Advertisment

Inspector Zende की Special Screening में Manoj Bajpayee ने की शिरकत

हाल ही में मुंबई में फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ की नई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्‍म 'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Many Celebs Attend Special Screening Of Inspector Zende

Inspector Zende special screening event

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Many Celebs Attend Special Screening Of Inspector Zende: हाल ही में मुंबई में फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और जिम सर्भ (Jim Sarbh) की नई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्‍म 'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' (Inspector Zende) की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें फिल्म से जुड़े कलाकार और मनोरंजन जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। आइए जाने इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा कौन कौन रहा (Celebrities at Inspector Zende screening). 

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)

Bollywood celebs attend Inspector Zende: फिल्‍म 'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' (Inspector Zende) की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) सफेद आउटफिट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने साथी कलाकारों के साथ फोटो क्लिक करवाई.

भालचंद्र कदम (Bhalchandra Kadam)

Inspector Zende film premiere screening: 'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' (Inspector Zende) की स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेता भालचंद्र कदम भी शामिल हुए.

मिस्ट्री-थ्रिलर ‘फिल्‍म 'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' (Inspector Zende) में मनोज बाजपेयी  और जिम सर्भ के अलावा सचिन खेडेकर, भालचंद्र कदम, हरीश दुधाड़े, ओंकार राउत, भरत सावले, नितिन भजन, गिरिजा ओक और वैभव मंगले जैसे दिग्‍गजों की फौज है (Stars spotted at Inspector Zende screening).

आपको बता दें कि चिन्मय डी. मंडलेकर (Chinmay Mandlekar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज की जाएगी. वहीं इसे जय शेवक्रमणी और ओम राउत द्वारा निर्मित किया गया है (Stars spotted at Inspector Zende screening).

FAQ About Inspector Zende screening

Inspector Zende की स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन-कौन से सेलिब्रिटी शामिल हुए? (Which celebrities attended the special screening of Inspector Zende?)

स्क्रीनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स, डायरेक्टर्स और टीवी सेलिब्रिटी शामिल हुए और फिल्म को लेकर पॉज़िटिव रिएक्शन दिया.

Inspector Zende फिल्म किस जॉनर की है? (Which genre of the film Inspector Zende?)

Inspector Zende एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जो इमोशंस, सस्पेंस और दमदार इन्वेस्टिगेशन स्टोरीलाइन पर आधारित है.

सेलिब्रिटीज ने फिल्म को लेकर क्या कहा? (What did the celebrities say about the film?)

कई स्टार्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट, एक्टिंग और स्टोरीटेलिंग की तारीफ की और इसे ऑडियंस के लिए मस्ट-वॉच बताया.

Inspector Zende की खासियत क्या है? (What is the specialty of Inspector Zende?)

फिल्म की दमदार स्क्रिप्ट, रियलिस्टिक पुलिस किरदार और रोमांचक ट्विस्ट इसे दर्शकों के लिए आकर्षक बनाते हैं.

Inspector Zende कब रिलीज़ होगी? (When will Inspector Zende be released?)

स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी.

Read More

Dharmendra sad after daughter separation: भरत तख्तानी संग ईशा देओल के तलाक से बेहद दुखी थे धर्मेंद्र, चाहते थे बेटी दे रिश्ते को एक और मौका

Anupam Kher Seeks Blessings At Lalbaugcha Raja: अनुपम खेर ने किए लालबाग के राजा के दर्शन, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

Punjab Flood: Diljit Dosanjh ने पंजाब के 20 गांवों को लिया गोद, बाढ़ पीड़ितों के लिए इन स्टार्स ने बढ़ाया मदद का हाथ

Janhvi to lead Sridevi Chaalbaaz remake: श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' का बन रहा रीमेक, जाह्नवी कपूर निभाएंगी मां की ऐतिहासिक दोहरी भूमिका

Tags : CELEBS AT SCREENING OF FILM INSPECTOR ZENDE | Inspector Zende Release on 5 September | Inspector Zende trailer Out | Manoj Bajpayee on Inspector Zende | SCREENING OF FILM INSPECTOR ZENDE

Advertisment
Latest Stories