Advertisment

सैफ की नज़र में सेक्सी हैं करीना, उम्र बढ़ने का नहीं है एक्ट्रेस को दबाव

एंटरटेनमेंट:बॉलीवुड की बेबो, करीना कपूर खान, अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं चाहे वह किसी फिल्म के प्रमोशन में हों, किसी इंटरव्यू में या फिर सोशल मीडिया पर, करीना हमेशा अपने विचारों

New Update
SAIF-ALI-KHAN
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एंटरटेनमेंट:बॉलीवुड की बेबो, करीना कपूर खान, अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं चाहे वह किसी फिल्म के प्रमोशन में हों, किसी इंटरव्यू में या फिर सोशल मीडिया पर, करीना हमेशा अपने विचारों को स्पष्ट रूप से रखती हैं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ब्यूटी और एजिंग के बारे में अपने विचार साझा किए और कहा कि उन्हें बोटॉक्स की जरूरत नहीं महसूस होती

जवान दिखने का दबाव नहीं

Advertisment

Kareena Kapoor Red Pyjamas Photos Goes Viral | सेलिब्रेशन 2022: करीना कपूर  ने न्यू ईयर की पार्टी में पहना 5 हजार रुपए का पजामा, फोटोज हुईं वायरल |  Dainik Bhaskar

करीना कपूर खान ने इस इंटरव्यू में खुलकर कहा कि वह अपने बढ़ते उम्र को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं उन्होंने कहा, "मैं जवान दिखने की कोशिश नहीं कर रही हूं मुझे ऐसा कोई दबाव नहीं है कि मैं खुद को किसी खास तरीके से प्रस्तुत करू,  मैं जैसी हूं, वैसी ही खुश हूं और अपनी उम्र को लेकर भी मैं बिल्कुल सहज हूं" करीना ने यह भी कहा कि वह अपनी उम्र को सम्मान के साथ स्वीकार करती हैं और उन्हें अपने चेहरे पर आने वाले बदलावों से कोई समस्या नहीं है उन्होंने कहा, "बॉलीवुड में काम करने के दौरान कई बार महिलाओं पर युवा दिखने का दबाव डाला जाता है, लेकिन मैं इस दबाव को महसूस नहीं करती" बता दे बॉलीवुड में बोटॉक्स और प्लास्टिक सर्जरी का चलन काफी बढ़ गया है कई अभिनेत्रियां अपने चेहरे को युवा बनाए रखने के लिए इन तरीकों का सहारा लेती हैं लेकिन करीना का कहना है कि उन्होंने कभी बोटॉक्स का सहारा नहीं लिया और न ही भविष्य में ऐसा करने का कोई इरादा है उन्होंने कहा, "मुझे बोटॉक्स की जरूरत महसूस नहीं होती। मैं अपने चेहरे को लेकर सहज हूं और मुझे इसमें किसी बदलाव की जरूरत नहीं है"

सैफ को लगती हैं सेक्सी 

Kareena Kapoor Khan reveals why she married Saif Ali Khan after living in  for 5 years - India Today

कॉस्मेटिक्स और बोटोक्स के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि उम्र खूबसूरती का एक हिस्सा है यह लाइनों से लड़ने या युवा दिखने की कोशिश करने के बारे में नहीं है यह अपनी उम्र को स्वीकार करने और उससे प्यार करने के बारे में है मैं 44 साल की हूं मुझे बोटोक्स या किसी कॉस्मेटिक की जरूरत महसूस नहीं होती मेरे पति मुझे सेक्सी पाते हैं, मेरे दोस्त कहते हैं कि मैं सेक्सी दिखती हूं और मेरी फिल्में सफल हो रही हैं मैं ऐसी भूमिकाएं निभाती हूं जो मेरी उम्र को दर्शाती हैं और मुझे इस पर गर्व है मैं चाहती हूं कि लोग मुझे वैसे ही देखें जैसी मैं हूं और इसकी सराहना करें,करीना ने बताया कि वह अपनी त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं वह अपने चेहरे पर केमिकल-फ्री उत्पादों का उपयोग करती हैं और योग तथा मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करती हैं, इस तरह करीना कपूर ने अपनी ख़ूबसूरती को कायम रख है 

ReadMore

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Advertisment
Latest Stories