/mayapuri/media/media_files/2025/03/22/SIeUBJpemOFjCdNVQbYp.jpg)
Jackky Bhagnani ने हाल ही में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स, नई और रोचक कहानियां बना सकते हैं लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की नयी टेक्नोलॉजी फिल्म की कहानियाँ बनाने में मदद तो कर सकती है, लेकिन बावजूद इसके यह कलाकारों की रचनात्मकता की जगह नहीं ले सकती.
अभी कुछ दिन पहले, भारत की पहली AI-संचालित फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. इसमें सारे वर्चुअल सितारे हैं. इससे यह सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है कि क्या AI आगे चलकर इंसानों की रचनात्मकता का स्थान ले सकता है? Jackky Bhagnani शंका व्यक्त करते हुए कि और कहते हैं कि हमें यह देखना जरूरी है कि ये प्रयोग कितने सफल होते हैं.
आज की तारीख में, AI का प्रयोग फिल्म निर्माण के कई कामों में किया जा रहा है, जैसे कि शूटिंग की योजना बनाना, प्री-प्रोडक्शन की व्यवस्थाएं करना और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम संभालना. AI इस तरह के पूरे प्रोसेस में फिल्म निर्माताओं की बहुत मदद करता है. कुछ AI टूल तो सफल फिल्मों का डेटा भी देख सकते हैं और कहानियों में काफी कुछ बदलाव का सुझाव भी दे सकते हैं. लेकिन जैकी का मानना है कि अगर हम AI पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो जाएंगे, तो हमारी असली रचनात्मकता जरूर प्रभावित हो सकती है.
उन्होंने कहा कि लेखकों और निर्देशकों को निष्ठा और भावनाओं की गहराई के साथ मौलिक कहानियां लिखने पर ध्यान देना चाहिए. बातों बातों में उन्होंने एक उदाहरण देते हुए पूछा कि क्या कोई मशीन उन खास पलों को कैद कर सकती है जो 'लापता लेडीज़' में हैं? इसका जवाब होगा, नहीं. उन्होंने कहा कि दरअसल मनुष्य की भावनाएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तुलना में कहीं मजबूत होती हैं.
जैकी बोले कि इसी तरह का तर्क संगीत पर भी लागू होता है. जैकी ने कहा कि AI द्वारा संगीत तो बनाया जा सकता है, लेकिन यदि अगर मनुष्य इसे सुझाव दे तो. परंतु अगर संपूर्ण संगीत ही AI द्वारा बनाया जाय तो क्या यह अच्छी बात है? क्या कोई मशीन उन महान संगीतकारों की तरह खूबसूरत धुनें बना सकती है जो पहले के समय में, या कुछ हद तक आज भी कई मानव संगीतकारों द्वारा बनाया जाता रहा है या बनाया जाता है?
Jackky Bhagnani का मानना है कि AI सिर्फ सहायक के रूप में काम कर सकता है, लेकिन इसे कभी भी रचनात्मकता का स्वामी नहीं बनाना चाहिए.
अपनी खुद की कंपनी 'जेजस्ट 360' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि AI कैसे मानव रचनात्मकता को बढ़ा सकता है. उनका मानना है कि अगर जरूरत हो तब तब AI को समझदारी से इस्तेमाल किया जाए, तो यह समय और पैसे बचाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है.
Read More
Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा
Tags : Jackky Bhagnani and Darshan Raval | jackky bhagnani latest spotted video | Jackky Bhagnani met CM Mohan Yadav | Jackky Bhagnani Song | jackky bhagnani spotted | rakul preet and jackky bhagnani | Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani | RAKUL PREET SINGH WITH JACKY BHAGNANI