Advertisment

SRK की इस लिमिटेड एडिशन घड़ी ने KKR की जीत से चुराई लाइमलाइट

आईपीएल 2024 का ख़िताब किंग खान की टीम केकेआर ने अपने नाम किया. कोलकता नाईट राइडर्स ने सनराइजर हैदराबाद को एक तरफ़ा मैच में हराकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है...

New Update
King Khan 7 Crore Watch Steals the Show at KKR IPL Victory Celebration
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2024 का ख़िताब किंग खान की टीम केकेआर ने अपने नाम किया. कोलकता नाईट राइडर्स ने सनराइजर हैदराबाद को एक तरफ़ा मैच में हराकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम के मालिक किंग खान इस मौके पर टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मौजूद थे. 

नाईट राइडर्स की जीत के बाद शाहरुख़ इमोशनल नज़र आयें। मैच के जीतने की ख़ुशी में शाहरुख़ ने चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में उतरकर फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया। तीसरी बार मैच जीतने की चर्चा एक तरफ और शाहरुख़ की घड़ी ने जो लाइमलाइट बटोरी वो दूसरी तरफ है. 

OP

बता दें आईपीएल 2024 के इस फाइनल मुकाबले के मौके पर शाहरुख़ ने जो घड़ी पहन ऱखी थी उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस घड़ी के दाम सुनकर किसी के भी होश उड़ जायेंगे. दरअसल शाहरुख़ ने इस मौके पर एक इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ी पहनी थी जो लिमिटेड एडिशन में हीं उपलब्ध होती है.

शाहरुख़ ने रिचर्ड मिले नाम के ब्रांड की घड़ी पहनी थी जिसके दुनियाभर में सिर्फ 500 कॉपी उपलब्ध हैं. फरवरी में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में भी इस घड़ी के चर्चे हुए थे जब फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान को अनंत अंबानी की घड़ी पसंद आ गयी थी. उस समय भी इसकी कीमत जानने वालों के होश उड़ गए थे. 

UY

बता दें इस अनोखी और एक्सक्लूसिव घड़ी जो किंग खान के हाथों में जंच रही थी उसका दाम 7 करोड़ है. शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू के दौरन ये बात कही थी कि उन्हें लिमिटेड एडिशन घड़ियों का शौक है और उनके पास इसकी एक अच्छी कलेक्शन भी है. किंग खान की रिचर्ड मिले की ये लिमटेड एडिशन घड़ी टनोऊ (Tonneau) शेप की है जिसका मॉडल RM -052 है. शाहरुख़ की इस लिमिटेड एडिशन घड़ी में एक बेहद हीं यूनिक स्कल बना हुआ है. शाहरुख़ खान भारत के रईस एक्टर्स में से एक हैं जिनकी नेटवर्थ 6000 करोड़ से भी ज्यादा है. 

uo

Ayushi Sinha 

Read More:

अमर अकबर एंथोनी में शबाना को विनोद खन्ना के डर की वजह से मिला था रोल?

बॉलीवुड में दीपिका ने नहीं दिया एक भी ऑडिशन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

दीपिका चखलिया को राज कपूर ने 'राम तेरी गंगा मैली' में क्यों नहीं लिया

कांस में पायल कपाड़िया की कहानियों ने बनाया इतिहास,मोदी भी हुए खुश

Advertisment
Latest Stories