/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/motu-patlu-to-become-children-tax-teachers-a-new-initiative-by-cbse-and-income-tax-department-2025-11-03-17-34-46.webp)
अब बच्चे भी टैक्स की बातें सीखेंगे, वो भी अपने पसंदीदा किरदार मोटू-पतलू के साथ! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आयकर विभाग (Income Tax Department) के साथ मिलकर एक रचनात्मक और मनोरंजक पहल की है, जिसका उद्देश्य देश के स्कूली बच्चों को कर प्रणाली (Tax System) की बुनियादी समझ देना है. इस पहल के तहत लोकप्रिय बाल पत्रिका ‘लोटपोट’ के हरदिल अजीज कार्टून किरदार मोटू-पतलू पर आधारित आठ कॉमिक पुस्तकों की श्रृंखला लॉन्च की गई है, जो बच्चों को मनोरंजन के माध्यम से टैक्स का महत्व सिखाएगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/motu-patlu-india-daily-1649841351-2025-11-03-18-27-12.webp)
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत नई पहल
‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयकर विभाग के जनसंपर्क, प्रकाशन और प्रचार निदेशालय द्वारा यह कॉमिक श्रृंखला तैयार की गई है. इन पुस्तकों को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और गुजराती सहित कई भारतीय भाषाओं में प्रकाशित किया गया है ताकि देशभर के छात्र इसका लाभ उठा सकें.
@Incometaxindia comes up with an interesting comic series - using the popular comic characters Motu Patlu - to present how income tax collected is being used for the benefit of the citizens#AmritMahotsav#AzadiKaAmritMahotsav
— PIB in Rajasthan (@PIBJaipur) September 9, 2022
👉https://t.co/cOVL0aEBZEpic.twitter.com/1NvcdneQla
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/azadi-2025-11-03-17-53-13.jpg)
आठ भागों में टैक्स ज्ञान
इस श्रृंखला में आठ कॉमिक पुस्तकें शामिल हैं — मोटू-पतलू और कहानी इनकम टैक्स की, मोटू-पतलू और टैक्स परी, और मोटू-पतलू और कहानी पैन कार्ड की, मोटू-पतलू और कायदे का फायदा, मोटू-पतलू और ऑनलाइन जिंदगी, मोटू-पतलू और हमारा भारत महान, मोटू-पतलू और डर के आगे जीत है और मोटू-पतलू और हम साथ-साथ हैं.
इनकी ख़ास बात यह है कि हर कहानी में मोटू-पतलू अपने मज़ेदार और हास्यपूर्ण अंदाज़ में यह संदेश देते हैं कि देश के विकास — सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं में टैक्स का कितना अहम योगदान है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/motu-patlu-to-become-children-tax-teachers-a-new-initiative-by-cbse-and-income-tax-department-1-2025-11-03-17-49-55.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/motu-patlu-to-become-children-tax-teachers-a-new-initiative-by-cbse-and-income-tax-department-2-2025-11-03-17-50-13.jpg)
खेल और पहेलियों के साथ सीख
हर कॉमिक के अंत में बच्चों के लिए छोटे-छोटे क्विक गेम्स और पज़ल्स, जैसे भूल-भुलैया, भी जोड़े गए हैं ताकि सीखने की प्रक्रिया मनोरंजक बन सके.
स्कूलों में शामिल होगी यह पहल
CBSE ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इन कॉमिक्स को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ साझा करें. स्कूल चाहें तो इन कहानियों के कंटेंट को कक्षा गतिविधियों या जागरूकता कार्यक्रमों में भी शामिल कर सकते हैं, ताकि बच्चों में टैक्स अनुपालन, नागरिकता की समझ और जिम्मेदारी की भावना बचपन से ही विकसित हो सके.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/2ff78ca7-eccb-4a28-b056-f4df52fa2e7d-2025-11-03-18-15-34.webp)
डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर ने कहा
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर - रीटा गोयल (Reeta Goyal) ने कहा, “सीबीएसई ने आयकर विभाग के सहयोग से स्कूली छात्रों को इनकम टैक्स का महत्व समझाने और इसके प्रति जागरूक करने की दिशा में सराहनीय पहल की है. इसके तहत बच्चों का लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू पर आधारित पुस्तकों की नई शृंखला शुरू की गई है. इसका उद्देश्य छात्रों को रचनात्मक और मनोरंजक तरीके से टैक्स का ज्ञान प्रदान करना है. इसके लिए जनसंपर्क निदेशालय और आयकर निदेशालय की संयुक्त पहल पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कॉमिक पुस्तकों का एक सेट विभिन्न भारतीय भाषाओं में प्रकाशित किया गया है. इन पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को सरल और आकर्षक भाषा में आयकर से जुड़ी बुनियादी जानकारियां दी गई हैं.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/tweet_income_tax-2025-11-03-18-26-31.jpg)
सीबीएसई और आयकर विभाग की यह पहल न केवल बच्चों में वित्तीय जागरूकता लाने का प्रयास है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और समझदार नागरिक बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. हास्य और शिक्षा के मेल से तैयार की गई यह कॉमिक श्रृंखला आने वाले समय में बच्चों के लिए “सीखने का सबसे मज़ेदार तरीका” साबित हो सकती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/motu-patlu-and-rbi-2025-11-03-18-21-08.jpg)
इससे पहले मोटू-पतलू ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के साथ भी सहयोग किया था, जहाँ उन्होंने लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया था.
मोटू-पतलू की लोकप्रियता
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/mt-2025-11-03-18-22-28.jpg)
आपको बता दें कि ‘लोटपोट’ कॉमिक्स से जन्मे मोटू-पतलू आज भारत के सबसे पसंदीदा कार्टून किरदार हैं. इनकी लोकप्रियता इतनी है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग इन्हें पसंद करते हैं. इनका थीम सॉन्ग “मोटू और पतलू की जोड़ी ना देला ना दामड़ी ना कौड़ी” मशहूर गीतकार गुलज़ार ने लिखा है और इसे गायक सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने गाया है. इनकी लोकप्रियता के चलते इन्हें मैडम तुसाद म्यूज़ियम (Madame Tussauds Museum) में भी विशेष स्थान मिला है. यह जोड़ी Nick किड्स चैनल पर रोज़ाना प्रसारित होती है और उनकी फिल्म ‘पेड़ बचाओ’ को बड़े पर्दे पर भी खूब सराहा गया था. हाल ही में इन्होंने जापान के लोकप्रिय कार्टून ‘शिनचैन’ के साथ भी साझेदारी की है.
इसके अलावा ‘लोटपोट’ ने दिल्ली टूरिज़्म के साथ मिलकर ‘दिल्ली के दिल में मोटू-पतलू’ नाम की एक खास कॉमिक भी शुरू की है. इस मज़ेदार कॉमिक में मोटू और पतलू बच्चों को कराते हैं दिल्ली की रोमांचक सैर — जहाँ वे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों की दिलचस्प कहानियाँ सुनते हैं, स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मज़ा लेते हैं, और दिल्ली की रंग-बिरंगी संस्कृति को हंसी-मज़ाक के अंदाज़ में खोजते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की प्रशंसा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/motu-patlu-man-ki-baat-2025-11-03-18-29-05.jpg)
भारत के बच्चों के दिलों पर राज करने वाले मोटू-पतलू की लोकप्रियता इतनी जबरदस्त है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. उन्होंने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में मोटू-पतलू का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत एनिमेशन की दुनिया में नई क्रांति लाने वाला देश है और मोटू-पतलू जैसे पात्र इसका प्रेरणादायक उदाहरण हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि सीबीएसई और आयकर विभाग की यह अनोखी पहल शिक्षा और मनोरंजन का बेहतरीन संगम है, जो न केवल बच्चों को टैक्स की बुनियादी जानकारी देगी, बल्कि उन्हें देश के विकास में अपनी भूमिका समझने वाला जिम्मेदार नागरिक भी बनाएगी.
| विशेष- इन पुस्तकों को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और गुजराती सहित कई भारतीय भाषाओं में प्रकाशित किया गया है |
Find the comic series download link here.
Tags : motu patlu | MOTU PATLU | motu patlu cartoon | motu patlu cartoon in hindi | motu patlu cartoon in hindi movie | motu patlu cartoon new episode | Motu Patlu Full Episode | motu patlu jokes | motu patlu ki jodi | Income Tax | income tax raid | Income Tax department | entertainment tax | Tax Free | tax department | Lotpot | Lotpot animation series | Lotpot animation series for Kids | lotpot comic | Lotpot Comics | lotpot india
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)