Advertisment

Chhaava Special Screening: छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग में Vicky Kaushal संग पहुंची Katrina Kaif

Chhaava Special Screening: विक्की कौशल की मचअवेटेड फिल्म 'छावा'  आज, 14 फरवरी को थिएटर में दस्तक दे रही  है. लेकिन पब्लिक रिलीज से पहले कल गुरुवार, 13 फरवरी को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गयी...

New Update
Chhaava Special Screening

Chhaava Special Screening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhaava Special Screening: विक्की कौशल की मचअवेटेड फिल्म 'छावा'  आज, 14 फरवरी को थिएटर में दस्तक दे रही  है. लेकिन पब्लिक रिलीज से पहले कल गुरुवार, 13 फरवरी को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गयी. इस स्क्रीनिंग में फिल्म के हीरो विक्की कौशल उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, विक्की के भाई और एक्टर सनी कौशल और उनके माता-पिता भी नज़र आए.

ऐसा था लुक

Chhaava Special Screening

'छावा'  की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान विक्की कौशल अपनी पत्नी का हाथ थामे नज़र आए.  इस मौके पर विक्की ने जहाँ एक ओर बंद गले का काटा कोट और पैंट पहनकर पहुंचे. वहीँ उनकी पत्नी कैटरीना  ने इस मौके पर पर लाइट कलर की ट्रांसपेरेंटस साड़ी पहनी थी. कैटरीना ने साड़ी के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए इयररिंग्स, लाइट लिपस्टिक और बालों को ओपन किया हुआ था.

विक्की के भाई सनी कौशल भी आए नज़र

Chhaava Special Screening

‘छावा’ की स्क्रीनिंग में विक्की को सपोर्ट करने उनके भाई और ‘शिद्दत’ व ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नज़र आने वाले एक्टर सनी कौशल भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक काले रंग की टीशर्ट और ब्लू जीन्स  पहनी थी, जिसपर ‘छावा’ लिखा था.

माता-पिता का मिला साथ

Chhaava Special Screening

छावा’ की स्क्रीनिंग में विक्की के पिता  श्याम कौशल, जोकि कई बॉलीवुड फिल्मों  जैसे स्लमडॉग मिलेनियर, 3 इडियट्स, बजरंगी-भाईजान में बतौर एक्शन निर्देशक और स्टंट कोर्डिनेटर का काम कर चुके हैं और माँ  वीना कौशल भी देखी गयी.

शरवरी वाघ

Chhaava Special Screening

फिल्म ‘मुंज्या’ से फेमस होने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची. इस दौरान उन्होंने मर्जेंटा कलर की ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

अंगीरा धार

Chhaava Special Screening

इस दौरान लव पर स्क्वायर फुट, रनवे 34, कमांडो 3 और वेब सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो में नज़र आने वाली एक्ट्रेस अंगीरा धार को भी देखा गया. इस मौके पर उन्होंने सफ़ेद डीपनेक अनारकली सूट पहना था. जिसमें वह सिंपल लगते हुए भी खूबसूरत लग रही थी.

इन सितारों के अलावा छावा’ की स्क्रीनिंग में फिल्म के निर्देशन लक्ष्मण उतरेकर, डायना पेंटी,  वीर पहाड़िया, अहाना कुमरा, नितिका दत्ता, दिव्या दत्ता, दिनेश विजन और आशुतोष राणा भी नज़र आए.

Chhaava Special Screening

आपको बता दें कि फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल सांभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं. इसमें विक्की की वाइफ का रोल रश्मिका मंदाना ने प्ले किया है. जबकि अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में हैं. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतरेकर ने किया है. 

Advertisment
Latest Stories