/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/zanPlwLVUAD8lE1BlF0B.jpg)
दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक ‘मिस वर्ल्ड 2025’ (Miss World 2025) का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है, और वो भी ऐतिहासिक शहर हैदराबाद (Hyderabad) में. इससे पहले 2024 में यह प्रतियोगिता मुंबई (Mumbai) में आयोजित की गई थी, जबकि पहली बार भारत में यह आयोजन बेंगलुरु (Bengaluru) में हुआ था.
हर साल इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं का चयन किया जाता है, जहां उन्हें फैशन सेंस, स्टाइल, सेंस ऑफ ह्यूमर और सामाजिक दृष्टिकोण जैसे पहलुओं पर परखा जाता है.
72वें संस्करण की भव्य शुरुआत
/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/HjFqma33Fg3b1GVJgYxU.webp)
मिस वर्ल्ड 2025 के 72वें संस्करण की शुरुआत शनिवार, 10 मई को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम (Gachibowli Stadium) में हुई, जहाँ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) और प्रतियोगियों के साथ मिस वर्ल्ड संगठन की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूलिया मोर्ले (Julia Morley) और मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा (Krystyna Pyszkova) भी उपस्थित थी.
पाकिस्तान लिस्ट में शामिल नहीं
/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/LtVBZDFZaKqyUxvBkFqm.jpg)
‘मिस वर्ल्ड 2025’ में भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित 110 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. लेकिन ख़ास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान की कोई प्रतिभागी शामिल नहीं है, इसका कारण भारत-पाक विवाद नहीं, बल्कि इस्लामिक देश का विरोध है. इससे पहले साल 2023 में एरिका राबिन (Erica Robin) ने पाकिस्तान की तरफ से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया था. उस समय बहुत बवाल मचा था. उस वक्त जितने भी इस्लामिक देश थे उन्होंने इसका विरोध किया था. कई लोगों ने तो इसे बेहद शर्मनाक भी बताया था. इसलिए इस साल पाकिस्तान इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
नंदिनी गुप्ता ने बढ़ाया भारत का मान
/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/ZQ5VDu733MzPFetvN4r1.jpg)
इस बार भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) इस मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. कोटा, राजस्थान की रहने वाली नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीतकर इस मुकाम तक का सफर तय किया है. उन्होंने प्रतियोगिता के पहले ही दिन नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया. उनकी पोशाक भारत की स्वर्णिम संस्कृति और गौरवशाली विरासत को दर्शा रही थी, जिसने उन्हें सबसे अलग और प्रभावशाली बना दिया.
सोनू सूद बनेंगे जज
/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/8Mu0eWraxFRYKWqrovZm.webp)
इस बार की प्रतियोगिता में एक और बड़ी बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद (Sonu Sood) भी मिस वर्ल्ड 2025 को जज करने जा रहे हैं. उनकी मौजूदगी इस आयोजन को और भी खास बना रही है.
आपको बता दें कि 31 मई को ग्रैंड फिनाले में मिस वर्ल्ड 2025 के विजेता की घोषणा की जाएगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)