लारा को नो एंट्री के लिए ऑफर हुए थे दो रोल, बिपाशा को किया था रिजेक्ट

एंटरटेनमेंट:एक्ट्रेस लारा दत्ता भूपति ने फिल्म इंडस्ट्री में यादगार किरदार निभाएं हैं फिलहाल वह वेब सीरीज रानीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड में एक पावरब्रोकर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं

New Update
no entry.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट:एक्ट्रेस लारा दत्ता भूपति ने फिल्म इंडस्ट्री में यादगार किरदार निभाएं हैं फिलहाल वह वेब सीरीज रानीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड में एक पावरब्रोकर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं शो के प्रचार के दौरान, लारा दत्ता एक इंटरव्यू का हिस्सा बनी और बताया कि कैसे कॉमेडी फिल्मों को चुनने से इंडस्ट्री में उनके बारे में धारणा बदल गई, एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि उन्हें अनीस बज़्मी की नो एंट्री में दो किरदार ऑफर हुए  थी और उनमें से एक की भूमिका बाद में बिपाशा बसु ने निभाई थी

पहली कॉमेडी फिल्म की 

'No Entry' के 17 साल पूरे होने पर लारा दत्ता ने शेयर किया फैन्स के लिए  इमोशनल मैसेज, जानें क्या लिखा

अपने करियर के उस पल के बारे में बात करते हुए जिसने उनकी जिंदगी बदल दी, लारा दत्ता ने शेयर किया, “वह पल तब आया जब मैंने नो एंट्री की इसने मुझे पहली बार कॉमेडी फिल्म में कदम रखने का मौका दिया और शायद यह एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा था जिसमें मैं वास्तव में अच्छा था इसने मुझे  एक निश्चित छवि से अलग होने का मौका दिया'

दो रोल हुए थे ऑफर 

Lara Dutta Says No Entry Established Her As An Actress: 'I Was Offered  Bipasha Basu's Role Too' - News18

उन्होंने आगे कहा, “मुझे दो भूमिकाएं ऑफर की गईं, एक जिसे बिपाशा ने किया और एक जिसे मैंने किया मैंने संदिग्ध पंजाबी पत्नी को चुना क्योंकि वह मेरी पत्नी से बहुत अलग थी इसके बाद मैंने जो किया उसके लिए मुझे कई वर्षों तक सराहना मिली  और मुझे हमारे इंडस्ट्री  के कुछ फेमस  निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर दिया इसने एक एक्ट्रेस के रूप में मेरी प्रतिष्ठा को मजबूत किया”

सफल फिल्मों में से रही एक 

Did you know? In the movie 'No Entry' Lara Dutta was initially offered  Bipasha Basu's role

मिस यूनिवर्स ने यह भी बताया कि लगातार एक ही तरह के रोल कर रही थी  उसे तोड़ने के लिए उन्होंने कॉमेडी करने का ऑप्शन चुना उन्होंने कहा, ''मैं नहीं चाहती थी कि मुझे केवल किसी ग्लैमरस व्यक्ति का किरदार निभाना पड़े मेरे करियर की कई  सफल फिल्में कॉमेडी करने से आईं और यही कारण है कि मैंने कॉमेडी करना चुना क्योंकि इससे मुझे ग्लैमरस नजरिए से आने वाली भूमिका से अलग होने का मौका मिला और इसने मुझे ऐसा करने की अनुमति दी मैं थोड़ा-सा मूर्ख हूं"

Lara Dutta, Lara Dutta Bhupathi, Ramayana, Ranneeti Balakot and Beyond, No Entry, Bipasha Basu, actress Lara Dutta

Read More:

सायरा बानो के साथ डांस के लिए दिलीप कुमार ने दिया था इस एक्टर को सलाह

खुद को हीरो कहे जाने पर इस डायरेक्टर ने आमिर खान का उड़ाया था मजाक

रेखा के अलावा इन पाकिस्तानी अभिनेताओं को हीरामंडी में चाहते थे भंसाली

आमिर खान की कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे इमरान खान

#Lara Dutta
Latest Stories