Advertisment

मुंबई के माटुंगा में उद्योगपति रतन टाटा का नया अवतार...

भारत के औद्योगिक रत्न के रूप में विश्व भर में विख्यात दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा जी की पेहली जयंती आज माटुंगा में इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंटस मैनेजमेंट द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गई...

New Update
b
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के औद्योगिक रत्न के रूप में विश्व भर में विख्यात दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा जी की पेहली जयंती आज माटुंगा में इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंटस मैनेजमेंट द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गई. उद्घाटन समारोह में रतन टाटा की लंबी चौड़ी, नीले सूट बूट वाली सेल्फी देखते हुए वहां मौजूद प्रशंसकों को ऐसा अनुभव हुआ जैसे रतन टाटा साक्षात धरती पर वापस आ खडे हुए हों. दिन भर चले इस कार्यक्रम के दौरान देश भर से आए गणमान्य व्यक्तियों को उद्योग एवं सामाजिक चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सहराणिया उपलब्धियों के लिए आकर्षक रतन टाटा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. बॉलीवुड सेलिब्रिटी,समाजसेवी एवं उद्यमी के रवि (दादा) ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया. यह भव्य कार्यक्रम मुंबई माटुंगा के सांस्कृतिक हॉल में आयोजित किया गया साथ ही इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये.

;

;

;

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के भव्य तैल चित्र के अनावरण के साथ हुई, जिसमें के रवि दादा, डॉ रत्नाकर अहिरे और फिल्म उद्योग की प्रसिद्ध अभिनेत्रि माही शर्मा, हनी भल्ला, मशहूर गायक दिलीप सेन, राहुल रवि प्रभाकर वाडियार, संतोष,गुरुजी शरद रंपीस, विजय तस्वीर, आदि गणमान्य उपस्थित थे. मुख्य कार्यक्रम शुरू होने के बाद, पुरस्कार समारोह का उद्घाटन महाराष्ट्र का मशहूर गीत जय जय महाराष्ट्र माझा के साथ किया गया. इससे पहले, मुंबई वासियों ने जेजे अस्पताल में विशेषज्ञ टीम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया. इस अवसर पर कुमारी स्वप्नाली यादव, सत्यवान रेडकर, अभिजीत सोनवणे, फैजुला खान, डा. एसएस शास्त्री के साथ साथ कहीं उद्यमियों एवम सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनिय कार्यरत हस्तीयो को महाराष्ट्र और भारत के गणमान्य व्यक्तियों को रतन टाटा मानद पदक प्रदान करके सम्मानित किया गया. स्वर्गीय रतन टाटा गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाले गणमान्यों ने भारतीय उद्योग जगत के सपूत स्वर्गीय रतन टाटा का जन्मदिन लगातार आठवीं बार मनाने के लिए इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक के रवि दादा की प्रशंसा की.  

;

;

;

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता के रवि दादा ने कहा कि मैं वास्तव में रतन टाटा से कई बार मिला हूं. जब उनसे उनके जन्मदिन सामाजिक तौर पर मनाने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वे इसे नहीं मनाएंगे, लेकिन रवि दादा ने उनसे दृढ़तापूर्वक कहा कि देशवासियों की ओर से हम आपके जन्मदिन और आपके कार्यों का सड़ा सम्मान करेंगे. इसी तरह हर साल रतन टाटा का जन्मदिन सामाजिक तौर पर मनाने का कार्यक्रम मुंबई से शुरू किया गया. रतन टाटा के हाल ही में निधन के बाद उनका पहला जन्मदिन 28 दिसंबर को मनाया जाता है. लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश की मौजूदा सरकार ने देश में सात दिन का शोक घोषित किया था.

;

;

;

इसलिए, 28 जनवरी 2025 को रतन टाटा के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने के लिए मुंबई और पूरे देश से बधाइयां आ रही हैं. विशेषता इस अवसर पर पिछले चार सालों के साथ साथ इस साल भी के रवि ( दादा) ने सरकार से अपील की है कि मुंबई में आदरणीय रतन टाटा साथ साथ उनका भव्य दिव्य पुतले का अनावरण कर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी देश को ऐलान करे कि आने वाला २८ दिसंबर २०२५ को रतन टाटा का जन्मदिन देशवासी जयंती के रूप में मनाए क्योंकि मोदी हैं तो सब मुमकिन है.

;

;

;

Read More

Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन

Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात

Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि

महाकुंभ में भगदड़ के बीच Hema Malini ने लगाई संगम में डुबकी

Advertisment
Latest Stories