/mayapuri/media/media_files/2025/11/11/manish-malhotras-debut-film-as-a-producer-2025-11-11-18-01-59.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) अब फिल्म प्रोडक्शन में कदम रख चुके हैं. उनकी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क़’ (Gustaakh Ishq) का ट्रेलर सोमवार, 10 नवंबर को मुम्बई में शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में विजय वर्मा (Vijay Varma), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और शारीब हाशमी (Sharib Hashmi) मुख्य भूमिकाओं में हैं. (Manish Malhotra debut film Gustakh Ishq trailer)
/mayapuri/media/post_attachments/images/news/full214810-840262.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZjQ4M2IwMjMtNWIzMy00ZmI0LTg1ZjItODFhNTg5ZDZjOGUwXkEyXkFqcGc@._V1_QL75_UY281_CR18,0,500,281_-127303.jpg)
इवेंट में दिखा शानदार नज़ारा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मनीष मल्होत्रा अपने भाई दिनेश मल्होत्रा (Dinesh Malhotra), निर्देशक विभु पुरी (Vibhu Puri), संगीतकार विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ मौजूद थे. इवेंट के दौरान विजय वर्मा और फातिमा सना शेख ने एक खूबसूरत फोटोशूट कराया, जिसमें वे चाय की प्याली और क्लासिक बैकग्राउंड के साथ पोज़ देते नज़र आए — मानो यह फिल्म के किसी दृश्य का हिस्सा हो.
/mayapuri/media/post_attachments/media/G5ZUBtZbsAAlTle-227321.jpg)
आउटफिट्स में दिखा क्लास और एलिगेंस
ट्रेलर लॉन्च के दौरान फातिमा ने सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज़ पेश किया, जबकि विजय ने पारंपरिक भारतीय शेरवानी में आकर्षक लुक दिखाया. दोनों के आउटफिट्स ने एक स्टाइलिश और क्लासिक इम्प्रेशन छोड़ा. (Gustakh Ishq film trailer launch 10 November)
फ़ातिमा ने अपनी भूमिकाओं पर कहा
ट्रेलर लॉन्च में एक पत्रकार ने फ़ातिमा सना शेख की हाल ही में चुनी गई भूमिकाओं की तारीफ की. इस पर अभिनेत्री ने कहा, “मैं खुश हूँ कि मुझे आखिरकार रोमांस करने का मौका मिल रहा है. असली ज़िंदगी में नहीं तो कम से कम फिल्मों में रोमांस करने का अवसर तो मिल ही जाए. मुझे इस फिल्म में खूबसूरत दिखने का मौका मिला. मुझे अच्छा लगा कि मेरे कपड़ों पर ध्यान दिया गया और ऐसा था जैसे ‘हवा आ जाए, बाल ऐसे उड़ने चाहिए, कपड़े ऐसे होने चाहिए’ (हँसते हुए).”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Fatima-Sana-Shaikh-in-Ul-Jalool-Ishq-851112.webp)
प्यार की परिभाषा पर कहा
जब अभिनेत्री से प्यार की बदलती परिभाषा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “पहले लोग अपने प्यार का इज़हार करने से पहले बहुत सोचते थे. फिर वह प्यार भरा खत लिखने में ध्यान देते थे, कौन सा कागज़ इस्तेमाल करना है, फूल या परफ्यूम डालना चाहिए या नहीं. इसलिए, यह एक संवेदनात्मक अनुभव होता था. अब लोग सिर्फ मीम्स और स्माइलीज़ भेजते हैं. इसलिए मुझे धीमे, पैशनेट और गहरे प्यार की चाह है. थोड़ा हँसना, थोड़ा रोना. वैसे टाइप का प्यार मुझे पसंद है!”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/gustaakh-ishq-trailer-vijay-varma-fatima-sana-shaikh-film-promises-tragic-love-story-with-poetry-and-passion-naseeruddin-shah-manish-malhotra-1280x720-873320.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202508/gustaakh-ishq-teaser-manish-malhotra-brings-old-school-romance-with-vijay-fatima-250613541-16x9_0-355702.jpg?VersionId=aeWTzV_L5gp8sCnqji7wj3ihWkESHqHZ&size=690:388)
फातिमा ने नसीरुद्दीन शाह की तारीफ
फातिमा सना शेख ने फिल्म के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करना उनके लिए किसी सीखने वाले अनुभव से कम नहीं था. फातिमा ने बताया कि, “नसीर सर के साथ शूटिंग करना बहुत ही प्रेरणादायक रहा. वे सेट पर हमेशा बहुत शांत, अनुशासित और अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं. उनकी हर एक बात में गहराई होती है — चाहे वो एक्टिंग से जुड़ी सलाह हो या किसी सीन की तैयारी का तरीका. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर कैमरे के सामने ‘कम में ज़्यादा’ करने की कला.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Manish-Malhotras-Gustaakh-Ishq-Trailer-Out-Starring-Naseeruddin-Shah-Vijay-Varma-And-Fatima-Sana-S-650900.webp)
हर चीज़ पर लगा टैग- विजय वर्मा
उनके सह-कलाकार विजय वर्मा ने कहा, “अब हर चीज़ का एक टैग बन गया है. अगर आपका पार्टनर चुप है, तो उसे घोस्टिंग का आरोप लगाया जाता है! अगर किसी ने कुछ कह दिया तो वह टॉक्सिक हो गया. कुछ समझने और स्वीकार करने के बजाय हम तुरंत टैग कर देते हैं और ज़िंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. पहले चुप रहने में मज़ा होता था. इंतज़ार में मज़ा होता था. मिलने में भी मज़ा होता था और न मिलने में भी. यह सब अब खो गया है.” (Gustakh Ishq movie first look and trailer)
विजय वर्मा की शायरी और विशाल भारद्वाज का सुरमय स्पर्श
लॉन्च इवेंट में विजय वर्मा ने फिल्म की एक खूबसूरत शायरी सुनाई — “मेरा लहजा कैकटस सा खुरदुरा, तेरी बातें रात रानी की तरह, ग़म कोई देना है, तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/Vijay-Varma-and-Fatima-Sana-Shaikh-bring-forth-a-world-of-emotions-620-354x199-827191.jpg)
इवेंट का माहौल तब और भी खास बन गया जब संगीतकार विशाल भारद्वाज ने फिल्म का गाना ‘उल-जुलूल’ लाइव गाकर सुनाया.
निर्देशक और निर्माता की बातें
इस दौरान निर्देशक विभु पुरी ने कहा कि उन्हें मनीष मल्होत्रा के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा, और उनके सहयोग से उन्हें एक शानदार टीम मिली. वहीं मनीष मल्होत्रा ने कहा कि, “मेरी मम्मी को फिल्म की पूरी टीम देखकर बहुत खुशी हुई. उन्हें फिल्म की ड्रेसिंग और लुक्स बेहद पसंद आए.” (Gustakh Ishq romantic drama trailer)
upcoming films: आर्यन खान की अगली फिल्म में शाहरुख़ खान लीड रोल निभा सकते हैं?

फिल्म के बारे में
फातिमा सना शेख और विजय वर्मा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क़’ में साथ नजर आएंगे. यह फिल्म फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोड्यूसर डेब्यू की खासियत रखती है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारीब हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और गीत गुलज़ार ने लिखे हैं. इसे विभु पुरी ने डायरेक्ट किया है और दिनेश मल्होत्रा के स्टेज 5 प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह एक प्रेम कहानी है जिसमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ‘गुस्ताख इश्क़’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. Z(Manish Malhotra production debut Gustakh Ishq)
Vishal Jethwa Homebound: भारत की ऑस्कर एंट्री ‘होमबाउंड’ ने न्यूयॉर्क में अपना अभियान शुरू किया
FAQ
प्रश्न 1. ‘गुस्ताख इश्क़’ किसके द्वारा बनाई गई है?
यह फिल्म मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोड्यूसर डेब्यू के रूप में बनाई गई है।
प्रश्न 2. फिल्म का ट्रेलर कब लॉन्च हुआ?
‘गुस्ताख इश्क़’ का ट्रेलर 10 नवंबर 2025 को शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया।
प्रश्न 3. फिल्म का जॉनर क्या है?
फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है।
प्रश्न 4. मनीष मल्होत्रा की भूमिका फिल्म में क्या है?
मनीष मल्होत्रा इस फिल्म में निर्माता (प्रोड्यूसर) के रूप में अपने बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
प्रश्न 5. ट्रेलर दर्शकों को क्यों आकर्षित कर रहा है?
ट्रेलर अपनी रोमांटिक कहानी, शानदार विजुअल्स और मनीष मल्होत्रा की प्रोडक्शन क्वालिटी के कारण दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में काफी सराहना पा रहा है।
about Manish Malhotra | Bollywood Celebs Arrive At Manish Malhotra House Party | Bollywood Celebs arrive at Manish Malhotra Birthday Party | Gustaakh Ishq Trailer | Gustaakh Ishq Trailer Launch | Bollywood Film | Romantic Drama ! not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)