/mayapuri/media/media_files/2024/10/26/A1qtwuFd8qVAe51A7lg4.jpg)
ज़ी टीवी के मशहूर शो 'सारेगामापा' के नए सीज़न ने एक धमाकेदार वापसी की है जहां दर्शकों से इसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में मेंटर्स की शानदार टीम है जिसमें सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा शामिल हैं, साथ ही होस्ट्स की भूमिका निभा रहे हैं विपुल रॉय और सलमान अली, जिन्होंने इस मंच को यादगार परफॉर्मेंसेस के लिए तैयार कर दिया है. इसके सभी कंटेस्टेंट्स जी जान से परफॉर्म कर रहे हैं, ताकि वे दर्शकों और मेंटर्स का दिल जीत सकें. इस हफ्ते का एपिसोड और भी खास होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड सुपरस्टार्स कार्तिक आर्यन और विद्या बालन, जिन्हें हम 'रूह बाबा' और 'मंजुलिका' के नाम से जानते हैं, शो में चार चांद लगाने आ रहे हैं.
इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, लेकिन राजस्थान के कंटेस्टेंट चेतन ने 'हमारी अधूरी कहानी' गाने पर ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी इमोशनल हो गए. चेतन की शानदार परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर कार्तिक ने उनसे अपने फेवरेट सॉन्ग 'तेरा यार हूं मैं' पर परफॉर्म करने की रिक्वेस्ट की. इसके बाद कार्तिक ने इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि ये गाना पहले किसी और साउंडट्रैक पर शूट हुआ था, लेकिन बाद में इसे 'तेरा यार हूं मैं' से बदल दिया गया, जो फिल्म के सीन में पूरी तरह फिट बैठता है.
कार्तिक ने कहा,
"ये मेरे करियर का सबसे फेवरेट गाना है, और इससे मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. मैं अभी मैं विद्या मैम से कह रहा था कि जब हमने इस गाने की शूटिंग की थी, तो हमने इसे किसी और साउंडट्रैक पर शूट किया था, क्योंकि गाना तब तैयार ही हुआ था. सच में, ये गाना बहुत सुकून भरा है और दोस्ती के लिए एकदम परफेक्ट है. जिस तरह से इसे बनाया गया है, यह फिल्म की सिचुएशन में खुद ब खुद फिट हो गया. मुझे अब भी याद है कि सुबह 4 बजे लव सर (जिन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को डायरेक्ट किया था) का फोन आया था. उन्होंने मुझे लाइन बताई, 'तेरा यार हूं मैं', और समझाया कि इस लाइन पर कैसे गाना बनाया जाएगा. वहीं से इस गाने का सफर शुरू हुआ. ये गाना मुझे मेरी सभी दोस्तियों, कॉलेज के दिनों और सभी दोस्तों की याद दिलाता है. चेतन, तुम्हारी परफॉर्मेंस ने हम सबको इमोशनल कर दिया और हमारी दोस्ती की याद दिलाई, इसके लिए धन्यवाद."
चेतन की खूबसूरत परफॉर्मेंस ने स्पेशल गेस्ट्स और मेंटर्स का दिल जीत लिया और कार्तिक ने इस दौरान अपने इस फेमस सॉन्ग का दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया. इसके अलावा, इस एपिसोड में बाकी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस भी आपको चौंका देगी. तो जुड़े रहिए सारेगामापा से, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Read More:
कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था
Bigg Boss 18: Muskan Bamne के बाद Nyra Banerjee भी हुई घर से बेघर
शाहरुख खान को है 'लव्स स्टोरीज' से नफरत, निखिल आडवाणी ने किया खुलासा