/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/Js1xzUg2moAk2uYS2XSj.jpg)
The Vivienne Westwood Fashion Show
The Vivienne Westwood Fashion Show: दुनिया की मशहूर फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड (Vivienne Westwood) ने मंगलवार, 1 अप्रैल को भारत में अपना पहला फैशन शो आयोजित किया. ये खास शो मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुआ, जहां फैशन और फिल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर, भूमि पेडनेकर, मीरा कपूर और दिशा पटानी जैसी कई हसीनाओं ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. आइये जानते हैं कि इस फैशन इवेंट में कौन किस लुक में दिखाई दिया.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड के फैशन शो में फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर खान ऑफ-शोल्डर रेड थाई-हाई स्लिट गाउन में नज़र आई. इस गाउन में वे बला की खूबसूरत लग रही थीं. अपने लुक के साथ उन्होंने हैवी मेकअप किया और एक हाई हील्स कैरी की.
जान्हवी कपूर (Jhanvi Kapoor)
हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में अपनी बोल्ड आदाओं से सभी को घायल करने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड के शो में हिस्सा लिया. इस दौरान जान्हवी ने लाइट ग्रीन-सिल्वर कलर के हाई थाई स्लिट, ऑफ़ शोल्डर गाउन पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स भी कैरी की.
राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)
अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट इस फैशन शो में अपनी बहन अंजली मर्चेंट के साथ पहुंचीं. इस दौरान राधिका ने 35 साल पुराना कॉर्सेट कैरी किया, जिसे उन्होंने एक पेस्टल साड़ी के साथ पहना था. अपने इस लुक के साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया था. उन्हें रिया कपूर ने स्टाइल किया था. वहीं, उनकी बहन अंजलि एमराल्ड ग्रीन रंग के गाउन में काफी सुंदर लग रही थीं.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से फिल्मों की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत करने वाली और मिस वर्ल्ड 2017 का ताज अपने नाम करने वाली खूबसूरत मानुषी छिल्लर ने फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड के शो में मरजेंटा कलर का गाउन स्टाइल किया.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
इस फैशन शो इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने डेनिम-ऑन-डेनिम पोशाक में बोल्ड फैशन अपनाया, जिसमें कोर्सेट टॉप और स्लीक हेयरस्टाइल शामिल था. इसके साथ हाई हील्स उनके लुक में चार-चांद लगा रही थीं.
डायना पेंटी (Diana Penty)
फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड के शो में डायना पेंटी डार्क ब्लू कलर के आउटफिट में गजब का लुक दे रही थीं. इसके साथ उन्होंने हैवी मेकअप किया था. उन्होंने अपने लुक को ब्लू हाई हील्स के कंप्लीट किया.
दिशा पटानी (Disha Patani)
अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली दिशा पटानी इस फैशन शो में गोल्डन कलर के गाउन में नजर आई. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बोल्ड मेकअप किया था और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. वहीँ उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए हाई हील्स भी कैरी की.
मीरा राजपूत (Mira Rajput)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान मीरा ने मल्टी कलर शॉर्ट ड्रेस पहनी, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया था. अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने हील्स और एक पर्स कैरी किया.
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)
फिल्म एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने इस फैशन इवेंट में अफगानी पैंट, मैचिंग ब्लेज़र और साटन धारीदार शर्ट पहन रखी थी, जिसमें वे काफी स्टाइलिश लग रहे थे.
पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan)
‘इश्क विश्क रिबूट' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन ने भी इस फैशन शो में हिस्सा लिया. इस दौरान वे ब्लू कलर की चैक लॉन्ग ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थीं.
वाणी कपूर (Vaani Kapoor)
वाणी कपूर इस फैशन शो में सिल्वर कलर के गाउन में नजर आई. उन्होंने हैवी मेकअप के साथ अपने बालों को स्टाइल कर रखा था और हाई हील्स से अपने लुक को कंप्लीट कर रखा था. इस लुक में वे बेहद प्यारी लग रही थीं.
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)
हुमा कुरैशी ने भी फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड के शो में शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक नेट आउटफिट में दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने हैवी मेकअप के साथ अपने बालों को स्टाइल किया हुआ था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.
पत्रलेखा पॉल (Patralekha Paul)
इस फैशन शो में एक्ट्रेस पत्रलेखा ने पिंक कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बार्बी-कोर की शान दिखाई. इस लुक के साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पहनीं. वहीँ उनके 80 के दशक से प्रेरित हेयरस्टाइल ने विंटेज टच दिया.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)
फिल्म एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड के शो में नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्राउन शर्ट और जैकेट के साथ मरून प्लाजो पैंट में दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने हल्के मेकअप के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था.
उर्फी जावेद (Uorfi Javed)
अपने यूनिक फैशन सेंस से सोशल मीडिया सेंसेशन बने वाली उर्फी जावेद भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. उन्होंने मल्टी कलर चैक हाई थाई स्लिट गाउन पहना. जिसमें में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.इस दौरान उन्होंने ब्लैक कैप के साथ फेस को हाल्फ जाली से कवर कर रखा था.
अलाया एफ (Alaya F)
इस फैशन शो इवेंट में एक्ट्रेस अलाया एफ मिनी शोर्ट डिज़ाइनर ड्रेस में नज़र आई.
नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi)
अपने टैलेंट के दम पर फैशन इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नैंसी त्यागी भी फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड के शो का हिस्सा बनीं. इस दौरान नैंसी व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट हाई हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
इन फ़िल्मी और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के अलावा फैशन डिजाइनर विविएन वेस्टवुड (Vivienne Westwood) के फैशन शो में अलिज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri), अंजनी धवन (Anjini Dhawan), विजय वर्मा (Vijay Varma) और बनिता संधू (Banita Sandhu) सहित कई लोग शामिल हुए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन
Tags : MANY CELEBS ATTEND VIVIENNE WESTWOOD’S FASHION SHOWCASE