/mayapuri/media/media_files/2025/03/28/wEjt98sYkhzOxu8GkydA.jpg)
बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे -अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे और रश्मिका मंदाना गुरूवार, 27 मार्च को मुंबई में हुए ‘पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन्स अवार्ड्स 2025’ (PINKVILLA SCREEN & STYLE ICONS Awards 2025) में शिरकत करते हुए नजर आए. इस भव्य आयोजन में सभी सितारे किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.
काजोल (Kajol)
इस अवॉर्ड इवेंट में एक्ट्रेस काजोल पावर सूट पहनकर आई. उनके इस ड्रेस पर ओवरऑल वर्टिकल सिल्वर सीक्वन वर्क किया गया था. काजोल के इस सूट में ऊपर लैपल्ड जैकेट थी, तो वहीं नीचे बूट-कट स्टाइल का ट्राउजर दिया गया था. इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी, हाई हील्स और न्यूड मेकअप को पेयर किया था.
सनी लियोनी (Sunny Leone)
इस इवेंट में सनी लियोनी ने खुद को सूट में स्टाइल किया था. टैन कलर के उनके इस सेट में ऊपर पावर शोल्डर्स की जैकेट थी, तो वहीं नीचे हाई राइज फ्लेयर्ड पैंट्स थीं. सनी ने अपने लुक में फॉर्मल शर्ट, टाई और रीडिंग ग्लास ऐड किए थे. ये एलिमेंट्स उन्हें किसी फैशन ब्रैंड की सीईओ जैसी वाइब्स दे रहा था. इसमें सनी का लुक एकदम क्लीन लग रहा था. उनके न सिर्फ कपड़े बल्कि हेयर डू, मेकअप, एक्ससरीज एंड बैग चॉइस भी पूरी तरह से परफेक्ट थे.
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja)
फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ इस इवेंट में पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीच-टोन्ड सीक्विन को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें ऊपर की तरफ पिंक फ्लोरल डिटेलिंग थी. अपने लुक को उन्होंने ग्लैम मेकअप, खुले बाल और स्लीक डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ पूरा किया. वहीं, यशवर्धन ब्लैक शर्ट, ब्राउन शेड्स, क्रीम कलर का ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स में डैपर नजर आए.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
‘पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन्स अवार्ड्स 2025’ में फिल्म एक्टर अक्षय कुमार ब्लैक फंकी स्टाइल ब्लैक कोट- सेट में नज़र आए. इसके साथ उन्होंने येलो स्लीपर कैरी की थी.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
फिल्म एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस इवेंट में रेड बॉडीफिट गाउन में देखी गयी. उनका यह लुक काफी अच्छा लग रहा था.
शालिनी पासी (Shalini Passi)
फेमस पर्सनैलिटी शालिनी पासी ‘पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन्स अवार्ड्स 2025’ में रेड कलर के खूबसूरत ऑफ़ शोल्डर डिज़ाइनर गाउन में नज़र आई.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
शाहिद कपूर इस इवेंट नाइट में ब्लैक आउटफिट में नज़र आए.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इस कार्यक्रम में ब्लैक ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में नज़र आई. इसमें वे बेहद प्यारी लग रही थी.
अनन्या पांडे (Ananya Pandey)
अनन्या पांडे इस कार्यक्रम में डिज़ाइनर बॉडीफिट पीस में शामिल हुई.
राशा थडानी (Rasha Thadani)
रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी इस इवेंट में ब्लैक बैक लेस ड्रेस में देखी गयी.
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान ‘पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन्स अवार्ड्स 2025’ में रेड डिज़ाइनर आउटफिट में शामिल हुई.
इन सितारों के अलावा ‘पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन्स अवार्ड्स 2025’ में टाइगर श्रॉफ, भूषण कुमार, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, जान्हवी कपूर, करण जौहर, अंकित गुप्ता, कुणाल खेमू, रश्मिका मंदाना, अर्जुन बिज्लानी, गुलशन ग्रोवर, चुम दरांग, करणवीर मेहरा, अर्जुन कपूर, अनुपम खेर, शारवरी वाघ, जायेद खान, जैस्मिन भसीन, ईशान खट्टर, करण टैकर, छाया कदम, हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर सहित कई जाने-माने चेहरे नज़र आए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh
Tags : PINKVILLA SCREEN & STYLE ICONS Awards 2025