Advertisment

KOLAB 2024: इंडो-कोरियन म्यूज़िक के लॉन्च के उत्सव का हुआ आयोजन

IPRS और KOMCA ने भारत और कोरिया की उभरती प्रतिभाओं को एक साथ लाकर, दो अलग-अलग संस्कृतियों के मिलन से संगीत तैयार करने और हमेशा कायम रहने वाला नाता विकसित करने की पहल शुरू की...

New Update
कल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (IPRS) और कोरियन म्यूज़िक कॉपीराइट एसोसिएशन (KOMCA) को भारत-कोरियाई संगीत सहयोग कार्यक्रम, कोलैब की शानदार सफलता का जश्न मनाते हुए खुशी हो रही है. मुंबई के अंधेरी में आयोजित यह कार्यक्रम 13 नवंबर को श्रोताओं के लिए एक विशेष सत्र के साथ संपन्न हुआ. इस इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों, गणमान्य अतिथियों और उत्साह से भरे दर्शकों ने एकजुट होकर कोलैब के उभरते कलाकारों के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोलैब गीत लेखन शिविर के दौरान तैयार किए गए बेमिसाल गीतों को पहली बार सुनने का मौका मिला, और उन्होंने रचनात्मक प्रतिभा के जादू और बेजोड़ साझेदारी का सीधे तौर पर अनुभव किया. इस कार्यक्रम ने कलाकारों को उनके कुछ बेहतरीन और एक-दूसरे के सहयोग से तैयार गीतों को दर्शकों के सामने पेश करने का बेजोड़ मंच प्रदान किया, जिसमें भारतीय और कोरियाई संगीत के घटकों के शानदार तालमेल ने वहाँ मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया. यह अनुभव वाकई बेहद शानदार था, जिसने कलाकारों को अपना प्रदर्शन दिखाने और करियर में संभावित विकास की राह पर आगे बढ़ने का अवसर दिया, जिनकी संगीत रचनाओं ने श्रोताओं के रूप में उपस्थित इस इंडस्ट्री के दिग्गजों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ी.

Advertisment

j

l

l

जामरुंग में स्थित विजयभूमि यूनिवर्सिटी के ट्रू स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक में 6 से 12 नवंबर, 2024 के दौरान भारत और दक्षिण कोरिया के 19 म्यूज़िक क्रिएटर्स ने साथ मिलकर दोनों संस्कृतियों के मेल से संगीत रचनाएँ तैयार कीं. गीत लेखन, कम्पोजीशन तथा प्रोडक्शन जैसे विषयों पर गहन जानकारी देने वाले सत्रों के माध्यम से, उन्होंने भारतीय और कोरियाई प्रभावों की जुगलबंदी के साथ दिलों में नई उमंग जगाने वाला और दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करने वाला संगीत तैयार किया. मशहूर म्यूज़िक क्रिएटर्स, बंटी बैंस और मयूर पुरी उन्होंने संगीत शिविर में क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाई और उन्हीं के मार्गदर्शन में भाग लेने वाले कलाकारों ने अपनी अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और बेहद खास म्यूज़िकल स्टाइल से प्रेरणा लेकर ऐसा संगीत तैयार किया, जिसमें दोनों संस्कृतियों के बीच इस अभूतपूर्व आदान-प्रदान की ऊर्जा की झलक दिखाई देती है.

k

इस पहल के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए, जाने-माने गीतकार, पटकथा लेखक, फिल्म-निर्देशक तथा IPRS के बोर्ड सदस्य, श्री मयूर पुरी ने कहा, "कोलैब ने भारत और कोरिया के युवा क्रिएटर्स को सही मायने में एक-दूसरे के सहयोग के लिए मंच उपलब्ध कराया है, जिससे उन्हें अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करने और सचमुच कुछ ऑरिजिनल क्रिएट करने का मौका मिला है. यह पहल व्यावसायिक बाधाओं को दूर करती है, जिससे कलाकारों को अपने खास स्टाइल और अपनी संस्कृति के मूल घटकों को सहज तरीके से साथ मिलाने में मदद मिलती है. यह देखकर हमें भी प्रेरणा मिलती है कि, किस तरह सहयोग की भावना ने भारतीय और कोरियाई संगीत की शानदार विरासत को एकजुट कर दिया है. हम भविष्य में दोनों संस्कृतियों के बीच और अधिक साझेदारियों के लिए इस मंच का विस्तार करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.”

k

KOMCA के बोर्ड के सदस्य, किम किबेओम ने कहा, "यह शिविर कोरियाई कलाकारों के लिए एक बदलाव लेकर आया है. इससे उन्हें अपनी सामान्य रचनात्मक आदतों से अलग होने और भारतीय कलाकारों के साथ सहयोग से प्रेरित होने का अवसर मिला. भारत में म्यूज़िक के अलग-अलग स्टाइल और यहाँ की संस्कृतियों का अनुभव करने के बाद उनकी कला का दायरा काफी बढ़ गया है. इसके अलावा, दोनों देशों के कलाकारों और प्रोड्यूसर्स के बीच सहयोग से सांस्कृतिक आदान-प्रदान संभव हुआ, जो पहले संभव नहीं था. यकीनन इस अनुभव से KOMCA के कलाकारों को व्यक्तिगत रूप से विकसित होने में मदद मिलेगी, साथ ही कोरियाई संगीत जगत में बिल्कुल नई और अभिनव रचनाओं को तैयार करने में भी इसकी अहम भूमिका होगी."

चर्चा को आगे बढ़ते हुए मशहूर गीतकार, संगीतकार, प्रोड्यूसर एवं बंटी बैंस प्रोडक्शंस के सीईओ, बंटी बैंस ने कहा, "सॉन्ग कैंप के क्रिएटिव डायरेक्टर और क्यूरेटर के रूप में कोलैब का हिस्सा बनना वाकई बेहद फायदेमंद अनुभव रहा है. कलाकारों ने अपना बेमिसाल हुनर दिखाने के अलावा एक-दूसरे के सांस्कृतिक प्रभावों को भी अपनाया है, और ऐसा म्यूज़िक तैयार किया है जिसमें भारतीय और कोरियाई विरासतों का खूबसूरत मेल दिखाई देता है. सीमाओं के बंधन से परे कुछ नया तैयार करने की स्वच्छंदता की वजह से बेमिसाल रचनाएँ तैयार हुई हैं, जो परंपरा को बिल्कुल नए जमाने के शब्दों व सुरों के साथ जोड़ती हैं. तैयार किए गए गीत सही मायने में अलग-अलग तरह की प्रतिभाओं और उनके बेजोड़ तालमेल को दर्शाते हैं, जो कोलैब को परिभाषित करने के साथ-साथ गुणवत्ता और क्रिएटिविटी के मामले में उम्मीद से बढ़कर हैं.”

l

IPRS के सीईओ, श्री राकेश निगम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं मानता हूँ कि असली और प्रभावशाली म्यूज़िक ऐसे माहौल में तैयार होता है, जहाँ कलाकारों को खुलकर प्रयोग करने की आजादी हो और उन पर हिट म्यूज़िक बनाने का कोई दबाव नहीं हो. इस सहज और सहयोगपूर्ण भावना के साथ, कलाकारों ने ऐसे गीत तैयार किए हैं जो सचमुच प्रेरणादायक और आशाओं से भरे हैं. मैं इस पहल का शुक्रगुजार हूँ, जिसके बारे में विचार करने पर मुझे उम्मीदों से भरा भविष्य दिखाई देता है. सच कहूँ तो यह अनुभव मेरी उम्मीद से बढ़कर है, और मैं आने वाले समय में इस सफ़र को जारी रखने, उभरते कलाकारों को और ज़्यादा अवसर प्रदान करने और पूरी दुनिया में म्यूज़िक के क्षेत्र में योगदान देने वाले संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ.”

l

l

मुंबई में कोलैब के श्रवण सत्र के साथ न केवल बेमिसाल सहयोग पर आधारित इस कार्यक्रम का समापन हुआ, बल्कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच कला के क्षेत्र में एक नई साझेदारी की भी शुरुआत हुई. IPRS और KOMCA ने इस तरह की पहलों के ज़रिये दोनों संस्कृतियों के बीच सार्थक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना जारी रखा है, जबकि कोलैब ने उभरते कलाकारों को पहचान दिलाने और ऐसे संबंध बनाने की राह आसान कर दी है, जो दुनिया के मंच पर उनके संगीत को ऊँचा स्थान दिला सके.

ReadMore

Ranveer Singh ने शेयर की Deepika Padukone की अनदेखी तस्वीरें

बाल दिवस के मौके पर बच्चों को दिखाएं बॉलीवुड की ये फिल्में

Vikrant Massey ने अपने पिता के संघर्षों के बारे में किया खुलासा

Mukesh Khanna ने Ranveer Singh को लेकर कही ये बात

Advertisment
Latest Stories