/mayapuri/media/media_files/2025/10/06/valentino-diwali-party-2025-2025-10-06-14-59-34.jpg)
आयोजित वैलेंटिनो की पहली दिवाली पार्टी (Valentine Diwali Party 2025) हुई, जहाँ बॉलीवुड के कई नामी सितारे अपने ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आए. इस ग्रैंड पार्टी में फैशन और एलिगेंस का शानदार संगम देखने को मिला. पार्टी में मलाइका अरोड़ा, ट्विंकल खन्ना, अथिया शेट्टी, विजय वर्मा और रोहित सराफ जैसे सितारे नज़र आए. हर किसी का स्टाइल स्टेटमेंट इतना प्रभावशाली था कि कैमरों की नज़रें इन पर थम सी गईं. आइये सभी के लुक्स पर एक नज़र डालते हैं... (Valentino Diwali Party 2025 Mumbai celebrity looks)
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
मलाइका अरोड़ा ने वैलेंटिनो की पहली दिवाली पार्टी में एक बार फिर अपने जबरदस्त फैशन सेंस और ग्लैमरस पर्सनालिटी का डंका बजाया. उन्होंने इस खास मौके के लिए रेड टॉप और ब्लैक ट्राउज़र का सुपर स्टाइलिश कॉम्बिनेशन चुना. मलाइका का कॉन्फ़िडेंस, खुले बाल और सटल मेकअप उनके लुक को और खास बना रहा था. उनका यह लुक पार्टी की शाम में सबसे अलग और ट्रेंडसेटर लग रहा था. (Bollywood stars fashion Valentino Diwali Party 2025)
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)
इस इवेंट में मानुषी छिल्लर ने रेड आउटफिट में गजब का जलवा बिखेरा. उनका यह बोल्ड और एलिगेंट लुक सबकी निगाहों में छा गया. रेड कलर की स्लीक और स्टाइलिश ड्रेस में मानुषी बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं. उनके लुक को कम्प्लीट किया सटल मेकअप और खुले बालों ने, जिससे उनका ग्लैमरस स्टाइल और भी निखरकर सामने आया. पार्टी में मानुषी का कॉन्फिडेंस और फैशन का सेंस दोनों ही बखूबी झलक रहे थे. उनका यह आउटफिट चॉइस दिवाली पार्टी के फेस्टिव वाइब के साथ-साथ फैशन गोल्स भी सेट कर गई, जिसमें लाल रंग की खूबसूरती और मानुषी की पर्सनालिटी का बेहतरीन मेल देखने को मिला. (Malaika Arora red outfit Valentino Diwali Party 2025)
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)
अक्षय कुमार की वाइफ और राइटर ट्विंकल खन्ना इस पार्टी में ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में पहुंचीं. उनका लुक काफी सॉफिस्टिकेटेड था और वे बॉसी वाइब देती नजर आईं. ट्विंकल खन्ना ने अपने इस फेस्टिव लुक से साबित किया कि क्लास और कम्फर्ट का कॉम्बिनेशन ही असली स्टाइल होता है. (Twinkle Khanna glam look Valentino Diwali Party)
विजय वर्मा (Vijay Varma)
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने इस मौके पर ब्लैक एंड वाइट वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया. उनका यह मॉडर्न और सिंपल लुक काफी हैंडसम लगा. कैमरों के सामने विजय ने पोज़ दिए और अपने चार्म से सबको प्रभावित किया. (Vijay Varma fashion statement Valentino Diwali Party)
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)
अथिया शेट्टी हमेशा की तरह एलिगेंट लगीं. उन्होंने रेड एंड ब्लैक आउटफिट को ग्रे कोट के साथ स्टाइल किया था. ओपन हेयर और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उनका पूरा लुक बेहद क्लासिक और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स लग रहा था.
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने ब्लैक एंड रेड कोट सूट कैरी किया. उनका यह फेस्टिव फॉर्मल लुक यूथफुल और क्लासिक दोनों लगा. जैसे ही उन्होंने रेड कार्पेट पर कदम रखा, कैमरों की फ्लैश उन पर थम गई. (Rohit Saraf trendy look Valentino Diwali Party 2025)
रोहित सराफ (Rohit Saraf)
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) में नज़र आने वाले रोहित सराफ भी इस पार्टी में बेहद डैशिंग लगे. उन्होंने ब्लू शर्ट और मैचिंग पैंट के साथ सिंपल लेकिन फ्रेश लुक अपनाया था. उनकी स्माइल और एनर्जी ने पार्टी में एक अलग ही चार्म जोड़ दिया.
वैलेंटिनो की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई और सितारे भी शामिल हुए. हर किसी ने अपने तरीके से स्टाइल और एलीगेंस का मिश्रण दिखाया. कैमरों की लाइट्स के बीच यह देर रात तक चलने वाली पार्टी मुंबई के इस सीजन की सबसे ग्लैमरस नाइट साबित हुई.
FAQ
Q1. Valentino Diwali Party 2025 कब और कहाँ हुई?
पार्टी 3 अक्टूबर 2025 को मुंबई में आयोजित की गई।
Q2. इस पार्टी में कौन-कौन बॉलीवुड सितारे शामिल हुए?
मलाइका अरोड़ा, ट्विंकल खन्ना, अथिया शेट्टी, विजय वर्मा, रोहित सराफ सहित कई नामी सितारे इस पार्टी में नज़र आए।
Q3. पार्टी की थीम और स्टाइल क्या थी?
यह ग्रैंड पार्टी ग्लैमर और फैशन पर आधारित थी, जिसमें सभी सितारों ने स्टाइलिश और एलिगेंट आउटफिट्स पहने।
Q4. मलाइका अरोड़ा और मनुषी छिल्लर का लुक कैसा था?
मलाइका और मनुषी ने रेड आउटफिट्स पहनकर पार्टी में स्टाइल और ग्लैमर का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Q5. इस इवेंट का मुख्य आकर्षण क्या रहा?
सभी बॉलीवुड सितारों के फैशन स्टेटमेंट और रेड कार्पेट लुक्स ने मीडिया और फोटोग्राफर्स का ध्यान खींचा।
Read More
Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी
Priya Sachdev की वजह से हुआ करिश्मा- संजय का रिश्ता खत्म!
Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक तीसरी बार लेंगे तलाक
Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna की हुई सगाई, 2026 में लेंगे सात फेरे
MANY CELEBS ATTEND VALENTINO DIWALI PARTY 2025 | bollywood red carpet 2025 not present in content