Advertisment

पार्टनर की तरक्की से आँका जाता है औरत का करियर? बॉलीवुड भी नहीं अछूता

एंटरटेनमेंट:समाज में महिलाएं पुराने समय से या तो अपने पति या फिर पिता के नाम से पहचानी जाती रही हैं लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ा महिलाओं ने समाज में बदलाव के साथ खुद में भी बदलाव किये और अपने दम पर कुछ करने की कोशिश की.

author-image
By Preeti Shukla
New Update
BOLLYWOOD PATNERS.png
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट:समाज में महिलाएं पुराने समय से या तो अपने पति या फिर पिता के नाम से पहचानी जाती रही हैं लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ा महिलाओं ने समाज में बदलाव के साथ खुद में भी बदलाव किये और अपने दम पर कुछ करने की कोशिश की. हालाँकि भले ही महिलाएं समाज में आगे बढ़ रही हों लेकिन अभी भी समाज में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो महिलाओं को अभी भी कई तरह से जज करते हैं ऐसा सिर्फ पुराने ख्यालात के लोगों के साथ ही नहीं है बल्कि पढ़े लिखे समाज में भी यह देखने के लिए मिल रहा है. इस बात से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है 

सबा आज़ाद को किया गया था टार्गेट 
रैंप पर किया डांस, गाना भी गाया, ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ने सबको किया हैरान  – TV9 Bharatvarsh

जानकारी के लिए बता दें हाल ही में ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे , जहाँ ऋतिक रोशन पहले से ही इंडस्ट्री का नामी चेहरा है ऐसे में लोगों ने सबा के ऋतिक के साथ रिलेशनशिप के ख़बरों के बीच यह कहना शुरू कर दिया कि वह ऋतिक रोशन के साथ अपने करियर को सेफ करने के लिए है वहीँ हाल ही में सबा ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि किस तरह ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद जहाँ वह पहले वॉइस ओवर का काम करती थी, अब उन्हें काम मिलना बंद हो गया है जिसके बाद सबा ने उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते कहा था कि  जब दो लोग आत्मनिर्भर होते हैं तो उन्हें अपना करियर और पहचान छोड़ने की जरुरत नहीं होती है दो लोगो का अपना अलग व्यक्तित्व होता है एक्ट्रेस ने लोगों को अपनी मानसिकता बदलने को बदलने को कहा और बताया की ज़माना अब बदल चुका है  

अनुष्का भी हो चुकी हैं ट्रोल  

Virat Kohli Anushka Sharma Wedding Anniversary Celebration Photos | विराट- अनुष्का की शादी की 6वीं एनीवर्सरी: एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे प्यार के साथ 6  साल; दोस्तों-परिवार के ...

इस तरह की स्थिति सिर्फ सबा के साथ ही नहीं हुई बल्कि मशहूर एक्ट्रेस दीपिका और अनुष्का के साथ भी इस तरह की सिमिलर घटना हो चुकी है बता दें अनुष्का शर्मा विराट कोहली से शादी के बाद काफी कम फिल्मों में नज़र आ रही हैं ऐसे में लोगों ने अनुष्का को भी जज करना शुरू कर दिया, एक्ट्रेस से डायरेक्शन में हाथ आजमाने वाली अनुष्का ने फिल्म फिलौरी किया था जहाँ उन्होंने एक्टिंग तो किया ही था साथ ही फिल्म के लिए अच्छा ख़ासा खर्चा किया था. उस समय भी अनुष्का के लिए यह कहा जा रहा था कि  पति विराट कोहली के पैसे अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म में लगाए हैं जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने लोगो को लताड़ा था और एक लम्बा पोस्ट लिखा था उन्होंने कहा था कि  इस तरह के बोगस दावे कर लोग उनकी मेहनत का मजाक उड़ा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि  शायद लोगों को यकीन नहीं होगा लेकिन वह अपने डैम पर फिल्में बना सकती हैं और कुछ मीनिंगफुल कर सकती हैं 

दीपिका को भी किया जा चुका है जज 

रणवीर ने क्यों हटाईं शादी की तस्वीरें? सामने आई यह बड़ी वजह

अनुष्का की तरह दीपिका पादुकोण को भी रणवीर सिंह का फिल्म में पैसा लगाने की अफवाह उडी थी जहाँ एक मेल पत्रकार ने उनसे कहा था कि  फिल्म में रणवीर के भी पैसे लगे होंगे ऐसे में कमाई के हिस्सेदार वह भी होंगे जिसका जवाब देते हुए दीपिका ने पत्रकार को कहा था यह ज्ञान उन्हें किसने दिया है फिल्म में उनके खुद के पैसे लगे हैं जहाँ उन्होंने बताया कि वह वैसे उनके खुद के मेहनत के हैं.

Read More

बिग बॉस 9 के कपल प्रिंस-युविका ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी की खबर

करण जौहर को चढ़ा एक्टिंग का खुमार,निर्देशकों से मांगा काम

परिवार के नाम रामायण बेस्ड बताते हुए सोनाक्षी ने खुद को कहा शूर्पणखा

कॉफ़ी विद करण सीज़न 9, 2025 में आएगा वापस

Advertisment
Latest Stories