Advertisment

इस फिल्म में मनोज लेते थे स्लीपिंग पिल्स,पत्नी को सताने लगा था डर

एंटरटेनमेंट:राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी को इंडस्ट्री मे दिग्गज अभिनेता की लिस्ट में शामिल किया जाता है  'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सत्या', 'अलीगढ़', 'द फैमिली मैन' जैसी दमदार फिल्मों के लिए वह मुख्य रूप से जाने जाते हैं,

New Update
gali guliyaan.png
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट:राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी को इंडस्ट्री मे दिग्गज अभिनेता की लिस्ट में शामिल किया जाता है  'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सत्या', 'अलीगढ़', 'द फैमिली मैन' जैसी दमदार फिल्मों के लिए वह मुख्य रूप से जाने जाते हैं, ने साझा किया कि किस तरह फिल्म गली गुलियाँ की शूटिंग के दौरान मेन्टल इलनेस से गुज़ारना पड़ा था 

गोलियों का लेना पड़ा था सहारा

Gali Guleiyan OTT Release Manoj Bajpayee Says it was like a long Fight Here  is Why- 'गली गुलियां' को ओटीटी पर रिलीज होने में 4 साल क्‍यों लगे? मनोज  बाजपेयी बोले- ये लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म गली गुलियाँ की शूटिंग के दौरानमनोज का मानसिक स्वास्थ्य ख़राब हो गया था. फिल्मांकन के दौरान एक समय वह नर्वस ब्रेकडाउन के कगार पर थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, उन्होंने बताया कि कैसे भारी तनाव से निपटने के लिए उन्हें भारी नींद की गोलियों का सहारा लेना पड़ा उन्होंने कहा, ''मैं इसमें इतना गहराई तक चला गया कि मुझे अपने दिमाग में एक सीटी की आवाज सुनाई दे रही थी. शूटिंग के 26वें दिन मैंने अपने डायरेक्टर से कहा, 'मेरी मदद करो,' मैं परेशानी में हूं डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये नर्वस ब्रेकडाउन के लक्षण हैं. उसने मुझे नींद की गोलियाँ दीं और मैं सीधा सो गया मैं दो दिनों तक सोया”

Manoj Bajpayee Starrer Gali Guleiyan Movie Review- 'गली गुलियां' मूवी  रिव्‍यू: एक बार फिर आपको झकझोर देंगे मनोज वाजपेयी

अपने रोल के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया  “यह भूमिका निभाना सबसे कठिन था. यह एक ऐसी भूमिका थी जिसने मुझे मानसिक रूप से तोड़ दिया” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि मैं अपना दिमाग खो दूंगा लेकिन मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था. यह वह रास्ता था जो उस भूमिका को निभाने के लिए आवश्यक था. गली गुलियाँ में मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका थी”

पत्नी ने सावधान रहने की दी चेतावनी 

मानसिक संतुलन खोने वाला था', फिल्म गली गुलियां को लेकर क्यों बोले मनोज  बाजपेयी? - Manoj Bajpayee says He Was On The Verge Of Losing Mental  Stability During Gali Guleiyan shoot tmovp -

एक ऐसे किरदार को निभाने के लिए जो अपने दिमाग से अलग-थलग है और वास्तविकता पर उसकी पकड़ खत्म हो गई है, मनोज को भी खुद को मानसिक रूप से दुनिया से अलग करना पड़ा, एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि  किस तरह  रोल की तैयारी के दौरान उन्होंने खुद से अपने किरदार के अनुरूप बातें करना शुरू कर दिया था. “एक दिन, मैं अपने कमरे से रसोई की ओर जा रहा था और मेरी पत्नी मेरे पास आ गई. उसने पूछा, 'तुमने क्या कहा?' मैंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, 'बॉस आप आजकल अपने आप से काफी बातें कर रहे हैं. बस सावधान रहें'' 

परिवार को भूलना पड़ता 

Movie Review Manoj Bajpayee Starrer Gali Guliyan Film Review -  Entertainment News: Amar Ujala - Film Review:'गली गुलियां' की जटिलता और मनोज  वाजपेयी की सरल बातें, रोमांच बढ़ाएंगी

मनोज ने बताया , “इसका मतलब था कि मुझे भूलना होगा कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां हैं. मैंने खुद से वैसे ही बात करना शुरू कर दिया जैसे किरदार को करते हुए दिखाया गया था. इस भूमिका के लिए मेरी तैयारी ऐसी थी कि मेरी पत्नी चिंतित हो गई."

Manoj Bajpayee, Manoj Bajpayee birthday, Manoj Bajpayee films, Manoj Bajpayee top performances, Gali Guleiyan, Gali Guleiyan film

Read More:

फिल्म कयामत से क़यामत तक पर आमिर खान ने कही ये बात

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे हेमा मालिनी बने पॉलिटिशियन?

आयुष्मान खुराना ने खोली बॉलीवुड की पोल, बताया "पूरा बॉलीवुड..."

रोडीज़ जीतने के बाद आयुष्मान खुराना ने किया था ताहिरा से ब्रेकअप?

Advertisment
Latest Stories