/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/harpers-bazaar-women-of-the-year-awards-2025-mumbai-2025-10-27-13-57-33.jpg)
बीते दिनों, 25 अक्टूबर को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में ‘हार्पर्स बाजार वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स’ (The Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2025) का दूसरा इंडियन एडिशन आयोजित किया गया. यह ग्लोबल फेस्ट फिल्म, टेलीविजन, आर्ट, कल्चर और लिटरेचर वर्ल्ड की प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित करता है. साल 2007 में शुरू हुई यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड सीरीज महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए एक अनूठा मंच है, जहां असाधारण प्रतिभा को सराहा जाता है. हाल ही में आयोजित यह अवार्ड नाइट पूरी तरह ग्लैमर और एलीगेंस से सजी रही. अभिनेता विजय वर्मा ने अपनी शानदार होस्टिंग से इवेंट में चार चांद लगा दिए. आइये जानते हैं कौन- कौन से सितारे इस कार्यक्रम में नजर आयें.
जीनत अमान और जाह्नवी (Zeenat Aman, Janhvi)
हार्पर्स बाजार वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स’ में 'नारी शक्ति' का जश्न मनाया गया, जहां जीनत अमान को 'आइकन ऑफ द ईयर' और जाह्नवी कपूर को 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' का पुरस्कार मिला. इवेंट में जाह्नवी कपूर ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस में सबका दिल जीत लिया, जबकि ज़ीनत अमान ने अपने क्लासिक आउटफिट लुक से सबको अपना दीवाना बना लिया. (Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2025 Mumbai)
![]()
इस कार्यक्रम के दौरान कई कलाकारों ने अपने जीवन के संघर्ष और सफर से जुड़ी बातें साझा कीं. जाह्नवी कपूर ने अपनी माँ श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि उनकी माँ की मेहनत और अनुशासन ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. वहीं ज़ीनत अमान ने अपनी शुरुआती दिनों की बातें करते हुए बताया कि सच्ची सफलता वही है जब इंसान अपनी पहचान खुद बनाए. (Trident Hotel Mumbai award night highlights)
प्रतिभा रांता
इस इवेन्ट में अभिनेत्री प्रतिभा रांता ने रोबोट लुक लिया, जो काफी शानदार रहा.
वे हस्तियां जिन्हें सम्मान से नवाजा गया...
1. अनामिका खन्ना- फैशन डिजाइनर
2. अर्पिता मेहता- स्पॉटलाइट फैशन
3. प्रतिभा रांता- स्पॉटलाइट एक्टर
4. अनुपर्णा रॉय- फिल्म डायरेक्टर
5. रितिका मर्चेंट- आर्टिस्ट
6. फाल्गुनी नायर- गेम चेंजर (उनकी बेटी ने अवॉर्ड लिया)
7. दीपा बुल्लर खोसला- लक्जरी कंटेंट क्रिएटर
8. नम्रता पुरोहित- वेलनेस
9. शीतल देवी- स्पोर्टसपर्सन
10. सुहानी पारेख- ज्वेलरी डिजाइनर
11. प्रियंका कपाड़िया बदानी- स्टाइलिस्ट
12. मोना पटेल- स्टाइल आइकन
13. उज्जवला राउत- सुपर मॉडल
14. अनुष्का शंकर- म्यूजिशियन
15. सवलीन मनचंदा- मेकअप आर्टिस्ट
16. जाह्नवी कपूर- बेस्ट एक्ट्रेस
इस अवार्ड फंक्शन में कई मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमें — रसिका दुग्गल, फरदीन खान, डीनो मोरिया, निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), कृतिका कामरा (Kritika Kamra), अन्या सिंह, संदीपा धर, बरखा सिंह, ऋत्विक धनजानी, प्रज्ञा जैसवाल (Pragya Jaiswal), टिस्का चोपड़ा, अनु रंजन, हुमा कुरैशी, अनाइता श्रॉफ, देविता सराफ, कनिका गोयल, टीना टाहिलियानी और पायल सिंघल जैसे सितारों ने अपने फैशन और आत्मविश्वास से माहौल को और भी जीवंत बना दिया. (Inspirational women honored at Harper’s Bazaar Awards)
यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन की दुनिया तक सीमित नहीं था. इसमें उन महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने फैशन, कला, समाज सेवा और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. (Vijay Varma hosting Harper’s Bazaar event 2025)
अथिया शेट्टी ने करवाया फोटोसूट डिजाइनर अनामिका खन्ना की ड्रेस में दिखा स्टाइलिश अंदाज
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)