Advertisment

Jagran Film Festival 2025 का दिल्ली चैप्टर चार दिन की सिनेमाई जादूगरी, संवाद और जश्न के साथ संपन्न

13वें संस्करण जगरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) अपने दिल्ली चैप्टर में सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में चार दिनों के बाद संपन्न हुआ. इन दिनों ने राजधानी को भारतीय और विश्व सिनेमा की धड़कन बना दिया...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Jagran Film Festival 2025 Delhi Chapter Wraps with Four Days of Cinematic Magic Conversations and Celebrations
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jagran Film Festival 2025 Delhi highlights: 13वें संस्करण जगरण फिल्म फेस्टिवल (Delhi chapter Jagran Film Festival 2025) अपने दिल्ली चैप्टर में सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में चार दिनों के बाद संपन्न हुआ. इन दिनों ने राजधानी को भारतीय और विश्व सिनेमा की धड़कन बना दिया. शोले के 50 साल पूरे होने और गुरु दत्त जन्म शताब्दी जैसे प्रतिष्ठित पड़ावों का जश्न मनाने से लेकर वर्ल्ड प्रीमियर, मास्टरक्लास, भावनात्मक संवाद और नए टैलेंट को मंच देने तक, जेएफएफ 2025 ने एक बार फिर यह साबित किया कि यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल है, बल्कि भारत का सबसे समावेशी सांस्कृतिक आयोजन भी है.

फेस्टिवल की शुरुआत जेएफएफ लिटिल लाइट्स (बच्चों के लिए) और इंस्पेक्टर जेंडे के ग्रैंड वर्ल्ड प्रीमियर से हुई. इस अवसर पर मनोज बाजपेयी, जिम सर्भ, चिन्मय मांडलेकर और खुद इंस्पेक्टर जेंडे उपस्थित रहे. इसके बाद भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जेएफएफ की सराहना करते हुए कहा कि यह छोटे शहरों से आने वाले फिल्ममेकर्स और दर्शकों के लिए बेहद प्रभावी मंच है (Jagran Film Festival 2025 celebrity appearances).

दूसरे दिन फोकस रहा सिनेमा का भविष्य. किरण राव की फिल्म ह्यूमैन्स इन द लूप और एआई व स्टोरीटेलिंग पर विचारोत्तेजक चर्चा ने दर्शकों को गहराई से जोड़ा. गुरु दत्त को याद करते हुए आर. बाल्की ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. वहीं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के लाइव ऑडिशन सत्र ने दर्शकों को हंसाया भी, रुलाया भी और खुद परफॉर्म करने का मौका भी दिया (Jagran Film Festival Delhi conversations sessions).

तीसरे दिन फेस्टिवल का सबसे भावनात्मक अध्याय देखने को मिला, जिसे अनुपम खेर की फिल्म तान्वी द ग्रेट के लेखक अंकुर सुमन ने एंकर किया. एक अभिभावक की गवाही ने पूरे हॉल को भावुक कर दिया. इसके बाद बातचीतों का सिलसिला चला, जिसमें शामिल रहे जयदीप अहलावत, राजत कपूर और चुलबुली इनायत वर्मा, जिनकी ईमानदारी और हाजिरजवाबी ने महफ़िल लूट ली. शाम का समापन हुआ राजत कपूर की संवेदनशील फिल्म पुतुल की चर्चा और स्क्रीनिंग के साथ, जिसने दर्शकों को भावुक और विचारमग्न कर दिया (Cinematic magic at Jagran Film Festival).

Jagran Film Festival four day celebration

अंतिम दिन यानी चौथे दिन, फेस्टिवल ने और ऊँचाइयाँ छू लीं—शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न, लव इन वियतनाम की प्रस्तुति (शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर के साथ), कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन का मास्टरक्लास, दिव्या खोसला कुमार और उमेश शुक्ला के साथ उनकी आगामी फिल्म एक चतुर नार का प्रमोशन, और काजोल व उमेश बिष्ट के साथ द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा सीजन 2 पर रोचक चर्चा. दिन का समापन हुआ एक चतुर नार और फ्रेंच ड्रामा वैलेन्सोल 1965 के बैक-टू-बैक प्रीमियर से, जिसने दिल्ली चैप्टर को ऐतिहासिक सिनेमाई चमक के साथ विदा किया (Jagran Film Festival 2025 closing ceremony).

stars at Jagran Film Festival 2025 (1)

stars at Jagran Film Festival 2025 (2)

stars at Jagran Film Festival 2025 (4)

stars at Jagran Film Festival 2025 (3)

stars at Jagran Film Festival 2025 (5)

दर्शकों ने वीएफएक्स और एआई पर प्रदीप सावंत (नेशनल एकेडमिक हेड, एमएएसी) का मास्टरक्लास और वर्चुअल प्रोडक्शन: ट्रांसफॉर्मिंग फिल्ममेकिंग वर्कफ्लोज़ पर आशीष रंजन का सत्र भी देखा. वहीं स्वतंत्र फिल्मकार जैसे मयूर पोपट (यूं, हम मिले), देवयानी आनंद (बाइसिकल डेज़), मनप्रीत धामी (हिज़ स्टोरी ऑफ इतिहास), और अश्विन कौशल (नो हिजाब) समेत कई अन्य फिल्ममेकर्स को मंच मिला. उनकी कहानियों ने दिल्ली में दर्शकों से संवाद कायम किया और नई आवाज़ों को उत्सव का अभिन्न हिस्सा बनाया.

Basant Rathore

जेएफएफ 2025 के प्रति मिले जबरदस्त प्रतिसाद पर जगरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी एंड बिजनेस डेवलपमेंट, बसंत राठौड़ ने कहा:

"हर साल जगरण फिल्म फेस्टिवल यह साबित करता है कि सिनेमा में लोगों को भाषा, भूगोल और पृष्ठभूमि से परे एकजुट करने की ताकत है. दिल्ली चैप्टर ने फिर दिखा दिया कि कहानियाँ मायने रखती हैं—चाहे उन्हें लीजेंड्स कहें या पहली बार फिल्म बनाने वाले. अब हम दिल्ली के बाद अन्य शहरों में इसे ले जाने के लिए उत्साहित हैं."

Shri Ashwini Vaishnaw

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन समारोह में कहा:

"जगरण फिल्म फेस्टिवल उभरते फिल्मकारों और दर्शकों के लिए, खासकर छोटे शहरों से आने वालों के लिए, सबसे प्रभावी मंचों में से एक है."

अपनी फिल्म के प्रीमियर पर मनोज बाजपेयी ने कहा:

"मैं बहुत खुश हूं कि यह फिल्म जगरण फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के सामने आ रही है. मेरा जेएफएफ के साथ रिश्ता बहुत पुराना है. जब मैंने शुरुआत की थी, तब जगरण ने मेरी फिल्मों को बढ़ावा दिया."

कास्टिंग सेशन के दौरान मुकेश छाबड़ा ने मज़ाक में कहा:

"मैं दिल्ली आता हूं छोले भटूरे और जगरण फिल्म फेस्टिवल के लिए. सच कहूं तो यह फेस्टिवल मेरे दिल के बेहद करीब है, मैं हर साल आता हूं और इतने टैलेंटेड लोगों के बीच रहकर बहुत आनंद लेता हूं."

Jaideep Ahlawat

मास्टरक्लास में जयदीप अहलावत ने कहा:

"कहानी का नायक नहीं होता, नायक की कहानी होती है. जरूरी है कि आप कहानी चुनें, नायक तो अपने आप उसमें आ जाएगा. किरदार के पीछे मत भागो, कहानी की ताकत देखो."

Kajol

द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा सीजन 2 में अपने किरदार नोयनिका सेनगुप्ता पर बात करते हुए काजोल ने कहा:

"मुझे नोयनिका सेनगुप्ता बेहद पसंद है, वह मेरी फेवरिट है. काजोल के तौर पर, मैं चाहूंगी कि मेरी एक सबसे अच्छी दोस्त नोयनिका जैसी हो."

दिल्ली चैप्टर के समापन के बाद अब जेएफएफ 2025 19 से 21 सितंबर तक कानपुर और लखनऊ की ओर बढ़ रहा है, और अन्य शहरों तक पहुंचेगा. हर पड़ाव पर यह फेस्टिवल अपने वादे को आगे ले जाता है—फिल्मों का प्रदर्शन मात्र नहीं, बल्कि खोज, भावना और प्रेरणा की यात्रा (Jagran Film Festival 2025 closing event).

Read More

KSBKBT Cast: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की पूरी स्टार कास्ट, स्मृति ईरानी के साथ ये नए चेहरे मचा रहे हैं धूम

Apoorva Mukhija: India Tour अनाउंस करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई अपूर्वा मुखीजा, यूजर्स ने कसा तंज- 'उन्हें सुनने के लिए कौन पैसे देगा'

Baaghi 4 is Remake of Which Movie: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 इस फिल्म की निकली रीमेक, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

Krrish 4 New Update: Rakesh Roshan ने 'कृष 4' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट का किया खुलासा

Tags : Jagran Film Festival | CLOSING CEREMONY OF 12TH JAGRAN FILM FESTIVAL- | Jagran Film Festival Awards 2025 | Many Celebs Attend Jagran Film Festival | Many Celebs Attend Jagran Film Festival Awards 2025 | 10th Jagran Film Festiva

Advertisment
Latest Stories