Advertisment

Parm Sundari Screening: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी।

बॉलीवुड के सबसे चर्चित युवा सितारों में से एक जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए है

New Update
Parm Sundari Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के सबसे चर्चित युवा सितारों में से एक जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) को लेकर चर्चा में बने हुए है. यह फिल्म आने वाली 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले, बुधवार, 27 अगस्त की रात मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए.

param sundari

जान्हवी कपूर का स्टाइलिश लुक 

स्क्रीनिंग के मौके पर जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने इस इवेंट के लिए सफ़ेद रंग का टॉप और ओरेंज कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हरे रंग की हील्स कैरी कीं. अपने लुक को उन्होंने रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ कम्प्लीट किया. उनका यह कूल और फ्रेश अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.(Bollywood upcoming film)

सिद्धार्थ मल्होत्रा का चार्मिंग लुक

वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) की स्क्रीनिंग पर ब्लू शर्ट और मैचिंग डेनिम जींस में नजर आए. भले ही उनका लुक बेहद सिंपल था, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी और चार्म ने सबका दिल जीत लिया. सिद्धार्थ इस लुक में भी हमेशा की तरह बेहद डैशिंग लगे.(Janhvi Kapoor new movie)

फिल्म की इस खास स्क्रीनिंग में सिर्फ लीड स्टार्स ही नहीं बल्कि उनके परिवार और करीबी दोस्त भी शामिल हुए.इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमोन खंबाटा (Simone Khambatta) भी इस खास मौके का हिस्सा बनी. 

फिल्म और निर्देशक से जुड़ी खास बातें

‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) का निर्देशन तुषार जलोटा (Tushar Jalota) ने किया है. तुषार इससे पहले अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की चर्चित फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) का निर्देशन कर चुके हैं, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिली थी. इस बार वे एक बिल्कुल अलग विषय और अंदाज़ के साथ लौट रहे हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. (Sidharth Malhotra latest film)

Tushar

सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट

फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है. इसका मतलब यह है कि फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है, लेकिन 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पैरेंटल गाइडेंस जरूरी होगी.(Bollywood 2025 movies)

आपको बता दें कि ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) से सिद्धार्थ और जान्हवी पहली बार बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब हैं. यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. (Param Sundari release)

FAQ

प्रश्न 1. जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा किस फिल्म में नजर आने वाले हैं?(In which film will Janhvi Kapoor and Siddharth Malhotra be seen?)
उत्तर: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे।

प्रश्न 2. ‘परम सुंदरी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग कहाँ आयोजित की गई?(Where was the special screening of 'Param Sundari' organised?)
उत्तर: ‘परम सुंदरी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई।

प्रश्न 3. जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में बप्पा का आशीर्वाद कहाँ लिया?(Where did Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra take Bappa's blessings recently?)
उत्तर: दोनों सितारे लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे थे।

प्रश्न 4. फिल्म ‘परम सुंदरी’ का जॉनर क्या है?(What is the genre of the movie 'Param Sundari'?)
उत्तर: ‘परम सुंदरी’ एक एंटरटेनिंग बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें रोमांस और ड्रामा का मिश्रण है।

प्रश्न 5. फिल्म ‘परम सुंदरी’ कब रिलीज़ होगी?(When will the movie 'Param Sundari' be released?)
उत्तर: फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषित की जाएगी।

Read More

Dia Mirza Himachal Trip Video: हिमाचल में मानसून की तबाही के बीच दीया मिर्जा ने शेयर किया वीडियो, बोली- 'मैं झिझक रही थी'

Dhurandhar First look: Ranveer Singh की 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक 'Param Sundari' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Ekta Kapoor Casting Scam Alert: एकता कपूर ने स्टार्स को दी सलाह, बालाजी के नाम पर धोखा देने वालों से रहें सतर्क

Salman Khan Family Ganpati Celebration Video: सलमान खान ने किया बप्पा का स्वागत, परिवार के साथ धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार

actor sidharth malhotra movies | Parm Sundari movie | Lalbaugcha Raja 2025 | Bollywood celebrities | Bollywood special screening | Ganesh Chaturthi 2025 

Advertisment
Latest Stories