानें तो शोभिता ट्रॉय सिवन और मुरा मासा जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के साथ एक ब्रांड द्वारा आयोजित एक विशेष पार्टी और लाउंज में भी भाग लेंगी
मृणाल ठाकुर
/mayapuri/media/post_attachments/39de21a00f30ac0677f2b53f10c4f57a763bd755118d7582d3fc234f8729310f.jpg?VersionId=yvMo9shIoEaIeH21XZGXt5S4aqtLQ3R5)
टीवी की दुनिया से शोहरत हासिल कर मृणाल ठाकुर ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था लेकिन उन्हें कहाँ पता था कि एक दिन वह कांस में इंडिया को रिप्रेज़ेंट करेंगी बता दें साल 2023 में एक्ट्रेस ने कांस में अपना डेब्यू किया था इस बार भी मृणाल एक बार फिर इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेज़ेंट करने को तैयार हैं
तमन्ना भाटिया
/mayapuri/media/post_attachments/79a0dd1d0f613bcc659986a88fb2011d11cb4ed9574ec5e5f2b55288db7a35c1.jpg)
साल 2022 में कांस में अपना डेब्यू कर चुकी तमन्ना भाटिया भी इस साल कांस का हिस्सा बन सकती हैं. बता दें एक्ट्रेस ने फिलहाल कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं किया है लेकिन फिलहाल रयूमर्स यही हैं कि इस साल वह वह कांस में अपना जलवा बिखरने के लिए तैयारी में जुट चुकी हैं
Cannes Film Festival 2024,Kiara Advani,Sobhita Dhulipala,Aishwarya Rai,Aditi Rao Hydari,Cannes Film Festival Indian celebs
Read More:
कार्तिक और तृप्ति, अनुराग बासु की रोमांटिक फिल्म में फिर आएंगे साथ
रणबीर स्टारर एनिमल पर बने मीम्स से है संदीप रेड्डी वांगा को दिक्कत?
शर्मिला के पति ने रसोई में जाने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने किया मना
मिथुन की एक्टिंग पर इस डायरेक्टर ने क्यों उठाया था सवाल, जानिये यहाँ
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)