Advertisment

DESPATCH की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखे कई सितारे

मंगलवार, 3 दिसंबर को मनोज बाजपेयी की चर्चित फिल्म ‘डिस्पैच’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. इस स्क्रीनिंग में ‘डिस्पैच’ की कास्ट और क्रू मेम्बर मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल...

New Update
DESPATCH की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखे कई सितारे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंगलवार, 3 दिसंबर को मनोज बाजपेयी की चर्चित फिल्म ‘डिस्पैच’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. इस स्क्रीनिंग में ‘डिस्पैच’ की कास्ट और क्रू मेम्बर मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल, रितुपर्णा सेन के साथ-साथ निर्देशक कानू बेहल और ज़ी5 इंडिया के CBO मनीष कलरा नज़र आए. 

मनोज बाजयेपी

ज

इस दौरान मनोज बाजयेपी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक पैंट और ब्लैक टीशर्ट में नज़र आए. इसके साथ ही उन्होंने वाइट डिजानर वाली शर्ट भी पहनी थी. 

शहाना गोस्वामी

क

इस मौके पर एक्ट्रेस शहाना ने डार्क ब्लू कलर की एक ड्रेस पहनी थी. उनका लुक बेहद सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश था. इस ड्रेस में उनके टमी पर एक कट भी था. उन्होंने ज्वेलरी के तौर पर कानों में सिर्फ इयररिंग पहने थे.

गुलशन देवैया

फग

इस मौके पर 8 AM फेम एक्ट्रेर गुलशन देवैया भी नज़र आए. उन्होंने ब्लू जींस, ग्रे -टी शर्ट और ब्लैक शर्ट पहनी थी. 

प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता

ज

ल

‘डिस्पैच’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर अपने बॉयफ्रेंड अंकित गुप्ता के साथ पहुँची. इस मौके पर प्रियंका ने एक कोट-सेट पहना था. वहीँ अंकित ने कैजुअल लुक लिया हुआ था. 

आहना कुमरा

क

इस दौरान ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की एक्ट्रेस आहना कुमरा भी देखी गई. उन्होंने एक डिजाइनर आउटफिट पहना था. 

अविनाश तिवारी

ल

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अविनाश तिवारी ग्रीन शर्ट में नज़र आए. अपने सिंपल लुक में भी वह बेहद अच्छे लग रहे थे. 

मोहित रैना

ज

‘देवों के देव’ टीवी शो और ‘उरी’ जैसी फिल्म करने वाले एक्टर मोहित रैना भी ‘डिस्पैच’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान वह कैजुअल लुक में दिखे. 

ज

कल

ज

क

इसके अलावा सिनेमा जगत के कई और सितारों जैसे शारीब हाशमी, सनी सिंह, सुधीर मिश्रा, सौरभ शुक्ला, गजराज राव और परेश पाहुजाने ने ‘डिस्पैच’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. यह फिल्‍म 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्‍ट्रीम होगी.

;

ल

क

ल

आपको बता दें कि मनोज बाजयेपी द्वारा अभिनीत इस थ्रिलर फिल्म का प्रीमियर बीते दिनों गोवा में आयोजित ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ (IFFI) में किया गया था. साथ ही इस फिल्म को ‘जागरण फिल्म फेस्टिवल 2024’ में भी दिखाया गया था. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

अपने करियर की मुश्किलों को याद कर इमोशनल हुए Bobby Deol

Dilip Kumar की 102वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Saira Banu

आर्यन और अबराम के साथ काम करने पर Shah Rukh Khan पर दी प्रतिक्रिया

सुनील पाल के बाद एक्टर Mushtaq Khan भी हुए किडनैप

Advertisment
Latest Stories